Nojoto: Largest Storytelling Platform
shivroy8494
  • 68Stories
  • 225Followers
  • 771Love
    12.9KViews

shiv roy

नमस्कार मित्रों मै shiv roy आप सभी का स्वागत हैं अर्ज किया हैं , खूबसूरत क्या है ज़िन्दगी मे , ये किसको इल्जाम दू, हमें भी मालूम नहीं है यारों मगर मै भी खूबसूरती को मोहब्बत का नाम दू

  • Popular
  • Latest
  • Video
59ad8b574bd4bab7ceca5201211e5bf4

shiv roy

ठोकरे भी पूछने लगी मेरे फूटे अंगूठे को देख कर 
ये हिम्मत कहाँ से तुम पाये हो
बह रहा हैं लहू तुम्हारे जिस्मो से ये मुस्कान कहाँ से लाये हो
ये हिम्मत मेरे पिता का हैं और मुश्कान माँ से चुराई हैं 
और माँ ने मेरे सारे दर्द अपने आंचल मे छुपाई है 
इसीलिए मुश्कान मेरे होठों पे मचल के आयी है

©shiv roy #Morningvibes
59ad8b574bd4bab7ceca5201211e5bf4

shiv roy

#mohabbatein
59ad8b574bd4bab7ceca5201211e5bf4

shiv roy

#cominghome
59ad8b574bd4bab7ceca5201211e5bf4

shiv roy

वो खफा तो नहीं मुझसे मगर उनसे दिल्लगी की होगी |
मेरे मोहब्बत को भुलाकर नई जिंदगी शुरू की होगी|

©shiv roy
59ad8b574bd4bab7ceca5201211e5bf4

shiv roy

मगरूर हैं मगर ही तुझसे प्यार करते हैं 
हर रोज ही तेरा तो इंतजार करते हैं 
इब्बादत में रब से तेरी ही मांग करते हैं 
लूट जाये दिल जो तुझसे मुलाक़ात हो जाये 
आँखों में डूब जाने का सैलाब रखते हैं 

तेरे चाहतों के दीप को जला के रखते हैं 
हर रोज तूफानों से अब बचा के रखते हैं 
मजलूम हैं हम फिर भी जज़्बात रखते हैं 
दुनियां से भीड़ जाने की औकात रखते हैं 

मन भर गया हैं उनका नहीं बात करते हैं 
आँखों से आँसुओ को प्रवाह करते है 
काफिरों के जैसे करते है बात वो मुझसे 
इल्जाम लेने की ये चाहता बार बार रखते है 

बेसक गिरा के नजरो से तू मुझको रखती है 
आसान नहीं है मुझको यूँ तोड़ के जाना 
शायर है हम तो सबकी अल्फाज़ लिखते हैं 
आँसुओ से भीगे पन्नों का एहसास लिखते हैं 

आसमान भी मोहब्बत का यूँ चाह रखता हैं
धरती के इश्क में रोता हैं सैलाब रखता हैं 
लब्जो में मगर इसको बया वो कर नहीं सकता 
लोग आँसुओ को उसके बारिशो का नाम रखते हैं #dilbechara
59ad8b574bd4bab7ceca5201211e5bf4

shiv roy

हो जाऊं मैं निसार तुझ पे ये अम्बर कहे धरती कहे |
हर वादियों को छोड़  कर क़दमों में तेरे आ पड़े |

दिन रात तूने एक कर दी आँखों में आँशु लिये |
पावन की तेरी लालिमा मिट्टी की स्वाभिमान है |

पर्वत से कितना ऊँचा तेरे आंचल का सर्वे ताज है |
आँखों से तेरे प्यार का मधुबन का वो बरसात है |

 हर सांस अपनी तुझपे लुटाउं एक ही अभिलाषा है |
तेरी दी हुई हैं ज़िन्दगी ये ज़िन्दगी ही तुझ पे वार हैं  |

दुनिया में सबसे प्यारा माँ तेरे आँचल का छाया बेसुमार है  |
तेरा प्यार तो अथाह  माँ मेरे लिए अनन्त हैं अनन्त हैं  |

तेरी दी हुयी हैं ज़िन्दगी जो तेरी ही अभिज्ञान हैं वरदान हैं |
तेरी हर जख्म का बनु मै वो मर्ज माँ यही चाह हैं यही चाह हैं
 
तेरे दूध के उस कर्ज को चुकता करू मैं कैसे माँ मै कैसे माँ |
ज़िन्दगी तो लघु हैं तेरे क़दमों में अर्पित हैं माँ अर्पित हैं माँ | #HopeMessage
59ad8b574bd4bab7ceca5201211e5bf4

shiv roy

बुराई करने वाले उस इंसान की मिसाल उस मक्खी की तरह है जो पूरे सुन्दर सरिर को छोड़ कर हमेशा जख्मों पर ही बैठती है #darkness
59ad8b574bd4bab7ceca5201211e5bf4

shiv roy

हमें एतराज तो नहीं ए यारों उसके जाने के बाद 
तन्हाईयों में जी लेते हैं उसके यादों के साथ 
बहुत गुरुर में था उसको अपना बनाने के बाद 
और वो पलट के देखी भी नहीं दूसरा पाने के बाद #solace
59ad8b574bd4bab7ceca5201211e5bf4

shiv roy

मेरा तजुर्बा भी अब तो बेहिसाब लगे 
ज़ब भी लगे मुझे तेरे  इश्क का प्यास लगे 

महफ़िलो में भी ज़ब मुझे कोई आदाब कहे 
तेरी कसम तेरे होने का एहसास लगे 

लोगो की बाते उनका मुशायरा सब बकवास लगे 
तेरे होठों से निकले शब्द गजल की आवाज लगे 

हमें मालूम तो नहीं की ऐसा अब ये क्यों लगे 
इंतजाम तो हैं मगर अब पीना भी दुस्वार लगे 

खामोशीयां तो हैं अब दिल के मैखाने में 
फिर भी बेज़ुबान इसारे कत्लेआम लगे 

रंगीन फिजाओ में घुली मिली तू इत्र जैसी 
तेरे सम्मूख अब तो फीके ये सुगंध गुलिस्ता लगे 

ये चाँदनी भी बिडम्बना करती तेरे हुस्न के लगे 
तू तो जन्नत की हूर कुदरत की कल्पना लगे

तेरे चाहत में कुछ इस कदर पिरोये हैं धागो में 
ता उम्र कैद खाने अब पैरों में जंजीर सी लगे 

मैंने सोचा था की सब यहाँ तो अपने ही अपने हैं 
तेरी कमी कुछ इस कदर खली की सब पराये से लगे 

तुम्हारे गेसुओं का फेरना इस तरह फरमान लगे  
बरसात में भीगे बादलो पे इल्जाम  लगे 
 
 










 U #newday
59ad8b574bd4bab7ceca5201211e5bf4

shiv roy

#sholay
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile