Nojoto: Largest Storytelling Platform
kuchhhamaribhito1108
  • 76Stories
  • 313Followers
  • 1.0KLove
    4.2KViews

dilki feeling143

Dil ki feeling love to write girl with deep thoughts Broken heart thoughts Ek bhi poem dil ko touch ho tho hi follow kra also follow my Instagram page https://www.instagram.com/p/CIX7EWnFLck/?igshid=zkopaopticol

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
502d2bebcf49e3f050fb50302377e8e1

dilki feeling143

Yuva diwas

दया सिलता करुणा की भावना देश के हर नागरिक के प्रति उसके मन में श्रद्धा भाव की भावना उसे एक सफल युवा के रूप में परिवर्तन करता है जिम्मेदारियां केवल बोलने से नहीं मन की भावना से ही होता हैं,,
कौन कहता है आज का युवा जिम्मेदार लेना नहीं जानता 
वह अपनी निजी और अपनी परिवार का और अपने कर्तव्य का पालन नहीं करता,,,।
अरे उसने तो अपने खुशियों का त्याग किया अपने घर की खुशी के खातिर उसने तो अपने पिता के साथ कंधे से कंधा मिलाकर जिम्मेदारियों को आधा-आधा बांट लिए,,,।
कौन कहता है आज का युवा जिम्मेदार लेना नहीं जानता
पूछो उस नादान परिंदे से जिसने उम्र से पहले ही घर की हालातों के चलते नाजुक से कंधे पर उठा लिया जिम्मेदारियों का झोला,,,।
कौन कहता है आज का युवा जिम्मेदार लेना नहीं जानता
परिवार ही नहीं देश की सोच भी उसे सताती है
अपने कर्तव्य जिम्मेदारियों के प्रति सचेत रहकर 
देश की उन्नति में भी अपना भागीदारी निभा रहा है,,,।
कौन कहता है आज का युवा जिम्मेदार लेना नहीं जानता
ऐसे ही एक महान युवा स्वामी विवेकानंद जी को उनके जन्म दिवस के अवसर पर कोटि-कोटि नमन और श्रद्धा भाव से प्रणाम,, आप सभी को राष्ट्रीय युवा दिवस की शुभकामनाएं



 
Read my thoughts on YourQuote app at https://www.yourquote.in/dillki-122-pallavi-bidls/quotes/yuvaa-divs-read-capction-cisukj

©dilki feeling143 #युवा 
#दिवस 
#स्वामी_विवेकानंद 

#Thoughts
502d2bebcf49e3f050fb50302377e8e1

dilki feeling143

मेरे प्रिय वक़्त

सुनो ना कहीं गम भरने हैं
 तुम जरा मलहम तो बन जाओ,,,।
मेरे प्रिय वक़्त
सुनो ना जरा
जरा विराम करो जरा रुक जाओ 
शाइस्ता शाइस्ता चलो
 मेरे महबूब आए हैं 
मुझसे मिलने,,,।
मेरे प्रिय वक़्त
सुना है तेरी तेज गति 
हवाओ से भी तेज है
 फिर क्यों जब 
यादों का गमों का 
उदासीन का वक्त होता हैं
फिर क्यों तू तब
 कछुए की चाल चलने लगता है!

©dilki feeling143 #लाइफ 

#ujala
502d2bebcf49e3f050fb50302377e8e1

dilki feeling143

भक्त मुझे सिखाता है

आगे ही बढ़ते रहना है
भूल कर हर गम को
हर पल मुस्कुरा कर
 आगे ही बढ़ते रहना,,,।

भक्त मुझे सिखाता है
 हर परिस्थिति हर स्थिति का
 अगले ही पल खत्म हो जाना है,,,।।

©dilki feeling143 #Winter
502d2bebcf49e3f050fb50302377e8e1

dilki feeling143

आंखों का सागर   

अधिक गहरा है 
यह आंखों का सागर 
डूब जाओ तो
 बस डूबते है ही चले जाओ
भावना के भवसागर में 
 इसमें भी किनारा नहीं
 उस सागर की तरह,,,।

©dilki feeling143 #Life 
#Love 

#Dark
502d2bebcf49e3f050fb50302377e8e1

dilki feeling143

एक यात्रा ऐसी भी

एक शख्स त्याग कर धन की माया
 विलीन हो चला पांच तत्वों में,,,,
वही दूसरा शख्स अब भी व्यर्थ में
मोह माया धन के पीछे भागता 
चला जा रहा है,,,।
डूब गई जीवन की ज्योति 
  सूर्योदय के साथ,,,
आशा उम्मीद की नई किरण के साथ 
फिर से उदय होगी किस देहे में
 सपनों के साथ जगमगाते
 गगन को अपनी कीरणो से
 रोशन कर देगा वह रवि भी,,,।
एक यात्रा ऐसी भी
डूबते निराशा की उम्मीद के साथ
 फिर से आशा की ज्योति जलाते,,
देह त्याग करता शरीर पंचतत्व में विलीन होने चला
उसी वक्त सूर्य  का अस्त होना
मानो फिर से आशा जगा रही है नए सवेरे की,,,।

©dilki feeling143 #life
#dead 
#SunSet 

#Dark
502d2bebcf49e3f050fb50302377e8e1

dilki feeling143

कुंवारी स्त्री
उसके माथे की  ये रंग बिरंगी बिंदी 
उसके आजादी स्वतंत्रता का प्रतीक है,,,।।।

सुहागन स्त्री
उसके माथे की लाल बिंदी 
उसके स्वाभिमान,,,,
किसी के दीर्घायु की कामना का प्रतीक है,,,।

विधवा स्त्री
उसके माथे पर चंदन का टीका
उसके त्याग बलिदान
 समर्पण की भावना का प्रतीक है,,,।

©dilki feeling143 #Life 
#thought_of_the_day
#Women 


#sagarkinare
502d2bebcf49e3f050fb50302377e8e1

dilki feeling143

इंतजार 
क्या होता है
 इंतजार पूछो एक बेटी से,,,
जो हर पल अपने पीहर वालों के 
आने का इंतजार करते हैं,,,,।

इंतजार 
क्या होता है
 इंतजार पूछो एक मां से
 जो हर पल अपने कलेजे के
 टुकड़े के लौटने का
 इंतजार करती है वृद्ध आश्रम में,,,।  

इंतजार 
क्या होता है
 इंतजार पूछो एक पिता से
जो कठिन परिश्रम करता है 
चंद कागज़ के टुकड़ों के लिए
वेतन मिलने के तारीख का इंतजार 
क्या होता है उस पिता से पूछो
 इंतजार क्या होता है,,,।

©dilki feeling143 #wait 
#लाइफ 
#वक़्त 

#Travelstories
502d2bebcf49e3f050fb50302377e8e1

dilki feeling143

#longdistance 
#Friendship 
#Friend 
#DearDost
502d2bebcf49e3f050fb50302377e8e1

dilki feeling143

मैंने एक कविता लिखी है,

बचपन के सुनहरे पल को
 शब्दों की रंगरेलियो से बिखेरते हुए 
मैंने इक कविता लिखी है,,,।
पहली मोहब्बत की रूहानी जिस्मान चाहत को
 मैंने जज्बातों के जरिए व्यक्त किया है
मैंने इक कविता लिखी है,,,।
अतीत के एहसासों को
 अतीत के सिखों को 
अतीत के इतिहास को
 मैंने कागजी दस्तावेज में संजोकर रखा है 
मैंने इक कविता लिखी है,,,।।।
 जीवन के हर एहसासों को शब्दों की माला में
 पिरो कर हार जीत के रूप में 
मैंने अपनी जीवन गाथा लिखी है
 मैंने इक कविता लिखी है,,‌।।
कविता प्रेमियों को कविता
 दिवस की ढेर सारी शुभकामनाएं,,,।

©dilki feeling143 #potery 
#poteryday
#flowers
502d2bebcf49e3f050fb50302377e8e1

dilki feeling143

#Pyar 

#propose
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile