Nojoto: Largest Storytelling Platform
deepakmishra8729
  • 40Stories
  • 29Followers
  • 473Love
    44.3KViews

Deepak Mishra 'Kitab Wala'

I am an author, poet and performer. Author of "Jharokha" Instagram - @deepakmishra811

mishradeepak.in

  • Popular
  • Latest
  • Video
49a56d4d8f3af57380d930d0e48cb0b4

Deepak Mishra 'Kitab Wala'

White अंत में तो सब बातों के मानी बदल जायेंगे,
इस कहानी के अंजाम से सब संभल जायेंगे।


यूं नींद पहले से भी कम ही आया करती थी,
अब कैसे तेरे बिन शामों को बहल जायेंगे।


किस्से कहानियों में ही नाम आने देते अपना,
किस तलाश में अकेले घर से निकल जायेंगे।


तूफ़ान के आने का इंतज़ार करना होता है,
बस अंदाजे से नहीं, साहिल से बगल जायेंगे।


कहा सुनी में बहुत कुछ कह सुन लिया हमने,
दो वजह जिस से दिल के बोझ पिघल जायेंगे।


जुल्फों में सुला लो, गर तुमको मुनासिब लगे,
उम्मीद है, गले लगोगे तो मेरे दिन बदल जायेंगे।


आस कैसे तोड़ोगे, उम्मीद से है "किताब वाला"
गर तुम चले गए, हम भी यहां से टल जायेंगे
–
(किताब वाला)

©Deepak Mishra 'Kitab Wala'
  #alone_sad_shayri  शायरी लव

#alone_sad_shayri शायरी लव

49a56d4d8f3af57380d930d0e48cb0b4

Deepak Mishra 'Kitab Wala'

कुछ तुम कहो, कुछ हम कहें, 
सुन पाओगी क्या,
दिल में क्या है, बता दूं,
समझ पाओगी क्या,
दिल की धड़कनें किसे पुकारती हैं,
कभी जान पाओगी क्या,
इजहार—ऐ—मोहब्बत करना है तुमसे,
इकरार कर पाओगी क्या, 
मोहब्बत की हद से गुजरना है,
इजाजत दे पाओगी क्या,
बहुत हुआ, अब दिल को तुमसे मिलना है,
बोलो वक्त दे पाओगी क्या,
कहें क्या कि तू क्या है, मेरे लिए,
बोला तो कह दूं, सुन पाओगी क्या,
समझ पाओगी क्या।

©Deepak Mishra 'Kitab Wala'
  #we
49a56d4d8f3af57380d930d0e48cb0b4

Deepak Mishra 'Kitab Wala'

हर कहानी के आखिर में, यही नाम लिखा है,
उसकी मेरी मोहब्बत पर कलाम लिखा है।

इबादत में मांगा हर बार, खुदा से इक चेहरा,
उन आंखों के भरोसे ही मैने शाम लिखा है।

रूहानी इश्क की बात करता रहा महबूब से,
अपनी गलती होकर भी उसे बदनाम लिखा है।

©Deepak Mishra 'Kitab Wala'
  #TiTLi
49a56d4d8f3af57380d930d0e48cb0b4

Deepak Mishra 'Kitab Wala'

देखो, मेरे ज़हन में एक रौशन चेहरा है,
जिस नाम पर बस्ती में मातम पसरा है।

ग़म का शौक तो बहुत कर लिया मगर,
मेरे होठों पर अटका यही एक मिसरा है।

आंखें देख ली अपने मुकद्दर की राह में,
अब तो उन बाहों में रकीब का पहरा है।

©Deepak Mishra 'Kitab Wala'
  #chaand #sadquote #love
49a56d4d8f3af57380d930d0e48cb0b4

Deepak Mishra 'Kitab Wala'

कुछ किश्त, कुछ मूल और ज़रा सा ब्याज, 
ये तुम्हारी मोहब्बत की शर्तें गिना रहा हूं।

कुछ ख्वाब, कुछ जज़्बात, ज़रा सा इश्क़,
निभाई थी जो मैने, बातें अब बता रहा हूं।

कुछ रस्म, सब दफ्न, क़ब्र तक है सफ़र,
तुम्हारे इश्क की दास्तां सबको सुना रहा हूं।

©Deepak Mishra 'Kitab Wala'
  #Alive
49a56d4d8f3af57380d930d0e48cb0b4

Deepak Mishra 'Kitab Wala'

कबीले से खबर आई, कुछ तो ऐलान हुआ है,
बस्ती के बाशिंदों की जानिब फरमान हुआ है।

ठहरना था, हमें, यहीं तक, जिसकी तलाश में,
बस थोड़े ज्यादा की आस में शमशान हुआ है।
–
(किताब वाला)

©Deepak Mishra 'Kitab Wala'
  #walkalone
49a56d4d8f3af57380d930d0e48cb0b4

Deepak Mishra 'Kitab Wala'

तलाशी लेते हुए ये ख्याल होने लगा,
कोई महफ़िल से बेहाल होने लगा।

मुन्तजिर मुझको देखा, चौखट तक,
करीब आकर खुद निहाल होने लगा।

बेशउर बताया था, मोहब्बत में मुझे,
उसे याद शब–ए–विसाल होने लगा।

ज़रा सी बात को कहने का सलीका,
ये दो चार रोज़ से कमाल होने लगा।

©Deepak Mishra 'Kitab Wala'
  #feelings
49a56d4d8f3af57380d930d0e48cb0b4

Deepak Mishra 'Kitab Wala'

49a56d4d8f3af57380d930d0e48cb0b4

Deepak Mishra 'Kitab Wala'

इन प्यासे होठों की ख्वाहिश को किनारा मिल गया,
तूने गले लगाया, मेरी कहानी को सहारा मिल गया।

अब भी मैं सोच रहा हूं, अपनी भूली हुई सी वो बातें,
तूने ऐसे छुआ, अधूरी मंजिल को इशारा मिल गया।

ये गुनाह कोई रहा होगा, तभी भटक कर लौट आया,
तेरी बातों के दम पर मेरा खुद का सितारा मिल गया।

©Deepak Mishra 'Kitab Wala'
  #woaurmain
49a56d4d8f3af57380d930d0e48cb0b4

Deepak Mishra 'Kitab Wala'

हर कहानी के आखिर में, यही नाम लिखा है,
उसकी मेरी मोहब्बत पर कलाम लिखा है।

इबादत में मांगा हर बार, खुदा से इक चेहरा,
उन आंखों के भरोसे ही मैने शाम लिखा है।

बाहों में भरने की बात सोचा किए, शामों में,
बेवफाई को तो शिद्दत का इनाम लिखा है।

©Deepak Mishra 'Kitab Wala'
  #Marriage
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile