divani5386520845682
  • 57Stories
  • 140Followers
  • 571Love
    319Views

Shivani

शायरी नहीं सच की कहानी लिखतीं हुं जज़्बातों से निकल कर जो अश्रु में घुल जाए एहसास वो नुरानीं लिखतीं हुं।। . . . instragram I'd :- Sh_ivani5622

  • Popular
  • Latest
  • Video
4d11d7339a2ee7439e043725d5773792

Shivani

बचपन से आज तक यहीं सुना है 
 लड़कियां पराया धन होती है
 ये तेरा घर नहीं है ???
 तो कोई बताए जरा कौन है हमारा घर किसे कहें हम अपना???
लड़कियां नुमाइश की कोई चीज है शायद
जिसे लोगों के बाजार में बिठाया जाता है
अगर पसंद आ जाए तो 
मोल -भाव की शुरुआत होती है
 जब कुछ रकम आप जमा करते हो तब जाकर कहीं  कुछ बात बनती है
और बात यही खत्म नहीं होती है
ठीक बाजार से ख़रीदीं किसी नई गुड़िया की तरह
 पिहर छोड़ ससुराल चली जाना पड़ता है अनमने भाव से
 उस अंजान सी दुनिया में कदम रखती है अपने गुड्डे के भरोसे।
पहले -पहल सब ठीक सा लगता है 
या युं मान लो की वहां के माहौल में ढलने में ही शुरूआती वक़्त निकल जाता है
लेकिन जब  हम इस भ्रम से बाहर आते  हैं जब समझ आने लगता है कि
जिसकी उंगली पकड़ तुमने ये दहलीज के अंदर  कदम रखा है 
जिसके अलावा तुम उस अंजान से घर में
ठीक से सबको जानती तक नहीं हो
वो तुम्हारा अपना तुम्हारा नहीं है
जिसके दिल में तुम नहीं हो
ये जो बंधन में तुम बंधे हो वो तो बस अपने परिवार की ज़िद्द में बांधी हैं
मनो उस  एक पल में ही 
उस गुडिया का सब उजड़ गया
और तकदीर का खेल तो देखो
किसे कहें हम अपना????
मां -बाप ने पराया धन 
कह कर विदा कर दिया
और अजनबियों के बिच 
जिसे अपना समझा
बस भ्रम था मेरा 
हमने अपना समझा था
उन्होंने तो बस रश्म निभाई थीं।।

©Shivani अपना कौन???

अपना कौन???

4d11d7339a2ee7439e043725d5773792

Shivani

यां ख़ुदा मेरी निगाहों ने ये क्या देखा
नफ़रत की आग में झुलसता हर मंका देखा
रिश्ते-नाते सब नाम के रह  गए है बस यहां
पेंसों के खनक में डुबा सारा जहां देखा

©Shivani #poem 
#write 
#Quote 
#Hindi 

#dryleaf
4d11d7339a2ee7439e043725d5773792

Shivani

किसी रोज़ अगर मुझे ढुंढ पाओ खुद के अंदर 
तो लौट आना तुम ।।

©Shivani #standAlone  Shristi Yadav KALAMKAAR || Sandeep Jinjer ||

#standAlone Shristi Yadav KALAMKAAR || Sandeep Jinjer || #कोट्स

4d11d7339a2ee7439e043725d5773792

Shivani

मोहब्बत नहीं मैंने इश्क किया है
 जिस्मों से परें मैंने रूह छुआ है

©Shivani #Shaayari 
#poem 
#Quote 
#poem✍🧡🧡💛 
#Love 

#girl
4d11d7339a2ee7439e043725d5773792

Shivani

Your smile  तुम्हारी मुस्कान है ऐसी
चाय में चीनी के जैसी।।

©Shivani #Shaam #Shaayari #poem #pod #no #Pe 

#Smile
4d11d7339a2ee7439e043725d5773792

Shivani

सारी उम्र गुजार दूं मैं
आपकी इबादत आपकी बंदगी में
चंद लफ्ज़ों में कैसे बताऊं पापा!
आपकी अहमियत अपनी जिंदगी में।।

©Shivani
4d11d7339a2ee7439e043725d5773792

Shivani

कभी- कभी तुम यें भी किया करो
नज़्में छोड़ो बस मेरी 
आंखें पढ़ लिया करों ।।

©Shivani #Poet #poemkiduniya #Ha #L♥️ve 

#Love
4d11d7339a2ee7439e043725d5773792

Shivani

तेरी यादों,ख़यालो, में सदियां बिता सकतीं हूं मैं
हां ,अब ये मोहब्बत तेरे बग़ैर ताउम्र निभा सकती हूं मैं।।

©Shivani #wetogether
4d11d7339a2ee7439e043725d5773792

Shivani

प्यार जिम्मेदारी है

एहसासों की पावन कहानी है
हां प्यार जिंदगानी है
लवों पर आकर बात जब ठहरने लगें
चाह कर भी दिल अटकने लगे
हां माना कि तुम कोई बोझ नहीं
है दिल में कोई संकोच नहीं
पर सच को कैसे झुठलाओगे
हां प्यार जिम्मेदारी है
फ़कत बात इतनी कब समझ पाओगे
अंतर्मन ने  बात ये जानीं है
हां प्यार साथ नहीं बस जिम्मेदारी की भी कहानी है
गऱ गलती से कह दूं है चोट लगी
बेफ़िक्री में बहने वाले इंसा 
के हाथ में होंगे मरहम कई
तुम्हारे इसी  परवाह से 
समझ आता हर बार मुझे
प्यार अंतर्मन की कहानी" नहीं बस "
जिम्मेदारी भी है।।

©Shivani #Love #poem #write #Hindi #urdu #Shaam #diary
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile