Nojoto: Largest Storytelling Platform
dkdk6875318624846
  • 165Stories
  • 32Followers
  • 1.4KLove
    23.4KViews

Durga Gautam

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
4d5f2851892b0c4b90e59f7ef08fe83b

Durga Gautam

जितना कम सामान रहेगा उतना सफ़र आसान रहेगा

जितनी भारी गठरी होगी उतना तू हैरान रहेगा

उस से मिलना ना-मुम्किन है जब तक ख़ुद का ध्यान रहेगा

हाथ मिलें और दिल न मिलें ऐसे में नुक़सान रहेगा

जब तक मंदिर और मस्जिद हैं मुश्किल में इंसान रहेगा

'नीरज' तू कल यहाँ न होगा उस का गीत विधान रहेगा

©Durga Gautam #UskeHaath
4d5f2851892b0c4b90e59f7ef08fe83b

Durga Gautam

White कितना बदल गई हूं मैं

जब भी अकेली बैठती हूं और खुद को देखती हूं, तो महसूस होता हैं की
 कितना बदल गई हूं मैं। एक अजीब सी खामोशी छाई हुई है।
 अब ना किसी से दोस्ती ना ही किसी चीज़ की उम्मीद करती हूं।
अब किसी से उतना ही बात करती हूं जितना सामने वाला करता है। 
अब बस अकेले रहना और हर वक्त खुद को बिजी रखना पसंद करती हूं 
सोचती हूं पहले तो नही थी ऐसे, जैसे आजकल हो गई हूं!!!!!!!

©Durga Gautam #Sad_Status
4d5f2851892b0c4b90e59f7ef08fe83b

Durga Gautam

White जवाब वक़्त देगा .....
सब्र रखिये..क्योंकि हमेशा शब्दों से ज़वाब देना ज़रूरी नहीं होता, 
हमेशा किसी भी बात पर जूझ जाना सही नहीं होता..आपका मौन..वक़्त आने पर ख़ुद-ब-ख़ुद ज़वाब देगा ....
मेरा मौन इसलिए नहीं कि..मैं असहाय, अशक्त हूॅं ....
मेरा मौन बस इसलिए है कि ..मैं सुसभ्य, सुसंस्कृत हूॅं ....

©Durga Gautam #GoodMorning
4d5f2851892b0c4b90e59f7ef08fe83b

Durga Gautam

इतनी तन्हा रही है ये मेरा मन महफ़िलों में भी तन्हाई-सी दिखती है

कितना गहरा अंधेरा मिला है चांदनी भी किसी परछाई-सी दिखती है

ये जिंदगी का कौन सा मोड़ है वस्ल की रात में भी जुदाई-सी दिखती है

इतने टूटे लोग में अंदर से कि अब इश्क की हर बात में बेवफाई-सी दिखती है

वो कोने में खड़ी सहमी-सी लड़की इस दुनियादारी की आजमायी-सी दिखती है

तुझे समझ आ गई जमाने की हर चाल तुझ पे खुदा की विशेष रहनुमाई दिखती है

तू जो बोल रही है बेखबर जाने क्यूं तेरी हर बात कहीं सुनी सुनाई सी दिखती है l 🩶💔✨🥀

©Durga Gautam #kinaara
4d5f2851892b0c4b90e59f7ef08fe83b

Durga Gautam

वो जो हजारों ख़्वाब 
बुना करती थी,
ना जाने कैसे कैसे,..
जिसकी ख्वाहिशें सबसे 
ऊंची हुआ करती थी
ना जाने कितनी ऊंची,..
आज थामकर हाथों में बेलन
अपनी ख्वाहिशों की आकृतियां 
बना तवे की आंच पर
पका दिया करती है।
उन ख़्वाबों की ना जाने 
कितनी लकड़ियां
चूल्हे की आग में झोंक कर 
राख बना दिया करती है।
वो लड़की! जो अब हर सवाल पर
एक ही जवाब दिया करती है।
हंस कर हर दर्द टाल दिया करती है।
❤️

©Durga Gautam
4d5f2851892b0c4b90e59f7ef08fe83b

Durga Gautam

ज़िंदगी हमेशा चाय सी पसन्दीदा नहीं होती! मीठी जायकेदार नहीं होती।
कभी आगे बढ़कर कॉफी से हाथ मिलाना होता हैं, तो कभी कुछ कड़वे घूंट पीने होते हैं।

कुछ कड़वाहट जीवन को बेहतर बनाने के लिए होती हैं। ठीक वैसे ही जैसे कुछ कड़वे लोग, कड़वे रिश्ते आपको जीवन के सबक देकर जाते हैं।

अगर कड़वा पीने से कुछ अच्छा होता हैं तो....कड़वाहट अच्छी हैं :-)

बाकी तो... आल इज वेल!

©Durga Gautam
4d5f2851892b0c4b90e59f7ef08fe83b

Durga Gautam

इश्क़ के शहर में हुस्न के बाज़ार सजाए जाते हैं। 
सब सौदागर दिल के मरीज़ बनाए जाते हैं। 

जान गिरवी रखकर लोग देखते हैं तमाशा l 
यहाँ काँच की तरह तोड़कर दिल बिखराए जाते हैं। 

कौन वफ़ादार है, कौन बेवफ़ा, किसको पता l 
यहाँ एक चेहरे पे कई चेहरे लगाए जाते हैं। 

कौन देता है साथ किसी का उम्र भर इश्क़ में l 
यहाँ लोग अपनाकर फिर ठुकराए जाते हैं। 

ज़रूरी नहीं कि हर बार लोगों को आग में ही जलाएं l 
यहाँ हिज्र की आग में लोग जलाए जाते हैं।

🩶🩶✨🥀

©Durga Gautam
4d5f2851892b0c4b90e59f7ef08fe83b

Durga Gautam

अकेले चलना सीखें क्योंकि सहारा, प्यार और यार कितना भी सच्चा हो एक न एक दिन अपनी औकात दिखा ही देते हैं।

©Durga Gautam #sadak
4d5f2851892b0c4b90e59f7ef08fe83b

Durga Gautam

"टुटके बिखर गए सारे ख्वाब हमारी आँखों में,
वो किसी और की आँखों का ख्वाब निकला"..

"हमें देता रहा वो बेरुखी के ज़ख्म मुसलसल, 
वो किसी और के ज़ख्मों का इलाज निकला"..

"कुछ ही पन्ने पढ़ने दिए उसने इश्क़ के,
वो किसी और के हाथों की किताब निकला"..💔🔥

©Durga Gautam #UskeHaath
4d5f2851892b0c4b90e59f7ef08fe83b

Durga Gautam

मेरे पापा ने एक बात सिखाई है जहां गलत हो,, वहां सर झुका लेना और, जहां सही हो, वहां बवाल मचा देना ..

©Durga Gautam #Ladki
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile