Nojoto: Largest Storytelling Platform
kanikagarg9042
  • 1Stories
  • 8Followers
  • 4Love
    0Views

Kanika Garg

  • Popular
  • Latest
  • Video
4ff0c1f72260a9e9f5487e4679b9efaa

Kanika Garg

🍃ज़िंदगी आयेगी और चली भी जाएगी ।
कुछ खुशियां लाएगी तो कुछ गम भी ले जाएगी।।

हार ना मानना कभी जिंदगी में
क्योंकि जीतना भी जिंदगी ही सिखाएगी ।।

सपने यह संजो जाएगी, 
और पूरा करने की लालसा मन में ही छोड़ जाएगी।।

परेशानी तो जिंदगी  हर मोड़ पर  दिखाएगी,
लेकिन उन्हें भूल जाने के रास्ते भी दिखा जाएगी।।

जिंदगी कुछ ने ऐसे देखी,
कि उन पर सफेद चादर चढ़ गई। लकड़ी बहुत थी अपने पास, लेकिन उन्हें फूकने में लग गई।।

दर-दर की ठोकरे इंसान हर मोड़ पर खा रहा,
लेकिन ज़रा सी मेहनत करने से घबरा रहा।।

जिंदगी जीना है तो खुशियां बनाना सीखो ,
गम भी आए तो उसे भूलाना सीखो ।

अरे परेशानियां तो शेर के पास हमसे ज्यादा है ,
लेकिन जंगल का राजा भी वहीं कहलाता है ।।

मेहनत जिंदगी में कभी कम नहीं हो पाएगी ,
हर मोड़ पर जिंदगी मेहनत का नाम तुम्हें दिखाएगी ।।
सफलता अगर पानी है जिंदगी में तो खुशी-खुशी पाना ,
क्योंकि कब यह जिंदगी तुम्हारे साथ खेल जाएगी,
तुम्हें पता भी नहीं लगने दे पाएगी।।

जिंदगी देखो ऐसे जल हो जैसे, छल से टपक कर कब खत्म हो जाएगी ,
वापस पाने के लिए तरसा जाएगी।

हिम्मत कभी नहीं हारना जिंदगी में ,
क्योंकि जिंदगी जीने का सलीका भी यही सिखा जाएगी ।।

रूठना नहीं कभी अपनी जिंदगी से क्योंकि खुशियां भी यही लाएगी ,

जिंदगी आएगी और चली जाएगी, कुछ खुशियां लाएगी तो कुछ गम भी ले जाएगी।।🍃
- कनिका  गर्ग #Zindagi #firstpoem
_kanikaGarg😊

#Zindagi #firstpoem _kanikaGarg😊

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile