Nojoto: Largest Storytelling Platform
ujjwalkumar9224
  • 1Stories
  • 4Followers
  • 5Love
    0Views

ujjwal kumar

writting is not a passion for me it is emotion For me and i love to share my feelings in terms of words.

  • Popular
  • Latest
  • Video
5adec558a405d37fe0af9193edacfe56

ujjwal kumar

सुबह मेरी आँखें खुलती थी,
मोबाईल के उस नोटिफिकेशन की आवाज से,
जो हर सुबह तुम मुझे किया करती थी,
हाँ पता है मुझे ये कुछ खास नहीं,
होता है सबके साथ जो कपल रहते हैं,
पर मेरे लिये था खास क्योंकि,
आखिर हम बस जस्ट फ्रैंड ही तो थे,
बोलकर 5मिनट कर जाते थे 1घंटा बात,
फिर वही याद दिलाती ब्रश करना फिर भुल गये ना आज,
मैं कुछ भुलता नहीं था,
रहता था सबकुछ मुझे याद,
पर उसको बोलता 5मिनट ओर कर लो बात,
अपने हर दिल का बात मुझे बताया करती,
मैं भी अपना सब कुछ शेयर था करता,
बिन किये बात उसके बिना मैं रह नहीं पाता,
जब बात नहीं होती तो पुराने मैसेज को मै पढ़ता,
गैलेरी से फोटो को देखता रहता,
शायद हो चुका था मुझे उससे प्यार,
लेकिन कहने से डरता था मै उसको ये बात,
आखिर हम बस जस्ट फ्रैंड ही तो थे,
इस फ्रैंड को मै खोना नहीं चाहता था,
इसलिये चुप हो जाता था हर बार,
क्योंकि था तो ये वन साईडेड वाला ही प्यार। #one_sided_love  US Sanjay jaiswal

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile