Nojoto: Largest Storytelling Platform
nojotouser2077606420
  • 14Stories
  • 39Followers
  • 105Love
    466Views

शब्द शशांक

UPSC Aspirant

  • Popular
  • Latest
  • Video
5a347aeb5007685ddd1c0346f8648006

शब्द शशांक

सर्द हवाओ का यह मंजर, 
कब शीतलता मे बदलेंगा, 
"मौसम" बर्फ सा जमा हुआ, 
कब पत्थर पानी मे पिघलेंगा, 
तड़प रहा दिल ठीठुर रहा मन,
तपिश सूर्य कब निकलेंगा?? 
  ऐ "मौसम" कब तु बदलेंगा??  
  ऐ "मौसम" कब तु बदलेंगा?? ठंडी

ठंडी

5a347aeb5007685ddd1c0346f8648006

शब्द शशांक

समझा था हमने टाटा उसको, 
मालया, वो निकल गई |
समझा था हमने "हमसफ़र" उसको, 
मेमू, वो निकल गई |

हमने मिलकर बुना था एक यादो का जाल, 
हम फसे रहे गए मगर , वो निकल गई |

5a347aeb5007685ddd1c0346f8648006

शब्द शशांक

अगर कुछ कहना है, 
सीधे कहो, 
झूठ क्यूँ बोलते हो |
चाय ना पिलानी हो, 
मत पिलाओ, 
उसमे ज़हर क्यूँ घोलते हो |
और बुलाना है महेमानो को, 
बेशक़ बुलाओ, 
मगर उनको मज़हबो से क्यूँ तोलते हो |

5a347aeb5007685ddd1c0346f8648006

शब्द शशांक

क्यू हमें अपनी मौजूदगी का एहसास दे रहे हो, 
जहाँ तुम न हो ऐसा कोई हमें अक्ष दो, 
हमारी मोह्हबत का कत्ल किया ही है तुमने, 
कम से कम हमारी लाश तो बख्श दो | हमें बख्श दो 
#livemealone

हमें बख्श दो #livemealone

5a347aeb5007685ddd1c0346f8648006

शब्द शशांक

बहुत दिन हो गए 
तुझसे कोई  बात नहीं की, 
खट्टी मिट्ठी नोकझोक सी 
कोई chat नहीं की,
हा भूलना तो चाहता हु मै, 
लेकिन भूल नहीं पाता हु मै, 
भूलने के विचार से ही 
 तेरे करीब आ जाता हु मै |

बहुत दिन हो गए 
ना तेरा स्टेटस देखा है, 
नाही तेरी dp देखी है, 
तेरी गिफ्ट की हुई ग्रीटिंग 
रद्दीयों  मे फेंकी है 
तेरी यादो का हर folder डिलीट किया है, 
लेकिन दिल मे डिलीट का botton नहीं है 
दिल को तो यही लगता है की 
तुझ बिन उसका जीवन नहीं है, 
परिस्थितियों तुम हसो न यूँ मुझपर 
इक दिन तुम्हे मै रुला कर दिखाऊँगा
कभी तो भूलूंगा उसका मोबाइल no.  
कभी न कभी तो उसे भुलाकर दिखाऊँगा | उसे भूल जाऊंगा |
#livemealone

उसे भूल जाऊंगा | #livemealone

5a347aeb5007685ddd1c0346f8648006

शब्द शशांक

कर्जदारों को ज़माने मे कभी इज्जत नहीं मिलती,
हथियार खरीदो किसी भी मुल्क से 
लेकिन किसी बाजार मे हिम्मत नहीं मिलती | हिम्मत कहा से लाओंगे???? 
#jaihind

हिम्मत कहा से लाओंगे???? #jaihind

5a347aeb5007685ddd1c0346f8648006

शब्द शशांक

अल्फाज़-ए -जरुरत बड़ी गजब चीज़ है, 
ताल्लुक फरमाना इसका ही बीज़ है, 
मगर इजहार न करना इसका, 
बिखरती हुई रोटी के, यही झूठे सपने है, 
यकीं नहीं होता, यह सभी अपने है | यकीं नहीं होता, यह सभी अपने है |

यकीं नहीं होता, यह सभी अपने है |

5a347aeb5007685ddd1c0346f8648006

शब्द शशांक

 Abhinandan ko Abhinandan🇮🇳🇮🇳
#WelcomebackAbhinandan

Abhinandan ko Abhinandan🇮🇳🇮🇳 #WelcomeBackAbhinandan

5a347aeb5007685ddd1c0346f8648006

शब्द शशांक

धन्य हो वृगोदर "मिराज'',
धन्य हो वायु सरताज,
द्रोपदी के केश को, 
रक्त से धोया है आज, 
महाभारत जो छेडा है तुमने, 
मिराज तो बस एक झाँकी है, 
आज दुस्साशन की भुजा उखाडी, 
दुर्योधन की जंघा अभी बाकी है| Salute to IAF

Salute to IAF

5a347aeb5007685ddd1c0346f8648006

शब्द शशांक

इतनी भी क्या जिद्द है की, 
दुनिया मे प्रेम न दिखाई दे, 
किसी बिखरे कवि की रोती-सिसकती,
कविता तक न सुनाई दे|
मुहब्बत के इस शांति सदन मे, 
तु नफरतो का शोर न कर,
तु खुदको इतना कठोर न कर| तु  खुदको इतना कठोर न कर.......!!!

तु खुदको इतना कठोर न कर.......!!!

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile