Nojoto: Largest Storytelling Platform
shubh1230887220975
  • 38Stories
  • 69Followers
  • 317Love
    3.1KViews

#@Shubh

Khuch tho h jo Hua nhi h..... Khuch tho h jo Bya nhi h.... #AnjaniBaate....

  • Popular
  • Latest
  • Video
5cc5ab5442f46a4524cfdd3fc4d22919

#@Shubh

तरसती निगाहें गुजरा जमाना,
मुश्किल है मुख से कुछ कह पाना I
हाथ में अन्न माथे की शिकन,
जीवन का कैसा ये रंग ?
का‌पता तन और उदर की अग्न,
है इसलिए इतना विरक्त सा मन ।
कुछ करने का मन पर शरीर अंपग,
शायद इसीलिए इतनी आंखें हैं नम । #AnjaniBaate...
5cc5ab5442f46a4524cfdd3fc4d22919

#@Shubh

Dear Sher Near Far Dosto,
 calendar knows that this day is nominated to YOU but YOU don't know that all days create a best Memories Because of
 YOU. #Dosti #AnjaniBaate...
5cc5ab5442f46a4524cfdd3fc4d22919

#@Shubh

बातें थी अन्जानी, हमने ना पहचानी,
अपने ही हाथों से लिख दी एक कहानी |
ना कोई था राजा, ना  कोई थी रानी,
पल-पल के पैमानो ने रच दी अजब  कहानी |
ना किसी की जीत हुई, ना किसी की हार,
जिसको मिलना था मिले, बिछ्डे तो प्रेम अपार | #AnjaniBaate...
5cc5ab5442f46a4524cfdd3fc4d22919

#@Shubh

मेरी प्यारी ज़िन्दगी, सपनो को तुम भूल ना जाना,
अपनो से तुम यू मिल जाना
जाकर दिल की गहराई में, 
मन में एक एहसास जगाना
बीते वक्त के साथ ना चलना,
चाहे मिले कोई दर्द पुराना
जीवन की इस भाग-दौड में,
हँसकर फिर तुम कदम बढ़ाना #AnjaniBaate...
5cc5ab5442f46a4524cfdd3fc4d22919

#@Shubh

नए रिश्ते नए दिनों का दौर है आया,
कुछ यादो को साथ है लाया
कुछ अपने जो पास नहीं है,
कुछ सपने जो खास नहीं है
पर सपनो में कुछ आस है बाकी,
हर रिश्ते में मान है काफी
जीवन की इस भाग-दौड में,
मिलकर चलना साथ है काफी #AnjaniBaate...
5cc5ab5442f46a4524cfdd3fc4d22919

#@Shubh

तुझमे है एक नया सवेरा,
 उगना चाहे दिन हो गहरा
हर इच्छा मन की पुरी करना,
चाहे जैसे पल साथ तुम्हारे
सही-गलत मे भेद है करना,
पर माँग समय की ध्यान में रखना
बीता समय यू भूल ना जाना,
अपनी एक पहचान बनाना
नया दौर फिर पास तुम्हारे,
नयी आशाऍ फिर साथ तुम्हारे
जीवन के इस समय-चक्र में,
कोई आने वाली साथ तुम्हारे
स्थिती-परिस्थिती हर खेल-जाल में,
हरपल्, हरदम साथ है प्यारे | #AnjaniBaate...
#BhaikaPyar
5cc5ab5442f46a4524cfdd3fc4d22919

#@Shubh

वादे साथ बिताए लम्हो का,
कुछ अफ़साना बाकी हैं 
तुम्हारी हर एक चिन्ता में,
छायी क्यू गहरी उदासी हैं 
यू तो हर पल साथ हो मेरे
फिर क्यू ऎसी बेताबी हैं 
तुम से मैं हूँ, मुझसे तुम हो,
जैसे दीया ओर बाती हैं | #AnjaniBaate...
5cc5ab5442f46a4524cfdd3fc4d22919

#@Shubh

सुनो, मेरे पहले प्यार चहरे का है रंग गुलाबी,
आँखो मे है रंग शराबी
बालो मे कुछ बात है ऎसी,
होठो की मुस्कान है जैसी
साडी का है रंग सुनहरा,
पलको मे कोइ राज है गहरा
मेरी एन सब बातों में,
हर पल है एहसास तुम्हारा | #AnjaniBaate...
5cc5ab5442f46a4524cfdd3fc4d22919

#@Shubh

तेरे जैसा यार कहाँ जब-जब हस्ती दिल है खिलता,
जब-जब रोती दिल है भरता
छोटी-सी है हाइट तुम्हारी,
पर हो ना पाती किसी पे भारी
मन से खुद को जो समझाती,
नए जमाने से हो टकराती
अब नए सफर पर कदम जो रखा,
तो चलने मे फिर क्यो कतराती
नया सफर खुशिया ही देगा,
फिर दफा होने से क्यो घबराती #AnjaniBaate...
#My special frend Tingu...

#AnjaniBaate... #my special frend Tingu...

5cc5ab5442f46a4524cfdd3fc4d22919

#@Shubh

Happy New Year  नया साल आगाज सा करता,
नए दिनों को आबाद सा करता
पुरानी यादो को भूल ना जाना,
नए वादो को दिल से निभाना 
हकीकत को तुम पास ही रखना,
पर सपनो को यू भूल ना जाना 
खुद पर एक एतबार सा करना,
गिरो तो उठना, उठकर सम्भलना | #AnjaniBaate...
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile