Nojoto: Largest Storytelling Platform
journalistanjali0527
  • 152Stories
  • 228Followers
  • 1.1KLove
    5.8KViews

journalist anjali chawla

Journalist & ANCHOR

  • Popular
  • Latest
  • Video
514888bd0cc78b71fa44f4fd88fbcf06

journalist anjali chawla

हिंदी का प्यार उर्दू का मोहब्बत भी तू
 तनहा शाम तो  गुफ्तगू महफिल ए अल्फाज भी तू
बूंद बूंद अश्क तो मोहब्बत की बरसात दिवाली की शाम तो मेरी ईद ए रमजान भी तू
खीर की खुशबू और ईद का स्वाद भी तु
तेरी सब कुछ मैं मेरा सब कुछ तू
 फिर भी लोग पूछते हैं कौन है तू!
आने जाने वाले इस दुनिया की भीड़ में तेरा नाम मोहब्बत और मोहब्बत की मिसाल है तू
मेरा खुदा तू मेरा भगवान भी तू....

©journalist anjali chawla
514888bd0cc78b71fa44f4fd88fbcf06

journalist anjali chawla

प्यारी लड़कियों! राजकुमार सफेद घोड़े पर नहीं आते, ना ही pजिंदगी फेयरी टेल होती है..."लड़कियों को यह ख्वाहिश छोड़ देनी चाहिए कि कोई उन्हें पागलों की तरह प्यार करे, क्योंकि पागल इंसान एक समय के बाद अपना पागलपन दिखाता है. तब वे यह बर्दाश्त नहीं कर पातीं कि पागलपन की हद तक प्यार करने वाला हमारा राजकुमार अब शैतान जैसा नजर आने लगा है."

तुम उससे चांद-तारे लाने को तो नहीं कहती, लेकिन इन सारी और बहुत सारी बातों की उम्मीद करती हो. तुम चाहती हो कि वह दुनिया से तुम्हारे लिए लड़ जाए. वह तुम्हारे लिए बारिश में भीग जाए. तुम्हारे लिए वह उसके बेस्ट फ्रेंड को भी इग्नोर कर दे और कभी तुमसे झूठ ना बोले...उफ्फ इतनी मांग तो तुम अपने माता-पिता से भी नहीं करती, जितना अपने राजकुमार से करती हो. असल में लड़कियां शुरु से ही अपनी एक अलग दुनिया अपने दिमाग में साथ लिए चलती हैं. जिसे पाने की वे चाहत करती हैं, लेकिन वह उनकी वह दुनिया इस असली दुनिया से मेल नहीं खाती...फिर वे हताश-निराश होकर अपनी मंजिल से भटकने लगती हैं. प्यार का मतलब हर वीकेंड पर गुलाब देना या पीरियड्स पर केक भेजना नहीं होता है.इसलिए ख्याली दुनिया से बाहर निकलकर तुम्हें यह समझने की जरूरत है कि कोई इंसान परफेक्ट नहीं होता. किसी से इतनी उम्मीद मत लगाओ. उसकी अच्छाइयों के साथ उसकी बुराइयों को अपनाना सीख लो. उसके दोनों रूप से प्रेम करना सीख लो. परफेक्ट प्रेमी और परफेक्ट पति की छवि लड़कियों के दिमाग का फितूर है जो धीरे-धीरे हमें9 तब तोड़ने लगती है, जब सामने वाला लड़का हमारी हर उम्मीद पर खरा नहीं उतरता है.जरूरी नहीं है कि सामने वाला पुरुष तुम्हारे सपने वाली दुनिया को जानता ही हो...इसलिए तुम डिमांड करना बंद कर दो...और उसके पीछे भागने की जगह अपने सपनों पीछे भागो. ये सेल्फ लव की बातें सिर्फ तुम्हारे सोशल मीडिया पोस्ट के लिए नहीं है, तुम खुद पर ध्यान दो. अपने काम पर फोकस करो, वह करो जो तु्म्हे पसंद है. फिर वह खरीदो जो तुम चाहती हो.तो पागल लड़कियों, सच यह है कि तुम जिस राजकुमार की कल्पना में जी रही हो वह असल में नहीं है. ये सपनों के राजकुमार जब तुम्हारे लाइफ पार्टनर से मैच नहीं खाता तो तुम कुछ खाली सा, कुछ सूना सा महसूस करती हो. असल में तुम खुद को डीडीएलजी की सिमरन समझती हो जिसे 'राज' मिल जाता है. असल जीवन में लड़के 'राज' तो होते हैं, लेकिन थोड़े दिन में वे 'चलते-चलते' फिल्म के 'राज' बन जाते हैं जो अपनी पत्नी से प्यार तो करता है, लेकिन गुस्सा आने पर चिल्लाता भी है.यह सही है कि बेवजह किसी को भी अपने साथी पर चिल्लाने का अधिकार नहीं,  वह रियल नहीं फेक लव होगा.

©journalist anjali chawla #Her
514888bd0cc78b71fa44f4fd88fbcf06

journalist anjali chawla

Life is so beautiful one day, one hour, 
one minute
 will never come again ....so just forget
 all problems and be happy

©journalist anjali chawla
514888bd0cc78b71fa44f4fd88fbcf06

journalist anjali chawla

for every man....

thanks the woman who gave u birth,
thanks the woman who saved you from all troubles, 

thanks the woman who taught you to fight for your rights,

thanks the woman  who cooks for you everyday

thanks , help , respect & care the woman  who gives birth of ur child ,   
bear the pain nine months ....
 
thank them everyday #happywomensday

©journalist anjali chawla #booklover
514888bd0cc78b71fa44f4fd88fbcf06

journalist anjali chawla

मोहब्बत सिर्फ अल्फाजों से नहीं एहसासों में बयां करने वाला चाहिए तो ठहरना होगा,

जिस्मानी  बाजार में रूह से गुजर कर आत्मा तक पहुंचने वाला चाहिए तो ठहरना होगा, 

तुम्हें जागीर समझने वाला नहीं खुद को सल्तनत बनाने वाला चाहिए तो ठहरना होगा,

यूं ही प्यार प्यार करने से क्या होता है इश्क ए इबादत में फना होने वाला चाहिए तो ठहरना होगा,

सिर्फ अदा नहीं मर्यादा हो तुम,
तुम्हारे अंदर भी हवा पानी है,
कुछ टूटा हुआ निशानी है,
टुकड़े को बिखेरने के जमाने में ,
समझो जिसे और कोई तुमसा तुम्हें समझने वाला चाहिए तो  ठहरना होगा,

वादे इरादे और हक बातें और कसक,
छोड़कर जाने वाले इस चौराहे पर झुरियों  तक साथ निभाने वाला चाहिए तो सुनो इंतजार तो थोड़ा लंबा होगा

डीएसएलआर के इस जमाने में, 
दिल का खूबसूरत कोई चाहिए तो तुम्हें ठहरना होगा,
हाथ पकड़ने वाले जमाने में हाथ पकड़कर फेरे लेने वाला चाहिए तो इंतजार तो बेशक लंबा होगा...

दिखावा छलावा और नजरअंदाज वाले जमाने में अंदाज_ए _मोहब्बत चाहिए  तो तुम्हें ठहरना होगा

©journalist anjali chawla #proposeday
514888bd0cc78b71fa44f4fd88fbcf06

journalist anjali chawla

Today is not easy,
Tomorrow is more difficult..
...but the day after Tomorrow
 will be "Wonderful"..

©journalist anjali chawla

514888bd0cc78b71fa44f4fd88fbcf06

journalist anjali chawla

याद रखेगा जमाना तुम्हारी तहजीब-औ-हया
तब भी, जब तमाम शोहरतें खाक हो जाएंगी।
 
जेहन में गूंजती रहेंगी तुम्हारी तमाम सदाएं 
तब भी,जब तमाम निशानियां
 गुम हो जाएंगी।
 
इल्म है रोशन करता रहेगा तुम्हारा चेहरा-ए-नूर
तब भी, जब जमाने की पाबंदियां लग जाएंगी।
 
कहां कयामत में दम है जो  सच को मिटा दे 
याद करेगा जमाना तुम्हें जब झूठ साड़ी दफन हो  जाएंगी।

©journalist anjali chawla

514888bd0cc78b71fa44f4fd88fbcf06

journalist anjali chawla

स्त्री की गोद 
की जरूरत
उस थके
पुरूष से पूछो
जिसे जाने
कबसे नींद 
नहीं आई ❤️

©journalist anjali chawla #CalmingNature
514888bd0cc78b71fa44f4fd88fbcf06

journalist anjali chawla

जिसने आपका बुरे वक्त में साथ दिया उसका
 जिंदगी में हमेशा साथ दो जिसने आप को त्याग 
दिया उसे हमेशा के लिए त्याग दो

lordbudhha

©journalist anjali chawla

514888bd0cc78b71fa44f4fd88fbcf06

journalist anjali chawla

समस्याओं के घाट पर हम आप खुश है अच्छी बात है मगर आप के वजह 
से अगर कोई खुश है वह बहुत अच्छी बात है
 शुक्रिया बेहतरीन तस्वीर के लिए  🙏🤲🤲🙏

©journalist anjali chawla

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile