Nojoto: Largest Storytelling Platform
divyanshsheelasi9530
  • 23Stories
  • 152Followers
  • 177Love
    158Views

Divyansh Sheela Sinha

  • Popular
  • Latest
  • Video
5892cda2811b76bce3624670c883a582

Divyansh Sheela Sinha

"Life's beautiful the way it is, with all it's ups and downs and unpredictability."
"But,we can't see the future."
"Isn't that the most beautiful part of life my friend." #Life #Beautiful #Truth #philosophy #as 

#NightPath
5892cda2811b76bce3624670c883a582

Divyansh Sheela Sinha

हर बात में ज़रूरी नहीं कि एक गलत हो एक सही, कभी दोनों सही भी होते हैं और कभी दोनों गलत। #HopeMessage
5892cda2811b76bce3624670c883a582

Divyansh Sheela Sinha

स्त्री उत्थान की बातें सब महज तालियाँ बटोरने का साधन ही रहेंगी जबतक कोई स्त्री आगे आकर बदलाव की शुरुआत न करे। #Light #womem #Life #Truth #Nojoto #Change
5892cda2811b76bce3624670c883a582

Divyansh Sheela Sinha

"I find the world of books quite amusing, sometimes even unbelievable."She chuckled. "So what's unbelievable there?"I asked, gently playing with her hair."Well there's a phrase often used that holding the world in our hands,how can one hold the world."I looked at her, took her hands and said,"Just like that." #love #microtale #meandyou #sirftum
5892cda2811b76bce3624670c883a582

Divyansh Sheela Sinha

कुछ ख़्वाब थे कच्ची उम्र के
शायद सबकी आँखों के जो 
अब बिखरे पड़े हैं कई टुकड़ो में
समेट लेने का मन करता है उसे
एक टुकड़ा शायद वहीं होगा
जहाँ वो मिट्टी का गुल्लक तोड़ा था,
मिट्टियों के उन टुकड़ो में धीरे से
ख़्वाब का एक टुकड़ा भी 
फेंक आये थे बाहर घर से हम
कुछ टुकड़े ख़्वाब के बेच दिये थे
उस लकड़ी के बैट के साथ जो
वो कबाड़ी वाला ले गया था कुछ
दो कौड़ी का दाम लगा के 
उसे तौल के किलो के भाव में
वो दुछत्ती में पड़ी हुई कुछ साल से
हवा निकली फुटबॉल के खाली ब्लैडर
में भीहैं कुछ टुकड़े ख़्वाबों के जिनपर
अब पड़ चुकी है धूल और मकड़ी जाल
वो जो दे आये थे हम अपना गिटार
किसी छोटे बच्चे को,उसके साथ भी
तारों के नीचे एक सातवाँ अदृश्य तार
जो जोड़ता था हमारे कुछ ख़्वाबों को
हमारे हक़ीक़त से, अब न जाने वो
होगा किस हाल में, कौन कब उन्हें
छेड़ता होगा अपना ख़्वाब मानकर
वो घुंगरू में बँधती डोर, न जाने कब
खुल गई पैरों से और चूल्हे में जलती
उस रोटी के नीचे की आँच में चली गई
चुपके से बिना पता चले किसी को
वो डायरी जिसमें लिखी थी कहानियाँ
कि उसे छपवा कर करना है एक 
ख़्वाब पूरा, वो डायरी तो है पर अब
उसमें लिखी कहानियों के किरदार 
जला दिए थे लिखने वाले ने,बाप की
चिता के साथ ही और कर दिया था
ख़्वाब के इस हिस्से का पिण्डदान
कुछ ख़्वाब थे कच्ची उम्र के....
5892cda2811b76bce3624670c883a582

Divyansh Sheela Sinha

तुमसे फ़िर मिलूँगा कभी
तो एक बात ज़रूर पूछूँगा
कि वो जो पाज़ेब थी जो
चाँदी के रंग की थी और
जिसमें कुल २७ कड़ियाँ थीं नीचे लटकी सी औऱ आपस में वहीं जुड़ी हुईं जहाँ कोई नग जड़ा था
मानो कोई लहर सी चल रही हो
जिसे तुम्हारे  पाँव अपने 
घुटने पे रख के जब मैंने पहनाया था तो इठलाते हुए तुमने कहा था एक दिन तुम्हारे सामने बाकी के १५ भी करके १६ श्रृंगार में आऊंगी और सिर्फ 
तुम्हारी हो जाऊँगी
जब वो पाज़ेब पहन के 
तुम चलती थी तो तुम्हारी
खुशबू के साथ खनक भी दूर से
मुझतक पहुँचती थी तो ये बताना
कि आज जब तुम किसी और की हो
तो क्या १६ श्रृंगार में वो पाज़ेब भी
पहन के जाती हो या
उसके सामने सिर्फ करती हो अधूरा सा १५ श्रृंगार।।। #nojoto #story #pazeb #love #pyar #sirftum #yaadein Stuti Choudhary Krishna Pandey (Khooni Siyahi) Supriya Pandey Nilam Kumari Alfaaz~e~Aalam©  Stuti Choudhary

nojoto #story #pazeb #Love #Pyar #sirftum #yaadein Stuti Choudhary Krishna Pandey (Khooni Siyahi) Supriya Pandey Nilam Kumari Alfaaz~e~Aalam© Stuti Choudhary #कहानी

5892cda2811b76bce3624670c883a582

Divyansh Sheela Sinha

कोटा का वो  होस्टल वाला कमरा
सिर्फ कमरा ही नहीं है
उसकी चार दीवारें और उनपर बनी शेल्फ़
दिखाती हैं उस १७-१८ साल के ज़िन्दगी के चार पहलू। 
एक दीवार पर है सफलताओं का सफ़र,
जहाँ उसने लगा रखा है इंटर में स्कूल से मिली शील्ड के साथ ही डांस कॉम्पटीशन का मेडल भी
दूसरी दीवार है उन सपनों की 
जिसे उसने संदूक में डाल रखा है
इस ग़लतफ़हमी के साथ कि ये संदूक वो खोलेगा किसी दिन
फुर्सत में पर उसे ये नहीं पता
ये संदूक अब कभी नहीं खुलेगी।
इस दीवार में उसने टाँग के रखा है अपना गिटार और क्रिकेट बैट
बगल में ही वो फुटबॉल भी सम्हाल कर रखा है।
तीसरी दीवार पर भविष्य का खाका है जो उसे इंसान सेटिंग से हटा कर दुनियावी रोबोट की सेटिंग में जहाँ पीरियाडिक टेबल के साथ मोल कांसेप्ट भी चिपकाए है 
और उसी के नीचे एक टेबल है जिसपे मोटी मोटी किताबें हैं जो
 जितना उसकी नींद कम होती जाती उतनी मोटी होती जातीं
मानो उसकी नींद ही ख़ुराक हैं
चौथी दीवार पर है सबका बेड़ा पार कराने का जिम्मा, 
फ़िर क्या फर्क पड़ता है वहाँ कर्बला की फ़ोटो है 
या राम दरबार लगा है 
या प्रभु यीशु मसीह सूली पर हैं या गुरु नानक सबको आशीर्वाद दे रहे।
और ये चारो दीवारें ही उसे चक्कर की तरह गोल गोल घुमाती हैं
उसमें कभी घरवालों की उम्मीद भरी कॉल कभी कोचिंग में कम होते नंबर
कभी पता चलना माँ को फ़ालिज मार गया या बाप का खेत रेहन हो गया
ये सब उसे गोल गोल घुमाता रहता है मानो कोई भँवर हो
और भँवर सबको घुमा कर कमरे के बीच में ले आता है
और कमरे के बीच में होता है एक पंखा...... अर्पित अज्ञात  ImaginationWORLD Esha Joshi Haimi Kumari Smesta #nojoto #life #kota #pressure #suicide #kid #story #nazm #kahaani #truth

अर्पित अज्ञात ImaginationWORLD Esha Joshi Haimi Kumari Smesta nojoto #Life #kota #Pressure #Suicide #kid #story #nazm #kahaani #Truth #कहानी

5892cda2811b76bce3624670c883a582

Divyansh Sheela Sinha

ऐ ज़िन्दगी तेरे लिए हम
 अपनी ज़िन्दगी छोड़ आए हैं। #nojoto #love #meandyou #missing #hindi #truelove
5892cda2811b76bce3624670c883a582

Divyansh Sheela Sinha

तुम इस आकाश की तरह ही विराट हो,सबको पसंद आने वाली और सरल हृदय से मानो सबको छाँव देती हुई। मैं इस शहर के तमाम बिल्डिंग सरीखा, जो तुम्हें पाने की ख्वाहिश में कितना भी ऊँचा होने का दंभ भर ले, तुम्हें कभी छू नहीं सकता।बस इतनी सी ही है कहानी हमारे प्रेम की। #nojoto #love #life #sirftum #meandyou #divinelove Monika Shrivastava Sushmita Shukla Deepak Singh अबोध बालक। Stuti Choudhary

nojoto #Love #Life #sirftum #MeandYou #divinelove Monika Shrivastava Sushmita Shukla Deepak Singh अबोध बालक। Stuti Choudhary #कहानी

5892cda2811b76bce3624670c883a582

Divyansh Sheela Sinha

वो जो लड़कियाँ होती हैं ना, ज़रा सी साँवली सी जो बालों को सुबह एक बार संवार कर अक्सर क्लचर लगा लेती हैं या जूड़ा या पोनी टेल।शाम तक बाल कुछ कुछ उलझ से जाते हैं।मेकअप के नाम पर बिंदी ज़रा सी लिपस्टिक और हाथों में हल्की सी चूड़ियाँ, हाँ वो बिल्कुल वैसी थी इसलिए मुझे हमेशा से पसंद थी। Satyaprem Swetapadma Mishra  Bina Babi Deepa Rajput Nidhi Dehru.
#love #sirftum #simplicity #hindi

Satyaprem Swetapadma Mishra Bina Babi Deepa Rajput Nidhi Dehru. #Love #sirftum #simplicity #Hindi #कहानी

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile