हिंदुस्तान में हिज़ाब को मजहब के नाम पर स्वावलंबन से अधिक महत्व देने वाली महिलाओं को ईरान में हुई घटना से सबक लेना चाहिए कि आपके समर्थन में खड़े पुरुष भी उसी मानसिकता के हैं जो कल आपके हिज़ाब का विरोध करने पर 'महासा अमीनी' के साथ हुए सलूक का समर्थन करेंगे ना कि आपका । तब भी हवाला अल्लाह का दिया जायेगा..... इनकी ईरान की महिलाओं के मसले पर चुप्पी और नुपुर की प्रतिक्रियात्मक टिप्पणी पर भेड़चाल वाली एकता इसकी द्योतक है ।
अल्लाह की कुरान की आड़ में जो मुल्ला की कुरान आपके जेहन में भरी जा रही है उसमें #Woman#Freedom#समाज#इंसानियत#आजादी#समानता#हिजाब#स्वतंत्रता
abhishek manoguru
गम गुमराह दर्द मुस्कुराहट शायरी विचार Poetry इश्क ज़िंदगी
abhishek manoguru
चहारदीवारी को बिना लांघे , किताबों से दूरी बनाकर , खुद को एक दायरे में समेटकर , गुण और विचारों से मेल खाते चंद लोगों से मिलकर , कुछ नया सीखने-जानने के अनुभव की लालसा खत्म कर , एक निश्चित दिनचर्या में स्वयं को पिरोकर , पूर्वाग्रह से ग्रसित होकर रूढ़ियों में बांधकर भी यदि आप खुद को सूक्ष्म मुद्दों पर बहस के योग्य समझते हैं , देश दुनिया वेद पुराण धर्म धार्मिक-ग्रन्थों पर शास्त्रार्थ , तर्क-कुतर्क भी कर लेते हैं और आपको सर्वज्ञता का अनुभव हो रहा है तो ,
निश्चित ही कलयुग में ईश्वर ने अवतार ले लिया है #God#story#Thoughts#Reality#spiritual#Knowledge#kahani#gyan#IndiaFightsCorona