Nojoto: Largest Storytelling Platform
madhukurmi7330
  • 21Stories
  • 20Followers
  • 241Love
    2.7KViews

Madhu Kurmi

  • Popular
  • Latest
  • Video
593f5c18c00fe449dacb1555f706c8dd

Madhu Kurmi

सुनो यू गुस्सा ना हुआ करो तुम
खता बता दिया करो तुम मेरी
पर ऐसे ना रूठ जाया करो तुम
तुम्हारी नाराजगी जान निकाल देती है मेरी
तुम मे बसती है जान मेरी
तुम्हें मुस्कुराता हुआ देख
हर दर्द भूल जाता हूं मैं जिंदगी का
सदा मुस्कुराते रहा करो तुम
खता हो जाए कोई अगर मुझसे
माफ कर दिया करो मुझे तुम
पर ऐसे ना रूठ जाया करो मुझसे  तुम

©Madhu Kurmi
  #devdas
593f5c18c00fe449dacb1555f706c8dd

Madhu Kurmi

अजीब तूफान आया 
जिंदगी में मेरे
एक झटके में बिखेर दिया उसने 
सब कुछ
जिंदगी से मेरे
चाह कर भी कुछ ना कर पाए हम
देखते रहे तमाशा बर्बादी का अपने
एक तूफान ने
कर दिया तहस-नहस जीवन को मेरे
डूबा कर ले गया  साथ अपने
हर खुशियों की कश्ती को मेरे

©Madhu Kurmi
  #एकतुफानाआया#noto #myownpoetry 2
593f5c18c00fe449dacb1555f706c8dd

Madhu Kurmi

ऐ खुदा
तू सुन ले मेरी भी पुकार
क्यों तड़पा रहा है तू मुझे इतना
क्यों नहीं करता तू न्याय
खता मेरी क्या है 
जो दे रहा है सजा मुझको
मैंने तो चाहा नहीं कभी 
किसी के लिए बुरा
दुआओं में मांगा सदा सबका भला
फिर भी दर्द भर दिया तूने 
जिंदगी में मेरे ही
आखिर चाहता क्या है तू
ऐ खुदा तू मुझको बता

©Madhu Kurmi
  #ऐखुदा #nojoto #myownpoetry
593f5c18c00fe449dacb1555f706c8dd

Madhu Kurmi

चलो वापस चलते हैं
जो चला गया 
वह लौटकर नहीं आएगा
कब तक उसका इंतजार 
यूं ही करते रहेंगे
उसने पलट कर भी नहीं देखा
इतनी जल्दी थी उसे जाने की
शायद वह अपना था ही नहीं
तो क्यों उसके इंतजार में
खुद को इतना दर्द दे हम
इससे अच्छा लौट जाए हम 
वापस दुनिया में अपने
बेकदर इंसान के लिए हम
क्यों खुद को बर्बाद करें
जिसे जाना था वह चला गया
अब खुद की परवाह हम करें

©Madhu Kurmi
  #चलो लौट जाए #nojotostory
593f5c18c00fe449dacb1555f706c8dd

Madhu Kurmi

मत जाओ
छोड़कर मुझे ऐसे तड़पते हुए अकेले
नहीं जी सकता तुम्हारे बिना मैं
वापस लौट आओ पास तुम मेरे
खता क्या है मेरी बतला दो मुझे तुम
मान लूंगा हर गलती सर झुका कर मैं
बस मुझे छोड़कर ऐसे ना जाओ
तुम्हें कसम है प्यार की मेरी
वापस लौट आओ
कहीं निकल ना जाए दम यह मेरा
सह सकता नहीं मैं दूरी तेरा
जान से भी बढ़कर तुम हो मेरे लिए
ऐसे छोड़कर मुझे तुम ना जाओ
वापस लौट आओ

©Madhu Kurmi
  #Ambitions
593f5c18c00fe449dacb1555f706c8dd

Madhu Kurmi

बदल गई दुनिया सारी
और दुनिया को देखने का नजरिया
बस ना बदल पाए हम खुद को
इसलिए होता है दर्द बहुत मुझको
काश समय के साथ हम भी बदल लेते खुद को
तो ना रहते इतने तन्हा-तन्हा से हम
बदलना कभी सीखा ही नहीं हमने
पर आज समझ आ रहा है बदलना होता है
कितना जरूरी
वरना रह जाएंगे हम भी पीछे कहीं भीड़ में
खोकर अपनी मंजिलें उम्मीदें सारी भीड़ में

©Madhu Kurmi
  #merasheher
593f5c18c00fe449dacb1555f706c8dd

Madhu Kurmi

मां मुझे तुम्हारी बहुत याद आती है
हर पल मुझको बहुत तड़पाती है
तुम क्यों छोड़ कर चली गई मुझको
इस संसार में अकेला
बस यही बात सोच सोच कर 
आंख मेरी भर आती है
बिना मां के जीना
बहुत मुश्किल है मां इस संसार में
तुम कितना मुझको यह बात समझाती थी
 जिंदा रहते हुए भला मैं कैसे मां के मरने का ख्याल ला  पाती अपने जेहन में
तुम मुझको और मैं तुमको समझ नहीं पाई
आज हर बात तुम्हारी समझ मुझको आ गई मां
पर तुम छोड़कर मुझको इस दुनिया से चली गई मां

©Madhu Kurmi
  #मां तुम्हारी याद #nojoto#motherlove #true love

#मां तुम्हारी याद nojoto#motherlove #true love #ज़िन्दगी

593f5c18c00fe449dacb1555f706c8dd

Madhu Kurmi

प्यार एक धोखा है
बच कर रहना लोगो तुम इससे
ना पड़ जाना तुम इसके चक्कर में
ये कर देगा बर्बाद तुमको
छीन लेगा तुमसे तुम्हारा चैन और सुकून
और बदले में देगा तुमको 
दर्द और आंसुओं का सैलाब 
चाह कर भी संभल ना पाओगे
टूट कर बिखर जाओगे
खुद को भी ना पहचान पाओगे
प्यार क्यों किया हमने
बस इसी सवाल में
घुट घुट कर मर जाओगे
प्यार एक धोखा है

©Madhu Kurmi
  #brokenlove
593f5c18c00fe449dacb1555f706c8dd

Madhu Kurmi

बहुत उदास है जिंदगी
क्योंकि बहुत अकेली पड़ गई हूं 
जिंदगी में अपने
क्योंकि हर मतलबी और बनावटी रिश्तो को
दूर कर दिया है जिंदगी से अपने
इसलिए शायद आज  उदास हूं 
पर खुश हूं बहुत
क्योंकि अपनों का नकाब पहनकर
नहीं है कोई झूठा फरेबी दगाबाज जिंदगी  में अपने

©Madhu Kurmi
  #SunSet
593f5c18c00fe449dacb1555f706c8dd

Madhu Kurmi

यू ना देखो हमें तुम इतने प्यार से
कि रह ना पाए तुम्हारे बिना एक पल भी 
तुम्हारे दीदार के
बेइंतहा करते हैं हम तुमसे प्यार भी
तुम्हारी मुस्कुराहट के लिए कर दे हम 
अपनी जान भी निसार
क्योंकि तुम ही हो मेरी जिंदगी और जहान भी

©Madhu Kurmi
  #Iqbal&Sehmat
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile