Nojoto: Largest Storytelling Platform
sshrm2649411989762
  • 8Stories
  • 19Followers
  • 44Love
    0Views

Söñú Shãrmä

love to write poems💞💛

  • Popular
  • Latest
  • Video
511d46b638c12cfe6be35d03dcca64cc

Söñú Shãrmä

आओ मिलकर दीप जलाएं
अंधकार को दूर भगाएं
नए समय की नई समस्या
मिलजुल कर इसे सरल बनाएं
नई चेतना और नई उमंग
आओ मिलकर दीप जलाएं
आंधकर को दूर भगाएं।। #deep #gyan
511d46b638c12cfe6be35d03dcca64cc

Söñú Shãrmä

मन है एक व्यापारी सा
लाभ -हानि सब पढ़ लेता 
मन चंचल प्रबल शिकारी सा
दे लालच जाल फेंक देता 
मन है एक ज्ञानी पंडित सा
जो सत्य असत्य परख लेता 
मन है सूरज की किरणों जैसा 
पल में ब्रह्माण्ड घुमा देता 
मन है पंचायत का मुखिया 
जो सोच -विचार निर्णय देता 
मन है एक पायलट के जैसा 
वस में हर भाग को रखता है
मन जल का एक बुलबुला है 
जो अल्प आयु तक रहता है
Written by Sonu sharma #मन Sarita Rani Smriti Joshi writer  Pragati Maurya  Kavita Rani

#मन Sarita Rani Smriti Joshi writer Pragati Maurya Kavita Rani #कविता

511d46b638c12cfe6be35d03dcca64cc

Söñú Shãrmä

गलत करने बाले ,किस मुहँ से सच बोलेंगे
कारनामे बड़े इनके,हजारों चेहरे हैं
कपड़ो से ज्यादा ये अपना रंग बदलते हैं
हर काम के लिए एक नया चेहरा चुनते हैं
काम हो इनका तो पैरों में गिर जाते हैं
सपने बड़े बड़े दिखाकर काम निकलबाते हैं
दो दिन साथ दिखाकर नाम तक भूल जाते हैं
चेहरे पर हँसी झूठी हँसी लेकर बड़ी हमदर्दी जताते हैं
सच में देश बहुत तरक़्क़ी कर रहा हैं
हर कोई नित नये चेहरे का प्रयोग कर रहा हैं
नकली चेहरो से व्यापार बढ़ता जा रहा हैं
लोंगों का लोंगों में विश्वास घटता जा रहा हैं
दुनिया में कोई गूँगा ते कोई बहरा है
सब के पास अपना एक बदलता नया चेहरा हैं #चेहरे
511d46b638c12cfe6be35d03dcca64cc

Söñú Shãrmä

मुस्कान   राक्षस से इंसान बना दे,हर गम को आसान बना दे ।
पत्थर दिल भी घुल जाता है,सच्चे दिल से कोई मुस्का दे।
दिल में प्यार का दीप जला दे,गम के तम को दुर भगा दे
दिलो के टूटे तार जोड़कर, सारे जीवन को चमका दे। #मुस्कान
511d46b638c12cfe6be35d03dcca64cc

Söñú Shãrmä

दोस्ती से बड़ा कोई जस्बात नही,अपनी दोस्ती किसी धागे की मोहताज नही ।
जो दो दिन बाद खत्म हो जाये हाथ से,धागे की तरह,अपनी दोस्ती तो है चमकते सितारे की तरह ।
 दोस्तों के साथ जिंदगी चलती है बचपन की तरह,हम तो एक दूजे के दिल मे रहते है धड़कन की तरह ।
एक दूजे को मारने से पहले सोचते भी नही है,ओर कोई दूसरा हाथ भी लगा दे तो छोड़ते नहीं है।.......
       Written by sonu sharma #DOSTI
511d46b638c12cfe6be35d03dcca64cc

Söñú Shãrmä

जब दिल दुःखी मन उदास होता है
इसका कारण भी अपना ही कोई खाश होता है
511d46b638c12cfe6be35d03dcca64cc

Söñú Shãrmä

रूठ कर यूँ ऐसे , ना जान लिया करो
वार ही हो करना , तो जरा - सा मुस्कुरा दिया करो
तुम्हारी तो हर अदा है कातिल , जो हर रोज मेरे दिल को चीर जाती है
तुम्हारी ये तिरछी - तिरछी कनखी , मेरे दिल में उतर जाती है
भीड़ हो या तन्हाई , बस तू ही तू नजर आती है
तेरे इन रसीले अधरों का मद , बिन पिये होश तन का खो जाता है
फिर रूठना किस बात का , तुम्हारा हर काम तो कहते ही पूरा हो जाता है
Written by sonu sharma
511d46b638c12cfe6be35d03dcca64cc

Söñú Shãrmä

देखकर यूँ तुझे अब वो दर्द जगता नहीं
देखने को तुझे मेंरा दिल भी मचलता नहीं
अब तो तेरे सपने भी बोर कर जाते हैं
तेरे किये हुए पुराने वादे भी याद आते हैं
पहले तू ते तेरी बातें ही मेरे साथ थीं
तेरे अलावा न कोई आस -पास थी
तूने जो कहा था मुझे उसे सच करके दिखाऊंगा 
भूलने की ही तो बात है धीरे-धीरे भूल भी जाऊंगा

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile