Nojoto: Largest Storytelling Platform
mukeshmeet9949
  • 127Stories
  • 147Followers
  • 1.7KLove
    3.0KViews

Mukesh Meet

  • Popular
  • Latest
  • Video
5e815e894addfc34a0dd10f2680bad17

Mukesh Meet

हमें आता बहुत कुछ है मगर चालाकियां नहीं आती,
तुम्हारी गूढ़ बातों की हमें बारीकियां नहीं आती।
हमारा बोलना ज्यादा तुम्हें अच्छा नहीं लगता,
तो सच मानो तुम्हारी चुप्पियां हमको नहीं भाती।।

©Mukesh Meet
  #न#चालाकियां#न#बारीकियां
5e815e894addfc34a0dd10f2680bad17

Mukesh Meet

तुम  हमारे  बनो , हम  तुम्हारे बने,
इस  तरह  दूसरों  के   सहारे  बनें।
रूठकर मान जाना चलो सीख लें,
मीत कब तक रहोगे यूं ही अनमने।।

©Mukesh Meet #आओ#मिलकर#साथ#चलें
5e815e894addfc34a0dd10f2680bad17

Mukesh Meet

उखाड़ में, पछाड़ में रही,
 जिन्दगी  जुगाड़  में रही।
मुश्किलों को कोसते रहे,
हर खुशी बिगाड़ में रही।।

©Mukesh Meet
  #जिंदगी#का#सफरनामा
5e815e894addfc34a0dd10f2680bad17

Mukesh Meet

हम तो निकले थे लेकर नई ख्वाहिशें,
किन्तु  होने   लगी  नफरती  बारिशें।
हमने  सोचा  मुलाकात  रंग  लायेगी,
उनके दिल में हैं अब भी बही रंजिशें।।

©Mukesh Meet
5e815e894addfc34a0dd10f2680bad17

Mukesh Meet

दर्द दुनिया के सहे इक तेरी खुशी के लिए,
जैसे जलता है दिया घर की रोशनी के लिए।

©Mukesh Meet
  #उजाला#जरूरी
5e815e894addfc34a0dd10f2680bad17

Mukesh Meet

मान पाने के लिए सम्मान तो करना पड़ेगा,
शिखर छूने के लिए श्रमदान तो करना पड़ेगा।
सोच लो मीरा बनोगे या कि शंकर इस धरा पर,
किन्तु तय है आपको विषपान तो करना पड़ेगा।।

©Mukesh Meet
  #विषपान#तो#करना#पड़ेगा
5e815e894addfc34a0dd10f2680bad17

Mukesh Meet

तुम करो,हम करें,दीप बन तम हरें।
जो बढ़ी दूरियां उनको भी कम करें।
हार भी, जीत  भी  होती  है खेल में,
हरी बाजी पै  ये आँख ना नम करें।।

©Mukesh Meet
  #IndvsAusLiveMatch
5e815e894addfc34a0dd10f2680bad17

Mukesh Meet

और नहीं  कुछ खास  लिए बैठे हैं,
एक  छोटी  - सी आस लिए बैठे हैं।
पतझड़ में भी अनगिन उम्मीदों का,
एक  नया  मधुमास  लिए  बैठे  हैं।।

©Mukesh Meet
  #मिलने#की#अब#भी#आस
5e815e894addfc34a0dd10f2680bad17

Mukesh Meet

है  बगीचे -सा  जीवन  समूल।
कुछ कांटे हैं और कुछ फूल।।
साथ  दुःख - सुख रहते सदा,
ये  न  सच्चाई  जाना रे भूल।।

©Mukesh Meet
  #जीवन#एक#बगीचा
5e815e894addfc34a0dd10f2680bad17

Mukesh Meet

कैसे  भला  सभी  कुछ  सह  लें,
और   सुनो   कैसे   चुप   रह  लें।
जब  भी  मिलो किया  करता मन,
कुछ तुम कह लो,कुछ हम कह लें।।

©Mukesh Meet
  #मिलना#फिर#कुछ#कहना
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile