वो लड़की है कुछ झल्ली सी... जो अपनी हर उदासी को मुस्कान में कुछ यूँ बदलती है कि खेलते देख गली के मासूम बच्चों को खुद भी उनके संग बच्ची बन जाती है। जो दोस्तों को परेशान देख उन्हें तो आसानी से समझाती है मगर खुद छोटी सी बात पर गुमसुम सी हो जाती है। जो ईश्वर को सिर्फ मूर्ति में नहीं देखती इसलिए शायद नास्तिक कही जाती है, मगर जब हो कोई दुविधा तो कुछ चिट लिखकर रख देती है फिर उनमें से जो हाथ में आए बस वही करती है, क्योंकि वो मूर्ति में नहीं बल्कि उनके असीम अस्तित्व पर विश्वास करती है। जो खुद की गलती होने पर तो चुपचाप सब सुन लेती है मगर बात जब आत्मसम्मान की हो तो बेबाक जवाब देती है, इसलिए मुंहफट भी कही जाती है। हाँ वो झल्ली ही है क्योंकि उसे बाहर घूमने में नहीं बल्कि खुद के साथ अकेले शान्ति से रहने में खुशी मिलती है।
About Nojoto | Team Nojoto | Contact Us
Creator Monetization | Creator Academy | Get Famous & Awards | Leaderboard
Terms & Conditions | Privacy Policy | Purchase & Payment Policy Guidelines | DMCA Policy | Directory | Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited