Nojoto: Largest Storytelling Platform
nojotouser4672557753
  • 8Stories
  • 192Followers
  • 147Love
    0Views

S̶u̶m̶i̶t̶ S̶h̶e̶k̶h̶a̶r̶

🙈🙉🙊

  • Popular
  • Latest
  • Video
4af894387cf33af45ee45fdc0ee9d2a7

S̶u̶m̶i̶t̶ S̶h̶e̶k̶h̶a̶r̶

वादें करो तुम,
और हम निभातें हैं।
इक दफा याद करो हमें,
हम दौड़कर चले आते हैं।

रूलाया हमें तुमने,
आओ हम तुम्हें हंसना सिखाते हैं।
ग़र जरुरत नहीं है हमारी,
तो छोड़ो हम रोकर रात बिताते हैं।

खुबसूरत लगती हो तुम,
और चांद-तारें हमसे रूठ जाते हैं।
भला रूठे कैसे नहीं वो हमसे,
रातभर उन्हें हम तुम्हारी कहानियां जो सुनाते हैं।

मोहब्बत तब तक करती हो,
जबतक हम मुस्कुराते हैं।
ग़र नफ़रत है तुम्हें हमसे,
तो चलो अब हम जाते हैं। 💔
#love
#poetry
#quote
#nojoto
#poem
#shayari
#ishQ
4af894387cf33af45ee45fdc0ee9d2a7

S̶u̶m̶i̶t̶ S̶h̶e̶k̶h̶a̶r̶

वजूद तो कुछ है नहीं मेरा,
फिर भी कुछ तो है, जो मिटाने लगा हूं।
मौत आई नहीं है अब तलक मेरी,
मगर लिख-लिखकर अपने हीं जनाजे सजाने लगा हूं।

अब तो आदत सी हो गई है लोगों को जाते देखने की,
तभी तो सबको जाता देख मुस्कुराने लगा हूं।
गर्मी बहुत है आज के ज़माने में,
इसलिए आंखों से बरसात कराने लगा हूं।

एक दौर था, जब मिशाल हुआ करता था इश्क़ मेरा,
अब अपनी हीं कहानी भुलाने लगा हूं।
इश्क़ तो बहुत किया था हमने भी,
किसी ने लिया नहीं तो दफनाने लगा हूं।

ये बारिशें भले हीं बुझाती है आग ज़माने भर की,
मै भींग कर ख़ुदको जलाने लगा हूं।
मौत आई नहीं है अब तलक मेरी,
मगर लिख-लिखकर अपने हीं जनाजे सजाने लगा हूं। 💔
#love #poetry #shayari #poem #nojoto #quote #ishQ

💔 love poetry shayari poem nojoto quote ishQ

4af894387cf33af45ee45fdc0ee9d2a7

S̶u̶m̶i̶t̶ S̶h̶e̶k̶h̶a̶r̶

एक दिन तेरे सारे गमों को समेट कर ले जाउंगा,
हां तुझे अपनी खुशियों के साथ छोड़ जाउंगा।

एक दिन तेरे तन्हाई को अपना यार बना ले जाउंगा,
हां तुझे तेरी महफ़िल, अपना प्यार समझ दे जाउंगा।

एक दिन तेरे आंसुओं को अपने पलकों पर साथ ले जाउंगा,
हां तेरे होठों पर अपनी मुस्कान सज़ा कर दे जाउंगा।

एक दिन तेरे अंधेरे को अपनी जिंदगी में उतार ले जाउंगा,
हां तेरी राहों को अपनी रौशनी से रौशन करके जाउंगा।

एक दिन तुझे अपना हमसफर बना, तेरी रुह को उस जहां ले जाउंगा,
हां तुझे तेरे हमसफर के साथ, तेरे शरीर को इसी जहां रूखसत कर जाउंगा। 💔
#love #poem #poetry #shayari #nojoto #ishQ

💔 love poem poetry shayari nojoto ishQ

4af894387cf33af45ee45fdc0ee9d2a7

S̶u̶m̶i̶t̶ S̶h̶e̶k̶h̶a̶r̶

एक दिन मैं बुढ़ा हो जाऊंगा,
तेरी यादों में फिर से खो जाऊंगा।

मेरे नज़र थोड़े कच्चे होंगे,
पर आंसू तब भी पक्के होंगे।

लोग जब पुछेंगे क्यों रोते हो,
तब झुठी मुस्कान उन्हें दिखलाऊंगा,
आंखें थोड़ी ख़राब हो गई है जनाब,
ऐसा उन्हें बतलाऊंगा।

मुश्किल होगा ज़माने से ग़म छुपाना,
पर तेरा नाम कभी होंठों पर ना लाऊंगा,

इस जनम ना सही शायद अगले जनम मिलोगी तुम मुझे,
और फिर इसी उम्मीद में मैं मर जाऊंगा। 💔
#love
#nojoto
#ishQ
#poetry
#shayari

💔 love nojoto ishQ poetry shayari

4af894387cf33af45ee45fdc0ee9d2a7

S̶u̶m̶i̶t̶ S̶h̶e̶k̶h̶a̶r̶

कोई अधूरी सी कहानी का किरदार बनते जा रहा हूं,
मुर्दा सा हूं, पर जिंदगी का साथ निभा रहा हूं।

वो जीती है अब किसी गैर कि बांहों में,
और मैं अपने हीं लाश को, अपने पैरों पर उठा रहा हूं।

ख्वाब सारे टुट गए हैं पर कोई बात नहीं,
क्योंकि मैं सपनों में उसे हीं तो बुला रहा हूं।

लोग कहते हैं कि सब मिटाकर आगे बढ़ जाओ,
मगर मैं तो अपनी एकतरफा मोहब्बत कि कहानी
लिखते जा रहा हूं।

लोग आवारा कह कर हंसते हैं हम पर,
उन्हें क्या पता कि मैं आशिकों कि बस्ती से लौटकर आ रहा हूं।

ज़ख्म हजारों होंगे बदन पर, मगर परवाह नहीं,
क्योंकि मैं दुआओं में उनकी सलामती चाह रहा हूं।

ना मैं रांझा हूं, ना मजनू,
पर बेबाक मोहब्बत अपने हीं अंदाज में किए जा रहा हूं। 💔
#love #poem #shayari #nojoto #nojotopoem #quote #ishQ

💔 love poem shayari nojoto nojotopoem quote ishQ

4af894387cf33af45ee45fdc0ee9d2a7

S̶u̶m̶i̶t̶ S̶h̶e̶k̶h̶a̶r̶

मेरी मोहब्बत अब भुलाई जाएगी,
मेरी बातें हर महफ़िल में सुनाई जाएगी।
वो जो शख्स था, थोड़ा आवारा था,
यही मेरी पहचान बताई जाएगी।

इश्क़ की अदालतें बिठाई जाएगी,
दोषी हर किसी को पता होगा,
फिर भी मुंसिफ वो होगी,
और सजाएं हमें सुनाई जाएगी।

दिन इंतजार में गंवाई जाएगी,
रातें गिन कर तारें सुलाई जाएगी।
वक़्त कटेगा या हम, पता नहीं,
ख़ैर जिंदगी थोड़ा-थोड़ा दफनाई जाएगी।

अजीब है ये किताब-ए-इश्क़,
अब इसके पन्ने भी जलाई जाएगी।
धुआं तो आसमां से जा मिलेगी,
राख जमीं पर हीं बिछाई जाएगी। 💔
#love #quote #poem #shayari

💔 love quote poem shayari

4af894387cf33af45ee45fdc0ee9d2a7

S̶u̶m̶i̶t̶ S̶h̶e̶k̶h̶a̶r̶

ग़म-ए-हयात हमारी होगी,
वस्ल की रात भी हमारी होगी।
तजुर्बा इश्क़ का और बेहतर होगा,
जब एक उम्र यादों में गुज़ारी होगी। 💔
#love #quote #shayri #attitude
4af894387cf33af45ee45fdc0ee9d2a7

S̶u̶m̶i̶t̶ S̶h̶e̶k̶h̶a̶r̶

#OpenPoetry  तुम आसमां में रहती परी हो,
मैं जमीं से जुड़ा इंसान।
तुम आलिशान खड़ी इमारत हो,
मैं दरख़्त का टूटा मकान।

तुम खुद में एक पूरा जहां हो,
मैं उसमें एक नन्ही सी जान।
तुम महफ़िल रंगीन,
मैं अंधेरों की पहचान।

तुम शराब का नशा हो,
मैं चाय की कड़क ज़ुबान।
तुम अमीरों की शान,
मैं फुटपाथ का कोई सामान।

तुम हो कोई मुकम्मल मुराद,
मैं हर पल टुटता जैसे ख्वाब।
तुम लगती हो सबको अपनी,
मैं किसी का ना अहबाब।

तुम पांच वक़्त का नमाज़,
मैं उस वक़्त में कटता आज।
तुम सुबह की पहली मुस्कान,
मैं कोई अफ्सुर्द शाम का राज़। #OpenPoetry

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile