Nojoto: Largest Storytelling Platform
nishankpandey2288
  • 457Stories
  • 2.0KFollowers
  • 14.2KLove
    15.3KViews

unknown

...

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
56d35d06819654c15133c324c0bae2c1

unknown

ख्वाबों से, बातों से, यादों, इरादों से,
 किस-किस से उनको भूलाया गया है,

मेंहदी का रंग ये बयां कर रहा, 
"नाम",, इक मर्तबा तो मिटाया गया है,,

©Nishank Pandey #mehandi
56d35d06819654c15133c324c0bae2c1

unknown

White हम, तुम्हें.. हमसे, मिलाते ही कहां है,

हमसे मिलोगे, तो हममें मिल जाओगे,,


🤍

©Nishank Pandey #love_shayari
56d35d06819654c15133c324c0bae2c1

unknown

White कुछ इसलिए भी तवज्जो देते हैं तुम्हें,

एक बस.. तुम ही, रोक लेती हो हमें,,

©Nishank Pandey #love_shayari
56d35d06819654c15133c324c0bae2c1

unknown

White अफसोस नहीं होगा, मुझे तुमसे बिछड़ने का,

बस अगर कोई तुम्हें मुझसे अच्छा मिल जाएं,,

©Nishank Pandey #Free
56d35d06819654c15133c324c0bae2c1

unknown

White ऐसा नहीं, मैं हरदम उदास रहता हूं,

रहता हूं, बस जब तेरे पास रहता हूं,,

क्योंकि जुड़ गया हूं तुमसे इस कदर,

जैसा हूं, वैसा बस तेरे पास रहता हूं,,


🤍

©Nishank Pandey
  #तेरे पास

#तेरे पास

56d35d06819654c15133c324c0bae2c1

unknown

White जानते हो..
"तुम्हें समझना था,"
खैर...
तुम भी समझा रहे हो,,

जानते हो..
"मैं अकेला था,"
खैर...
तुम तो जा रहे हो,,

©Nishank Pandey #जानते हो...
56d35d06819654c15133c324c0bae2c1

unknown

बढ़ें दिल से सम्हालते है दिलों को,

बढ़ें दिल से निकाले हुए है दिलों से,,

©Nishank Pandey #दिल से

#दिल से

56d35d06819654c15133c324c0bae2c1

unknown

परवाहों के घेरे है बस,
और कोई भी बात नहीं,,

वो खुश है, हम जैसे-तैसे,
और कोई भी बात नहीं,,


उसे पसंद है, हंसते चेहरे,
मुझे भी उसका हंसता चेहरा,

उसका हंसना यही है काफ़ी,
और कोई भी बात नहीं,,

©Nishank Pandey
  #और कोई भी बात नहीं,,

#और कोई भी बात नहीं,,

56d35d06819654c15133c324c0bae2c1

unknown

वो गुमशुम है, तुम उसके हो, क्या करते हो, तुम उसके हो, बातें करते चुप हो जाए, क्यों हो जाएं, क्या सुनते हो? बस वो ऐसा, ऐसा ही है, ये कहते हो, क्यों,, कहते हो?
दर्द में जीता, आज से है वो, तुम तो बरसों से संग रहते हो, शायद अब सब याद करोगे, शिकवे गिले, सभी फ़रियादें,
क्या अब सबकुछ माफ़ करोगे, कर पाओगे कुछ, वो आये, अब वो उखड़ा-उखड़ा सा है, बिल्कुल सबसे जुदा है रहता,
साथ रहोगे, तो समझोगे, क्यों उसको कुछ रास ना आये, अब तो चला गया है वो, क्यों सब बीतीं बातों को दोहराएं, पहले से कुछ कहते सुनते, तो कुछ कहते कि वो रूक जाएं,

©Nishank Pandey #No one come after death...😔

#no one come after death...😔 #Poetry

56d35d06819654c15133c324c0bae2c1

unknown

_कुछ वक्त समय से पहले थे, 
कुछ वक्त समय पर जा न सके,,

_बस बातें थीं, दो-चार कदम, 
दो-चार कदम तक जा न सके,,_

_कुछ थे, मलाल खुदगर्जी से,
 कुछ हाल-चाल बतला न सके,,

_हम बादरस्त हुए दर बदर, 
ना पहुंचे, वापस आ न सके,,_

_उस हसरत को बांधे दिल में, 
हम अपना दिल बहला न सके,,_

_खामोश रहे, बस क्या ही करें, 
जब अपने को समझा न सके,,_

_उनसे कुछ रूककर सीख तो लें, 
लौटे, अब कुछ तो पा न सके,,_

_पर साथ रहे गुज़रे कुछ पल, 
है याद, जो वापस आ न सके,,_

बस बातें थीं दो-चार कदम, 
दो-चार कदम हम जा न सके,,

©Nishank Pandey #Hum
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile