Nojoto: Largest Storytelling Platform
aapkadheeraj7201
  • 54Stories
  • 128Followers
  • 386Love
    713Views

Aapka Dheeraj

...loading...

https://www.facebook.com/dheerendra.rawat1?mibextid=ZbWKwL

  • Popular
  • Latest
  • Video
4ca8ae60e103b9bc403640ffbb946213

Aapka Dheeraj

White अजमा चुका कई रिश्ते और नातो को बस अब तन्हाई और जानवर ही अच्छे क्यू लगते है

क्या कभी सोचा है आपने
बहुत सी उलझने है दिमाग में और सवाल भी
 इसीलिए कभी समाज से तो कभी खुद से और कभी खुदा से हर वक्त
अकेला ही लड़ रहा हु

क्या कभी सोचा है आपने 
हजारों दोस्त होते हुए भी मुझे अपनी बात व्हाट्सएप स्टेटस से
आंखीर क्यू कह रहा हु

क्या कभी सोचा है आपने

सिर्फ पैसे की मशीन और वक्त काटने जरिया नहीं या हर वक्त मदद करने वाला समाज सेवक नही 
बल्कि कई भावो से भरा इंसान भी हु मैं

क्या कभी सोचा है आपने

गर कर लूं कल आत्महत्या तो लोग कहेंगे बुजदिल था बेवकूफ था आखिर इतना बड़ा कदम मैंने उठाया कैसे

क्या कभी सोचा है आपने

हर दूसरे इंसान की यही कहानी है हर कोई मुखौटा लगाए घूम रहा है घुट घुट कर जी रहा है
सुना है की वक्त हमेशा एक जैसा नहीं रहता जब अपनी बारी आएगी तब क्या करोगे

क्या कभी सोचा है आपने

अपने आस पास देखो और दिल से हाल चाल पूछ जान लिया करो यारो की कैसा चल रहा है
 क्या पता आपके दिए प्यार और परवाह से उसे जीने की एक नई वजह मिल जाए

क्या कभी सोचा है आपनेx

©Aapka Dheeraj
  #alone_quotes 
#अनकही_बातें 
#तन्हाई #अकेलापन
4ca8ae60e103b9bc403640ffbb946213

Aapka Dheeraj

आसान
 नहीं होता
यूंही किसी का 
धीरज 
हो जाना

©Aapka Dheeraj
  just time pass line...

just time pass line... #Life

4ca8ae60e103b9bc403640ffbb946213

Aapka Dheeraj

लड़की है तो कभी न कभी कोई अच्छा सा सरकारी दूल्हा ढूंढ कर ब्याह दी जाएगी
 लेकिन कभी चखो जिम्मेदारी ,बेरोजगारी, डिप्रेशन तानो का कॉकटेल स्वाद कैसा  होता है 
हम आदमी है जनाब हमारे साथ ऐसा ही होता है

अपनी गलती ना होते हुए भी बार बार सॉरी कह कर 
खुदा ही जाने अपने आत्म सम्मान को ना जाने हर बार आखिर कैसे खोता है
हम आदमी है जनाब हमारे साथ ऐसा ही होता है

सैलरी में तो सब समान है
 लेकिन जेंडर कार्ड कहो या सोशल प्रेशर 
मर्दानगी के नाम पर हमको हमेशा कोल्हू के बैल जैसा जोता जाता है
हम आदमी है जनाब हमारे साथ ऐसा ही होता है

गर बह जाए गलती से भी अश्क
तो ये जालिम दुनिया वाले कहते है देखो कैसे ये औरतो की तरह रोता है 
हम आदमी है जनाब हमारे साथ ऐसा ही होता है

माँ की ममता तो सब को जहां को दिखती है
  लेकिन नही दिखती जो पिता सब की जिम्मेदारी बिना चु किये चुपचाप ढोता है 
हम आदमी है जनाब हमारे साथ ऐसा ही होता है

©Aapka Dheeraj
  #PhisaltaSamay
4ca8ae60e103b9bc403640ffbb946213

Aapka Dheeraj

लड़की है तो कभी न कभी ब्याह ही दी जाएगी कोई अच्छा सा सरकारी दूल्हा ढूंढ कर 
 लेकिन कभी चखो 
जिम्मेदारी ,बेरोजगारी, डिप्रेशन तानो का कॉकटेल स्वाद आखिर कैसा  होता है 
हम आदमी है जनाब हमारे साथ ऐसा ही होता है

अपनी गलती ना होते हुए भी प्यार और रिश्तों की खातिर बार बार सॉरी कह कर 
खुदा ही जाने अपने आत्म सम्मान को ना जाने कैसे खो लेता है
हम आदमी है जनाब हमारे साथ ऐसा ही होता है

सैलरी में तो सब समान है 
लेकिन जेंडर कार्ड कहो या सोशल प्रेशर मर्दानगी के नाम पर हमको
हमेशा कोल्हू के बैल जैसा जोता जाता है
हम आदमी है जनाब हमारे साथ ऐसा ही होता है

गर बह जाए गलती से भी अश्क
तो ये जालिम दुनिया वाले कहते है देखो कैसे ये औरतो की तरह रोता है 
हम आदमी है जनाब हमारे साथ ऐसा ही होता है

माँ की ममता तो सब को जहां को दिखती है  
लेकिन नही दिखती जो पिता सब की जिम्मेदारी बिना चु किये चुपचाप ढोता है 
हम आदमी है जनाब हमारे साथ ऐसा ही होता है

©Aapka Dheeraj
  #hum_aadmi_hai_jnaab_humare_sath_aisa_hota_hai

#untold_pain_of_mens
4ca8ae60e103b9bc403640ffbb946213

Aapka Dheeraj

अधूरा इश्क 
अधूरी मोहहबत 
अधूरी चाहत 
अधूरी उल्फ़त
बस पूरी है तो उम्मीद 
कही न कही तेरे वापस लौट आने की

©Aapka Dheeraj
  #sadak
4ca8ae60e103b9bc403640ffbb946213

Aapka Dheeraj

नही करता कोई तुम्हारे त्याग की कद्र तो क्या हुआ
 हम तो है ना
मत समझना खुद को बेकार और हीन  
क्योकि हम तुम्हारे लिए तो लाये है
 खुशी का एक दिन
 
नही हो तुम सिर्फ भावनात्मक कोमल और कमजोर 
वाकई हो तुम पहाड़ जैसी मजबूत इरादों वाली हमे है तुम पर पूरा यक़ीन
 इसलिए मनाने आये है तुम्हारे साथ
 खुशी का एक दिन

जब सब जीते है अपने लिए तो तुम क्यों हो पीछे 
तुम भी जियो खुल कर हम सब के साथ चिंता बिन 
आखिर तुम्हारे लिए तो लाये है हम 
खुशी का एक दिन
 
गर मिले मौका तो कर लोगी  जहा की हर चोटी फतेह 
नहीं है तुमसा कोई किरदार महान
 दिखा देंगे तुम्हारी बड़ी बड़ी कहानीयो का एक छोटा सा सीन
एक छोटी सी कोशिश हमारी  सिर्फ आप लोगो के लिए 
हम सब की तरफ से समर्पित है 
आप सब को 
खुशी का एक दिन

जो भरा होगा दिलो के मेलो से 
अलग अलग मजेदार खेलो से 
नाचेंगे गाएंगे  सभी को बताएंगे
 सिर्फ मायके से नही समाज से भी कोई तुम्हारे लिए आये है मनाने
 खुशी का दिन लाये है

©Aapka Dheeraj
  #khushi_ka_ek_din
4ca8ae60e103b9bc403640ffbb946213

Aapka Dheeraj

असल मे मेहनत की नींव तो हम थे 
चापलूसी तुम भी यार कहा कम थे 

ध्यान रखना चापलूसी स्वाभिमान खोती है
जीत आखिरकार असली हुनर की ही होती है

दूसरे के मक़ा को गर आग लगाओगे
चैन की बंसी दोस्त तुम भी ना बजा पाओगे

समय सबका बदलता है लेकिन किसी एक का बस उस पर नही चलता है 

 अहंकार जब-जब बढ़ने लगता है तो इंसान अपनो से भी लड़ने लगता है

चले थे बड़ा ढहाने पत्ता हमारा देखा ना कैसे ज़मीदोज़ हो गया आशियाना तुम्हारा

चलो पुरानी बीती बातो पर अब हम मिट्टी भरते है
ऊपर वाले से तुम्हारे लिए बस सद्बुद्धि की कामना करते है

©Aapka Dheeraj
  #uskaintezaar
4ca8ae60e103b9bc403640ffbb946213

Aapka Dheeraj

मोहहबत में धोखा खाये टूटे दिल वालो को
प्यार की नई भाषा बता कर उन्हें
आखरी भरोसे का हम यकीन दिलाते है
आओ चलो, आज कुछ नए दोस्त बनाते है

सिगरेट पीने या चॉकलेट खाने वक़्त 
पैसे और दुनियादारी से अनजान को
एक बिस्किट खरीद कर उन्हें भी खिलाते है
आओ चलो, आज कुछ नए दोस्त बनाते है 

खाना होटल से पैक कराते हुए 
सिर्फ दो रोटी एक्सट्रा मंगा कर 
किसी की आज सरप्राइज पार्टी कराते है
आज चलो, आज कुछ नए दोस्त बनाते है

जब मार रहा हो कोई उन्हें कोई लात घुसो और डंडो से
तो उनकी आवाज़ बन चलो उन्हें हम बचाते है
आओ चलो, आज कुछ नए दोस्त बनाते है

बिना छत ठिठुर रहा हो कोई भारी बारिश की ठंड में
कुछ पुराने कपड़ो से उनका छोटा सा आशियाना सजाते है
आज चलो, आज कुछ नए दोस्त बनाते है

रास्ते मे पड़े बीमार अपाहिज दर्द से करहाते हुए 
बेजुबान बच्चों की आंखों की भाषा समझ उन्हें अस्पताल पहुचाते है 
आओ चलो, आज कुछ नए दोस्त बनाते है

कुछ को तुम अपनाओ और कुछ को हम अपनाते है
और सिर्फ और सिर्फ हर जगह प्यार फैलाते है
आओ चलो,आज कुछ नए दोस्त बनाते है

©Aapka Dheeraj #Straydog #animallover
4ca8ae60e103b9bc403640ffbb946213

Aapka Dheeraj

#OpenPoetry लिखना शुरू ही किया था बेवफाई पर
तो शहर में चर्चा ये आम हो गया
वो बेवफा कमब्खत मशहूर हो गयी
फ़िजूल धीरज बदनाम हो गया #OpenPoetry
4ca8ae60e103b9bc403640ffbb946213

Aapka Dheeraj

जंगल से वो बेचारी जब भटक गयी थी
सुना था उसने भी इंसान हाथियों के दोस्त होते है
इसी भोलेपन में इंसानों के बीच अटक गयी थी
जरूर
पेट में पल रहे बच्चे को भूख ने खूब सताया होगा 
तब जा कर कही उसने वो विस्फोटक अन्नास खाया होगा

दर्द से बिलखती हथिनी को देख दुष्टो को बड़ा मजा आया होगा

चाहती तो कई गांव और बस्ती को तबाह कर सकती थी
लेकिन उसमें भी एक पवित्र माँ की रूह बसती थी
दूर जा कर कही चुपचाप तालाब में और खुद को पानी के हवाले कर दिया
प्यारी हो गयी बच्चे संग पशुपतिनाथ को  और हमारी आंखों में आंसुओ को भर दिया

हम Rip humanity सिर्फ social media में कहते रहेंगे
इनके दोषियों को सजा आखिर सजा-ए-मौत कौन दिलवाएगा

अरे इंसानियत तू कहाँ बैठी धरी है
बधाई हो
आज मानवता एक बार फिर और मरी है

वो अपनी पे आया तो सबको बताएगा
एक एक बात सबको याद दिलाएगा
याद है या भूल गए कैसे
गौमाता की निर्मम हत्या कर गौमांस का बाज़ार लगाया था 
बाढ़ की तबाही का खौफनाक मंजर उसे घुटनो पे ले आया था
हर एक आंसू की कीमत होती है 
साहब
वो अपनी अदालत में इंसाफ जरूर करेगा
कुछ लोगो का किया धरा अब फिर सारा इंसान भरेगा

©aapka dheeraj #RIPHUMANITY
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile