Nojoto: Largest Storytelling Platform
daminisingh7346
  • 27Stories
  • 57Followers
  • 99Love
    0Views

Damini Singh

  • Popular
  • Latest
  • Video
49bb3e2ab5910f48b752e37a89d2a267

Damini Singh

 #my5thengagementanniversary #lovequotes #loveforever
49bb3e2ab5910f48b752e37a89d2a267

Damini Singh

ये जो इतना उजाला तुमने अपने घरों में किया है,
काश थोड़ा भी तुमने अपने दिल में किया होता।
ये जो इतने पटाखे तुमने जलाए हैं,
काश इनके साथ अपने दिल के गिले-शिकवों को भी जला दिया होता।
ये जो तुमने घर के आंगन में रंगोली सजाई है,
काश इसके कुछ रंगों को तुमने अपनी जिंदगी में भी सजाया होता।
ये जो दिवाली की मिठाई तुमने बाटी है,
काश इसकी थोड़ी सी मिठास को तुमने अपने शब्दों में भी घोला होता।
तो आज दिवाली पर इस रोशन शहर के जैसे,
तुम्हारी जिंदगी का हर कोना भी खुशियों से जगमगा रहा होता ...
दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं #happydiwali #diwalispecial #diwaliquotes
49bb3e2ab5910f48b752e37a89d2a267

Damini Singh

तुझ संग समय बिताना अब रास नहीं आता,
तेरी उन चिकनी चुपड़ी बातों पर अब एतबार नहीं आता।
संग तेरे अब पहले जैसा एहसास नहीं आता,
चाहती तो बहुत हूँ पर तुझ पर अब वो प्यार नहीं आता।।
तुम इस हद तक बदल सकते हो,
मुझे विश्वास नहीं आता।
कैसे बताऊं क्या खोया है तुमने,
वो कहते है ना कुछ लोगों को अच्छा वक्त रास नहीं आता।। #lovehurts #bewafasanam
49bb3e2ab5910f48b752e37a89d2a267

Damini Singh

कभी हंसाती तो कभी रुलाती है जिंदगी,
हर पल अपने इशारों पर नचाती है जिंदगी।
कितना भी कह लो माई लाइफ़ माई रूल्स,
पर जब छीनने पर आती है तो सब कुछ ले जाती है जिंदगी।। #lifequotes
49bb3e2ab5910f48b752e37a89d2a267

Damini Singh

जिंदगी भी पल भर में क्या से क्या हो जाती है,
खुशियों की छाया, गम की स्याही में बदल जाती है।
पर निराश ना होना जिंदगी के इन उतार चढ़ाव से,
ऊँचे नीचे पहाड़ों से होकर ही तो नदी रास्ता बनाती है।। #thursdaymotivation
49bb3e2ab5910f48b752e37a89d2a267

Damini Singh

आज फिर इश्क़ की चादर कुछ धुंधली सी है,
जैसे चांद पर छाई कुछ बदली सी है।
हमदर्द से दर्द की जो निशानी मिली ऐ जिंदगी,
लगता है दिल ने मेरे, दी कुछ कुर्बानी सी है।।
ना जाते कभी इस राह पर, होता ये मालूम अगर,
मोहब्बत सिर्फ ताकत नहीं, होती कमजोरी भी है।
आंखों से बहता हर अश्क गवाह है,
की उसने जो हम पर, वो संगदिली सी है।। #heartbroken
49bb3e2ab5910f48b752e37a89d2a267

Damini Singh

मन में हो जो मुराद कोई, तो दुआ करलो।
घट जाए अनहोनी कोई, तो गिला करलो।।
क्यों भटकते हो ढूंढते उसे दर बदर,
वो तो बसा है तुम्हारे ही अंदर,
जब चाहे सलाम-दुआ कर लो...।।

गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएँ #ganeshchaturthi #lordganesha
49bb3e2ab5910f48b752e37a89d2a267

Damini Singh

तुम नहीं जानती तुम कितनी खूबसूरत हो,
संगमरमर से तराशी जैसे कोई मूरत हो..।
लब्ज़ों में क्या बयां करूँ तुमको ऐ हसीं,
तुम सुनहरा आसमां हो और मैं बस जमीं..।। #kedarnathmovie #lovequotes #mansoormukkuforever
49bb3e2ab5910f48b752e37a89d2a267

Damini Singh

सुकून भी नसीब होगा तुझे ऐ बेखबर,
बस एक बार अपने नसीब को
आज़मा तो सही..।। #inspirationalquotes
49bb3e2ab5910f48b752e37a89d2a267

Damini Singh

"नदी"
कभी लड़ती कभी झगड़ती,
बारिश की बूंदों संग अठखेलियाँ करती।
लहराती-बलखाती गली-कूचों से गुजरती,
पर्वत-मैदानों को चूमती निकलती।
अपने मोहक संगीत से दुनिया को रंगती,
फिर प्रेम दीवानी सी सागर में जा मिलती।। #naturelove #riverlove #sealove
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile