Nojoto: Largest Storytelling Platform
nilrathod3370
  • 87Stories
  • 111Followers
  • 875Love
    812Views

Nil Rathod

write , shayari , poet, quates

  • Popular
  • Latest
  • Video
52a8398ce35f3f9f3d254514366762c6

Nil Rathod

Year end 2023 अन्त नहीं है ये, ये तो सुरुवात है 

हर कोई अलग है यहां अलग सबके खयालात है 

दिन बदले, लोग बदले, अब बदला है साल यहां 

कोई बिछडके दुर हुआ तो किसिके लिये ये मुलाकात है. 

                                          ........✍️Neel Rathod

©Nil Rathod #YearEnd
52a8398ce35f3f9f3d254514366762c6

Nil Rathod

बेपनाह इश्क़ है उनको हमसे ये जज्बात ही काफ़ी है,

wo मेरा ना होके भी मेरा है ये हालात ही काफ़ी है, 

जीद पर आउ तो एक पल मे अपना बना लु उसको, 

वो मेरा है और मै उसका हूँ हमेशा से ये खयालात हि काफ़ि है.

©Nil Rathod
52a8398ce35f3f9f3d254514366762c6

Nil Rathod

रंग लगाये भी तो कोनसा लगाये जमाने को

हर किसी पे फ़रेब, घमंड, और धोके का रंग चढ़ा है.

                                ....✍️Neel Rathod

©Nil Rathod #Holi
52a8398ce35f3f9f3d254514366762c6

Nil Rathod

उसके हाथ मेरे हाथ में थे और वो जिंदगी की आखरी साँस तक चलने कि कसमे खा रही थी,
जरा सा कस कर क्या पकड़ा हमने उसके हाथो को वो उन्हे छुड़ाने के बहाने बना रही थी,
हमने भी हसकर कह दिया जरा सी तड़प से आप झिलमिला उठे हो, 
क्या सच मे साथ चलना हैँ मेरे या बस हमे आजमा रही थी...

©Nil Rathod
52a8398ce35f3f9f3d254514366762c6

Nil Rathod

एक तन्दुरुस्त रिश्ते कि पहचान भरोसा और अपनापन है

शक रिश्ते को लगी हुई वो बिमारी है जो उस रिश्ते का अंत करके भी नहीं मिटता...

©Nil Rathod
52a8398ce35f3f9f3d254514366762c6

Nil Rathod

बदलती दुनिया औऱ बदलते अपनो से इतना कुछ सीखने को मिल रहा है, 

जो कोई भी कोचिंग या टीचर नही सीखा पाता.

                              ...✍️Neel Rathod

©Nil Rathod #neelrathod
52a8398ce35f3f9f3d254514366762c6

Nil Rathod

कभी झांककर देखो

हर किसीको संभालने वाला शक्श
कितना बिखरा पड़ा है अंदर से..

               ...✍️Neel Rathod

©Nil Rathod #तनहाजिन्दगी
52a8398ce35f3f9f3d254514366762c6

Nil Rathod

बेपनाह ईश्क़ था, है और रहेगा तुमसे
बस अब जताना लाजमी नही समझते

जान हो आप मेरी, आप मानो या ना मानो
बस अब आपको बताना लाजमी नही समझते

                        ....✍️Neel Rathod

©Nil Rathod #someonespecial
52a8398ce35f3f9f3d254514366762c6

Nil Rathod

क्यों ना तड़पे हम आपसे दूर रह कर 
गले लगाकर साथ रहने का वादा आपने ही तो किया था 

खुश थे हम तनहा अपनी जिंदगी में
हाथो में हाथ लेकर साथ चलने का वादा आपने ही तो किया था

चंद लम्हो की खुशी देकर बीच सफर में ही छोड़ चले हो ऐसे
साथ जन्मो तक साथ जीने का वादा आपने ही तो किया था

नही भूले हम कुछ भी सब याद है मुझे साथ में लिए वादे अपने
तुमसे दूर रहकर नही जी पाएंगे हम, तनहा अकेले घुटकर मर जायेंगे हम, ये वादा भी जान मेरी हमने आपसे किया था

                                                 ...✍️Neel Rathod

©Nil Rathod
  #neelrathod
52a8398ce35f3f9f3d254514366762c6

Nil Rathod

शुक्रिया ऐ खुदा हमपर यूँ दुखो का पहाड़ गिराने का 

कम से कम पता तो चला हमे फर्क अपने औऱ परायो का...

©Nil Rathod बुरा वक्त कुछ अच्छा करणे के लिए ही आता है
#guru

बुरा वक्त कुछ अच्छा करणे के लिए ही आता है #guru #विचार

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile