Nojoto: Largest Storytelling Platform
nojotouser3721144812
  • 131Stories
  • 32Followers
  • 1.8KLove
    7.1KViews

Prachii Deepak Goel

New poetess..

https://www.youtube.com/@kaanhataksh

  • Popular
  • Latest
  • Video
55b26137fcd912fdb9f450aa121a0a80

Prachii Deepak Goel

Under the moonlit sky,
With love and devotion high,
Karva Chauth, a special day,
For couples to come together and pray.

Fasting from dawn till dusk,
For the one they love so much,
Wishing for their bond to stay strong,
And celebrating love all night long.

Henna patterns on hands so fine,
Dressed in vibrant colors, divine,
The moon's sight brings joy and cheer,
As blessings and love fill the atmosphere.

Karva Chauth, a celebration of love,
A day sent from the heavens above,
May your bond grow stronger each year,
And may happiness always be near. 🌙❤️

©Prachii Deepak Goel #Karwachauth #prachiideepakgoel
55b26137fcd912fdb9f450aa121a0a80

Prachii Deepak Goel

तो क्या हर कदम पर पापा या भाई को साथ जाना होगा
पर कब तक ..................
शायद तब तक ,
जब तक दुनिया ये नहीं समझ जाती कि 
बेटी तेरी  या मेरी नहीं ,हमारी है
वो मौका नहीं जिम्मेदारी है
जब हर मोड़ पर हर बेटी का ध्यान रखा जायेगा
हर सभ्य पुरुष खुद को ,पिता या भाई पाएगा
देख लेना जल्द ही फिर ऐसा दिन भी आयेगा
हैवानियत करने वालों का नामोनिशान मिट जायेंगा
लंका दहन और महाभारत उन्हें अच्छे से समझ आ जायेगा

©Prachii Deepak Goel
  #kinaara #prachiideepakgoel
55b26137fcd912fdb9f450aa121a0a80

Prachii Deepak Goel

पग पग पर उसे खुद को आजमाना होगा
कभी सडकछाप ROMEO तो कभी
आवारागर्दियो से खुद को बचाना होगा
कुछ दिन पहले जहां Acid attack हुआ
कल  जहां किसी बेटी को नोचा गया
सब कुछ जानते हुए भी बेटी को अकेले
उसी राह से बचकर आना होगा

अकेला इसलिए क्योंकि यहाँ ,
पापा और भाई के सिवा कोई अपना नहीं
भरे बाजार में सब हुआ पर कोई कुछ करता नहीं
अरे करना तो दूर ,किसी ने कुछ देखा तक नहीं
क्योंकि तमाशाबिन तो बाद में तमाशा दिखाएगे
पहले candle जलाएंगे फिर justice की गुहार लगाएंगे
थोड़ी publicity के बाद फिर तमाशाबिन बन जाएंगे

©Prachii Deepak Goel
  #kinaara #prachiideepakgoel
55b26137fcd912fdb9f450aa121a0a80

Prachii Deepak Goel

बेटी बचाओ बेटी पढाओ
पढ़ने में अच्छा लगता हैं
सुनने में अच्छा लगता हैं
कहने में अच्छा लगता हैं
पर किसलिये बेटी को पढाये
किस लिए उसे धरती पर लाये
क्या सिर्फ इसलिए कि
घर मे कैद कर रखा जाए

कब तक उसे  यूं ही ,
डर डर कर जीवन बिताना होगा
कब तक  उसे बिना डरे ,
हर दर्द दिल में छिपाना होगा
पढ़ने को तो बेटी को,
घर से बाहर ही जाना होगा

©Prachii Deepak Goel
  #kinaara #prachiideepakgoel
55b26137fcd912fdb9f450aa121a0a80

Prachii Deepak Goel

लोग आप पर किचड़ उछाले तो परवाह मत करना..
क्यूकी इंसान वही देता है जो उसके पास होता है..

©Prachii Deepak Goel
  #PhisaltaSamay  #prachiideepakgoel
55b26137fcd912fdb9f450aa121a0a80

Prachii Deepak Goel

शगुन- अपशगुन
शगुन अपशगुन क्या है ये मैं नहीं जानतीं
ऐसा करो वैसा मत करो ये मै नही मानती
लोगों की अवधारणा मैं दिखाती हूँ
कैसे रंग बदलती हैं दुनिया मैं बताती हूँ

बिल्ली रास्ता काट जाए तो लोग चिल्लाये, हाय!हाय!
अब क्या बेचारी बिल्ली अपने घर भी ना जाए
कमाल तो तब हैं जब दीपावली आ जाए
उसी बिल्ली को अब वो लश्र्मी कहकर घर मे बुलाना चाहें

रात मे जब आवारा जानवर रोए और चिल्लाए
ठंड में कैसे बेजुबान तडप रहे कोई समझ न पाए
लोग तो तब भी अपशगुन अपशगुन कह कर शोर मचाये
फिर Heater चलाए और आराम से रजाई में घुस जाए

घर की छत पर बैठा कौआ बिल्कुल भी नहीं भाए
सुनते ही काँव  काँव लोगो के सिर मे दर्द हो जाए
उन्हीं कौओं को पितृपक्ष मे बड़े प्यार से घर पर बुलाये
और फिर बड़े इतमीनान से खीर पूरी खिलाएँ

जो भी होता है अच्छे के लिये होता हैं ये हूं मानती
ये दुनिया सब जानती हैं बस इंसानियत नही जानती
शगुन अपशगुन क्या है ये मैं नहीं जानतीं
ऐसा करो वैसा मत करो ये मै नही मानतीं

©Prachii Deepak Goel
  #safar #prachiideepakgoel
55b26137fcd912fdb9f450aa121a0a80

Prachii Deepak Goel

तुम बिन जाने मैं कौन थी
जैसे मैं खुद से ही मौन थी
ज़िंदगी को ज़िंदगी
तुमने ही तो बनाया है
जब जब तुमने मुझको
माँ कहकर बुलाया है
वो चुपके से तेरा मुझे ढूंढना
वो आँखों ही आँखों में माँ बोलना
छोटी छोटी उँगलियों से
मेरा हाथ छूना
वो उंगली पकड़ना
और फिर ना छोड़ना
उन्हीं बातों ने हर पल
मुझे माँ बनाया है
जब जब तुमने मुझको
माँ कहकर बुलाया है
भूल जाती हूँ ग़म सारे
जब तेरे साथ होती हूँ
पा लेती हूँ खुशियाँ सारी
जब तेरे पास मैं होती हूँ
तेरे मासूम सवालों ने ही
मुझको जीना सिखाया है
तेरी मासूम शैतानियों ने ही
मुझको ख़ुद से मिलवाया है

कान्हा तेरी मासूमियत ने
मुझे हर पल हँसाया है
कैसे मैं, मैं से माँ बनी थी
सब कुछ याद दिलाया है

©Prachii Deepak Goel
  #prachiideepakgoel
55b26137fcd912fdb9f450aa121a0a80

Prachii Deepak Goel

तुम बिन जाने मैं कौन थी
जैसे मैं खुद से ही मौन थी
ज़िंदगी को ज़िंदगी
तुमने ही तो बनाया है
जब जब तुमने मुझको
माँ कहकर बुलाया है
वो चुपके से तेरा मुझे ढूंढना
वो आँखों ही आँखों में माँ बोलना
छोटी छोटी उँगलियों से
मेरा हाथ छूना
वो उंगली पकड़ना
और फिर ना छोड़ना
उन्हीं बातों ने हर पल
मुझे माँ बनाया है
जब जब तुमने मुझको
माँ कहकर बुलाया है
भूल जाती हूँ ग़म सारे
जब तेरे साथ होती हूँ
पा लेती हूँ खुशियाँ सारी
जब तेरे पास मैं होती हूँ
तेरे मासूम सवालों ने ही
मुझको जीना सिखाया है
तेरी मासूम शैतानियों ने ही
मुझको ख़ुद से मिलवाया है

कान्हा तेरी मासूमियत ने
मुझे हर पल हँसाया है
कैसे मैं, मैं से माँ बनी थी
सब कुछ याद दिलाया है

©Prachii Deepak Goel
  #kinaara #prachiideepakgoel
55b26137fcd912fdb9f450aa121a0a80

Prachii Deepak Goel

हिंद की शान है हमारी हिंदी
 सुन्दरता जैसी मस्तक पर बिंदी..
बोली है ये अमर, भारतीय संस्कृति का प्राण,
हिंदी दिवस पर करते हैं इसकी महिमा का गुणगान🇮🇳🌟

ये सिर्फ भाषा नहीं..
सभ्यता की पूरी किताब है
इसी से तो झलकता रिश्तों का एहसास है..
हिंदी हमें प्यार करना सिखाती है..
तब भी तो प्यार के लिए अलग ही शब्द बताता है
यहाँ छोटे बड़ो का फर्क साफ़ दिखता है
कोई आप तो कोई तुम से सरोकार रखता है
हर किसी को मान देना हिंदी सिखाती है
शायद तभी हिंदी हमारी
राष्ट्रभाषा कहलाती है
जन-जन की भाषा है हिंदी
भारतीयों की भाषा है हिंदी
क्योकी हिंदी से ही हिंद बनना है
हिंद से ही बना है हिंदुस्तान

©Prachii Deepak Goel
  #Hindidiwas #prachiideepakgoel
55b26137fcd912fdb9f450aa121a0a80

Prachii Deepak Goel

दूसरो का अपमान करने वाले अक्सर भूल जाते हैं
 कि.......
असल में वो अपना सम्मान खो रहे हैं

©Prachii Deepak Goel
  #Butterfly #prachiideepakgoel
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile