Nojoto: Largest Storytelling Platform
jaydubey0584
  • 41Stories
  • 71Followers
  • 295Love
    0Views

Jay Dubey

दास्तां ए दिल

  • Popular
  • Latest
  • Video
5e46b3970f2ebb37578962a90000e83a

Jay Dubey

वो वक़्त अलग था जब हम अच्छे दोस्त हुआ करते थे, 
 ना ही अब वो पहले जैसा वक़्त है और ना ही अब वो पहले जैसी दोस्ती.
.😢😭💔. #Dosti
5e46b3970f2ebb37578962a90000e83a

Jay Dubey

हवा ने उनकी ज़ुल्फ़ों को कुछ यूँ छुआ, कि उनका नागिन के जैसे लहराते हुए मेरे महबूब के चेहरे पर आना हुआ. 
उन जुल्फों के पीछे से जब मेरे महबूब ने अपनी नज़रों को झुकाया
खुदा कसम उनकी इस अदा ने हमारे दिल के हर एक तार को गिटार के जैसे झन झनाया. #zulf
5e46b3970f2ebb37578962a90000e83a

Jay Dubey

फुर्सत जो मिले तो मुझे पढ़ना जरूर मेरी बातों को, मेरे वादों को, मेरे इरादों को और मुझको झूठा समझा तुमने . 
एक रिश्ते को पहले जैसे बनाने की सिद्दत को तुम्हें हासिल करने का ज़रिया माना तुमने.

यकीं नहीं था तुम्हें मुझपर पर फिर भी सबसे ज्यादा यकीन करता था तुम पर .
सच में चाहता था तुझको या सिर्फ पागलपन था ये मुझमें इस बात को सोचना जरूर.

कभी फुर्सत जो मिले इन महफ़िलों से तो मुझे पढ़ना जरूर.। #Mujhe_padhna_jarur
5e46b3970f2ebb37578962a90000e83a

Jay Dubey

उनसे बात ना होने पर अपने इस दिल को तड़पते देखा. 
उनके दूर जाने पर खुदको बच्चों के जैसे मचलते देखा. 
उनकी याद आने पर आज फिर नींद को आँखों से बिछड़ते देखा.। #Nind_ko_ankhon_se
5e46b3970f2ebb37578962a90000e83a

Jay Dubey

अभी भी उसका नाम मेरी चैट लिस्ट में बिल्कुल उसी तरह से सबसे पहले आता है जैसा कि पहले आता था, 

बस फर्क सिर्फ इतना सा है कि पहले उससे बातें होती थी तब पहले आता था
और अब...........(खाली) मैसेज होते हैं जिसके कारण पहले आता है।

5e46b3970f2ebb37578962a90000e83a

Jay Dubey

दिल तो बहुत करता है कि उनसे पहले जैसी बातें करें। 
लेकिन उनकी बेरुखी से ही हम अपने दिल को बहला लेते हैं , 
बस और फिर शांत रहकर उनकी यादों के सहारे जीते हैं।
5e46b3970f2ebb37578962a90000e83a

Jay Dubey

#Pehlealfaaz Koi wjh ho ya na ho
tb bhi mai Has leta hu

 Milte h jo gum is jmane se
Hasi me unko bna leta hu 

Hota h jb bhi drd mujhe
Hasi me unko chupa leta hu

Aate h jb bhi anshu in ankho me
Hontho ki hasi me unko bdl leta hu

Roj Dukhi hota hu  jindgi se
Lekin mai fir bhi roj hskr ise gujar deta hu

Tanha rahta hu bhri mhfil me 
Mgr hasi se juda nhi h hota hu

Thk chuka hu is banavti hasi se 
Pr fir bhi hsna nhi chodta hu

Apne jkhmo ka ahsas bhi nhi hone deta kisi ko
Kyunki hmesa mai hasta hi rahta hu

Lakh kosis krti h jindgi gmo me mujhe dubane ki
Lekin apni hsi me un gmo ko hi duba deta hu

Jb jb dil p lgti h bat koi
Tb tb thoda jyada has leta hu

Chahe koi wjh mile ya na mile 
Pr fir bhi thoda has leta hu.
5e46b3970f2ebb37578962a90000e83a

Jay Dubey

जितना खुशियों से रिश्ता जोड़ना चाहा. 
 उतना ही ग़मों से नाता गहरा किया । 

जिसके जितना भी करीब जाना चाहा. 
 उससे उतनी ही दूर होता गया । 

जिसको जितना भी अपना बनाना चाहा. 
उसको उतना ही पराया बना लिया । 

जिस बात को जितना भी भुलाना चाहा. 
उस बात को उतना ही याद किया । 

जितना किसी को हँसाना चाहा.
उसको उतना ही रुला दिया । 

जितना भी किसी की नज़रों में उठना चाहा .
उतना ही खुद को गिरा लिया । 

जब जब खुशियों से रिश्ता जोड़ना चाहा .
तब तब ग़मों से नाता गहरा हुआ ।। दास्तां ए इश्क़

दास्तां ए इश्क़ #कविता

5e46b3970f2ebb37578962a90000e83a

Jay Dubey

मैं चाह कर भी अपनी दास्तां ए इश्क़ किसी से बय़ा नहीं कर सकता, 
क्यूँकि मेरा ख़ुदा मुझे, उसका नाम दुनिया को बता कर उसे रुस्वा करने की इजाजत नहीं देता.
5e46b3970f2ebb37578962a90000e83a

Jay Dubey

एक दिन  जिंदगी ने मेरे साथ कुछ ऎसा खेल खेला था. 
जिससे झूठ बोलता नहीं था
और सच बोल नहीं सकता था उसी को सच सुनाया था. 
तब एक सबसे अच्छा रिश्ता दोस्ती का मेरे हाथ से रेत के जैसे निकला था ।
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile