Nojoto: Largest Storytelling Platform
raginieagrawal7695
  • 9Stories
  • 29Followers
  • 44Love
    0Views

Raginie Agrawal

  • Popular
  • Latest
  • Video
52cace46e232e629ebe66e385f19eba3

Raginie Agrawal

लोग बनी हुयी कहानियो पर बोहोत विश्वास करते है
सच्ची कहानिया देखकर दखलान्दजी करते है।।

raag@ #uljhAn tum
52cace46e232e629ebe66e385f19eba3

Raginie Agrawal

इस कदर प्यार है यार उनसे......
इस कदर प्यार है यार उनसे.......... 
नाराज़गी भी अपनी, गुस्सा भी अपना लगता है उनका #UnderTheStars
52cace46e232e629ebe66e385f19eba3

Raginie Agrawal

कुछ लिखु या मिटाउ 
कुछ कहु या छुपाऊ
समझ लो आज इन आंखों से मुझे
क्योकि अब ठहर गय है हम यही

52cace46e232e629ebe66e385f19eba3

Raginie Agrawal

मुद्दतो के बाद टकराई है ज़िन्दगी आज मुझसे
कुछ हिसाब किताब पूरे करने आई है ज़िन्दगी मुझसे।। #pen
52cace46e232e629ebe66e385f19eba3

Raginie Agrawal

चंद शीशे क्या दिखाये उनको
खुदसे नज़र तक ना मिला पाये वो
कहते थे तुम तुम ओर तुम 
फिर जुबा से होठ पर एक भी तुम ना रख पाये वो।।

रागिनी अग्रवाल
(raag@) तुम

तुम

52cace46e232e629ebe66e385f19eba3

Raginie Agrawal

जो आज है वो हमारा है
जो कल होगा वो भी हमारा होगा
ओर जो परसो होगा वो..... भी हमारा ही होगा
बस हमे उसे 'हमारा बनाना होगा'

रागिनी अग्रवाल(raag@) #Angel raag@

#Angel raag@

52cace46e232e629ebe66e385f19eba3

Raginie Agrawal

*मेरी निगाहे*

मेने उड़ते परिंदो के पंख गिनना सिख है
तभी तो आसमान को छूने तक मेरी निगाहे जाती है,

मेने किताबो में शब्द पढ़ना सीखा है
तभी तो कामयाबी तक मेरी निगाहे जाती है,

मेने बडो का आदर करना सीखा है
तभी तो ईश्वर को देखने तक मेरी निगाहे जाती है,

मेने चिड़ियों से घोसला बनाना सीखा है
तभी तो (मंज़िल)महल बनाने तक मेरी निगाहे जाती है,

मेने ताश के पत्तो से महल बनाना सीखा है
तभी तो हर रिश्ते को निभाने तक मेरी निगाहे जाती है,

मेने फूलो से कांटो पर चलना सीखा है
तभी तो हर दर्द को सेहने तक मेरी निगाहे जाती है,

मेने कमल की हर एक पंखुड़ी का मतलब सिखा है
तभी तो दोस्ती निभाने तक मेरी निगाहे जाती है,

             मेने तारो की तरह टूटना सीखा है
      तभी तो हर पल में नयी ज़िन्दगी जीने तक
                    *मेरी निगाहे जाती है*

रागिनी अग्रवाल(raag@) मेरी निगाहे

मेरी निगाहे

52cace46e232e629ebe66e385f19eba3

Raginie Agrawal

*मेरे पापा*

 हर दुख में जिसका हाथ सर पर हमेशा रहता है,
        "वो है मेरे पापा"
हर आंसू के लिय जो पल पल सहज उठे,
        "वो है मेरे पापा"
हर आहट के आने से पहले खुद आ बैठे,
        "वो है मेरे पापा"
हर आंधी में सहारा बन चले,
         "वो है मेरे पापा"
हर एक कदम पर ठोकर खाने से बचाया,
          "वो है मेरे पापा"
हर पल बच्चो में एक नयी आशा जगाई,
          "वो है मेरे पापा"
हर घड़ी(रिश्ते) बदली 'पर वो ना बदले,
           "वो है मेरे पापा'
हर बार कठिनाइयों से बचाकर लाये,
           "वो है मेरे पापा"
हर आरज़ू पर प्यार का मतलब सिखाया,
           "वो है मेरे पापा"
हर कदम पर सच का रास्ता दिखाया,
            "वो है मेरे पापा"
*बचपन में चलना सिखाया'जवानी में जीना सिखाया*
                    और कह उठे
                  में हु बेटा "तेरे पापा"

रागिनी अग्रवाल(raag@) #FlutePlayepapa राग@

#FlutePlayepapa राग@

52cace46e232e629ebe66e385f19eba3

Raginie Agrawal

दुर्गा चौक की रौनक

हर  वर्ष एक नया उत्साह, एक नई उमंग,

 वह हर सुबह उठकर बस्ती में,
                             गायों का चारा खाना,
 ढलती शाम तक, लोगों का आना जाना,
 त्योहारों की रौनक, 
        वह मिलकर सबका बस्ती सजाना,

 वह गणतंत्र दिवस की झांकी, 
                   और सम्मान से तिरंगा लहराना,
 वह होली का त्योहार,  मिलकर सबको गुलाल लगाना, 
 वह नवरात्रि का त्योहार, मां दुर्गा की  मूरत सजाना,
 वह हर बार की तरह,  मां को लाल चुनरी उड़ाना,
 वह 9 दिन की रौनक, सबके मन में उत्साह भर जाना,
 वह आर्केस्ट्रा की शाम,  मां के जगराते में जागना,
 वह भक्ति गीतों की ध्वनि, और चौक में गरबा होना,
       वह दशहरे का भंडारा,  
               और मां की अद्भुत झांकी सजाना,
 वह पटाखों का शोर, आतिशबाजी से सब को लुभाना,
 वह रावण दहन कर, मानवता का पाठ पढ़ाना,
 वह मिलकर बस्ती में दिवाली मनाना,
              हर आंगन को रंगोली से सजाना,
 वह बस्ती का अंकुट, मिल कर सबका प्रसाद खाना,
 
          इसी तरह खुशहाल हर साल बिताना

रागिनी अग्रवाल(raag@)
दुर्गा चौक घोड़ाडोंगरी ।। durga Chowk ki ronak

durga Chowk ki ronak #कविता

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile