Nojoto: Largest Storytelling Platform
gurugrahul7576
  • 13Stories
  • 39Followers
  • 71Love
    0Views

Guru G Rahul

  • Popular
  • Latest
  • Video
5017d1b73fdbcdad0a78f8497a0f92fc

Guru G Rahul

2 Years of Nojoto फ़िर वो हँसा के रुला गयी

 सोचा और बाते करू, 
मगर कमबख्त घड़ी भी रफ़्तार बढ़ा गयी, 
आज फ़िर चाहा मिलना मगर बारिश आ गयी, 

आज फ़िर वो हँसा के रुला गयी,
 
मैंने सोचा जाता बाते करता और लड़ता झगढ़ता, 
मगर चाहत ही हमसे ख़ुद शरमा गयी, 

आज फ़िर वो हँसा के रुला गयी,
 
खोने सा लगा हूँ बातो में उनके, मगर वो बातों बातों में भी उलझा गयी,
 
आज फ़िर वो हँसा के रुला गयी।। 
      
   ✍ राहुल यादव

5017d1b73fdbcdad0a78f8497a0f92fc

Guru G Rahul

 ✍✍🌷🌷🌷🌷

✍✍🌷🌷🌷🌷 #nojotophoto

5017d1b73fdbcdad0a78f8497a0f92fc

Guru G Rahul

2 Years of Nojoto समय के साथ साथ हर एक शख्स बदलता है, 

ये वक़्त का दरिया है साहब 

कभी सब कुछ बदलता है 

 तो कभी सब कुछ बिखरता है

नाज ना करना अपने अच्छे दिनों में

 क्यों  की सूरज निकलता है और ढलता  है
 
समय के साथ साथ हर एक शख्स बदलता है, 

✍✍राहुल

5017d1b73fdbcdad0a78f8497a0f92fc

Guru G Rahul

मैं गीत ख़ुशी के गाता हूँ मैं रंग मौसमी लाता हूँ, 

हूँ मैं हिंदुस्तानी ये खुल के सभी को बताता हूँ, 

मैं गीत ख़ुशी के गाता हूँ मै रंग मौसमी लाता हूँ, 

था वो जोश कितना मेरे बीरो में ये सबको मैं खुल के सुनाता हूँ, 

मैं गीत ख़ुशी के गाता हूँ मै रंग मौसमी लाता हूँ, 

  ✍✍राहुल यादव 🇳🇪🇳🇪🇳🇪🇳🇪

🇳🇪🇳🇪🇳🇪🇳🇪

5017d1b73fdbcdad0a78f8497a0f92fc

Guru G Rahul

अपने देश का प्रेम निभाते चलो, 

इस धरती का कर्ज चुकाते चलो, 

है तुझमे वो जोश दिखाते चलों, 

वीर बनो और वीरों के गुण गाते चलो, 

धरती माँ की लाज बचाते चलो, 

देखों कहीं वो पनपने न पाये

 इस देश की भ्रष्ट शाखा बन कर, 

मनुष्य बनो और मनुष्य का कर्तव्य

निभाते चलो,  

इस धरती का कर्ज चुकाते चलो, 

अपने देश का प्रेम निभाते चलो, 
 
✍✍ राहुल यादव✍✍ 11

11

5017d1b73fdbcdad0a78f8497a0f92fc

Guru G Rahul

 राहुल

राहुल #nojotophoto

5017d1b73fdbcdad0a78f8497a0f92fc

Guru G Rahul

#OpenPoetry ऐ जिंदगी तेरे रंग हजार, 

देखा इसे मैंने पहली बार,
 
लीपट् सा गया मैं इसके द्वार, 

छाने लगा मुझे  जोश खुमार, 

पाया मैंने रुपयों का बजार, 

रुपयों से होते यहाँ खेल हजार,
 
होता यहाँ अपनत्व का बजार, 

आता मज़ा यहाँ अनेकों हजार, 

प्रेम प्यार का होता यह संसार, 

लोगो मे मची है लूट की तादार, 

हमको पसंद नहीं ऐसा त्यौहार, 

बदल दो मालिक यह सब जंजाल, 

कर दो मालिक कुछ और ही खास, 

    ✍✍राहुल यादव✍✍ ऐ जिंदगी तेरे रंग हजार, 

देखा इसे मैंने पहली बार,
 
लीपट् सा गया मैं इसके द्वार, 

छाने लगा मुझे  जोश खुमार,

ऐ जिंदगी तेरे रंग हजार, देखा इसे मैंने पहली बार, लीपट् सा गया मैं इसके द्वार, छाने लगा मुझे जोश खुमार, #OpenPoetry

5017d1b73fdbcdad0a78f8497a0f92fc

Guru G Rahul

 विचार

विचार #nojotophoto

5017d1b73fdbcdad0a78f8497a0f92fc

Guru G Rahul

आज का मौसम कितना सुहाना है, 

अब आभी जाओ मेरे दोस्त, 

ये बदला सा जमाना है, 

फ़िक्र है मुझे तेरी वरना, 

इन बादलो में बिजली का हंगामा है, 

हमें इनके चमकने का डर नहीं, 

इनका अँधेरो में कुछ अलग सा निशाना हैं, 

आज का मौसम कितना सुहाना है।।

5017d1b73fdbcdad0a78f8497a0f92fc

Guru G Rahul

 94111111
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile