Nojoto: Largest Storytelling Platform
manishmahrania2100
  • 64Stories
  • 566Followers
  • 1.6KLove
    426Views

Manish Mahrania

थोड़ा बहुत कागज़ काला करना हम भी जानते हैं। https://www.instagram.com/kumarmanish__/

https://www.instagram.com/kumarmanish__/

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
5b3d273d2643716bbd5ed3773bdc0e6e

Manish Mahrania

अक्सर बात होती हैं हमारी
बस उसके हैल्लो बोलनें तक... #फ़ोन
5b3d273d2643716bbd5ed3773bdc0e6e

Manish Mahrania

लिखना भी तुझे तौहीन है तेरी
इज़ाज़त है तेरी 
नहीं तो क्या औकात है मेरी...

 - मनीष महरानियाँ #तौहीन
5b3d273d2643716bbd5ed3773bdc0e6e

Manish Mahrania

बुझते कोयले की तरहा 
दम तोड़ रही है जिंदगी,
अचानक किसी के आजाने से
क्यों सुलग रही है ज़िन्दगी...

-मनीष महरानियाँ #सुलगते_कोयले
5b3d273d2643716bbd5ed3773bdc0e6e

Manish Mahrania

एक डोर मेरे हाथ थी
कहीं-कहीं से उसका रंग फीका पड़ा था
उसमे लगीं बेहिसाब गांठ थी

फिर भी मैं उस पतंग को उड़ा रहा था
वो अन-चाहा सा रिश्ता निभा रहा था...

-मनीष महरानियाँ #एक_डोर_और_उसमें_पड़ी_गाँठें
5b3d273d2643716bbd5ed3773bdc0e6e

Manish Mahrania

देख कर मुझे यूँ नज़रे ना चुराया करो
बे खौफ़ होकर कुछ अपनी बाते सुनाया करो,
तुम्हें डर है शायद मैं कुछ कह ना दूँ
सुनो मेरी बातों पर इतना गौर ना किया करो..

-मनीष महरानियाँ #गौर_ना_करना
5b3d273d2643716bbd5ed3773bdc0e6e

Manish Mahrania

खुद की तलाश में
पहाड़ शजहर पानी की आस में

निकल पड़ा हूँ मैं शहर की दौड़ से दूर
समय के एक पल को जीने की आस में...

-मनीष महरानियाँ #प्रकृति_की_गोद_में
5b3d273d2643716bbd5ed3773bdc0e6e

Manish Mahrania

ख्वाहिशों का मैं मारा हूँ
नए लिबास में मैं पुराना हूँ,

रेगिस्तान की मिट्टी हूँ मैं
महज़ एक बूंद का प्यासा हूँ,

बस एक पौधे को सब्ज़ करने
न जाने क्यों अपनी नमी खो रहा हूँ,

अब तो यही लगता है बस 
मैं बोहोत जल्दी मरनें वाला हूँ, 

      - मनीष महरानियाँ #मरने_वाला_हूँ
5b3d273d2643716bbd5ed3773bdc0e6e

Manish Mahrania

Girl quotes in Hindi  तेरा चेहरा नूरानी है,
ग़ालिब की कोई क़िताब पुरानी है

मैं बार बार चूमना चाहता हूँ
तेरे माथे पर जो लिखी ग़ज़ल रूहानी हैं

वो दो तिलों की दास्ताँ
जो तेरे गालों पर है,
वो मुझसे ही हैं मुख़ातिब
तुझ से नहीं है

तेरे होठों की नमी बनीं रहे,
शायद इसीलिए रोज़ बरतें बादल हैं

तेरी खुली जुल्फ़े हवा में,
मुझ पर क्यों शिकंजा कसते हैं

शाम-ओ-सहर तेरे ख्वाबों का है पहरा
आँखे बन्द करते ही दिखता है    तेरा चेहरा...
                                           तेरा चेहरा...

         मनीष महरानियाँ #तेरा_चेहरा
5b3d273d2643716bbd5ed3773bdc0e6e

Manish Mahrania

कुछ फूल होते हैं
जो टहनियों पर ही सूख जाते हैं।
कुछ सपनें होते हैं
जो बस बच्पन में ही छूट जाते हैं।

- मनीष महरानियां #कुछ_फूल होते हैं
जो टहनियों पर ही सूख जाते है...

#कुछ_फूल होते हैं जो टहनियों पर ही सूख जाते है...

5b3d273d2643716bbd5ed3773bdc0e6e

Manish Mahrania

मैंने भुखमरी और मज़बूरी देखी है
मैंने खेल दिखाती उस बच्ची के आँखों में नमीं देखी हैं
सपनों को जीनें की चाह, इतनी कम उम्र की हम-उम्र देखी है
मैंने पिंजरे में क़ैद एक चिड़ियाँ देखी है.. 

- मनीष महरानियां मैंने भुखमरी और मज़बूरी देखी है

मैंने खेल दिखाती उस बच्ची के आँखों में नमीं देखी हैं

सपनों को जीनें की चाह, इतनी कम उम्र की हम-उम्र देखी है

मैंने पिंजरे में क़ैद एक चिड़ियाँ देखी है..

मैंने भुखमरी और मज़बूरी देखी है मैंने खेल दिखाती उस बच्ची के आँखों में नमीं देखी हैं सपनों को जीनें की चाह, इतनी कम उम्र की हम-उम्र देखी है मैंने पिंजरे में क़ैद एक चिड़ियाँ देखी है.. #पिंजरा

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile