ये यादें क्या होती हैं,क्यों होती हैं....!
ये यादें, क्या महत्व देती है इंसान की जिंदगी में।
अक्सर ये सवाल मेरे दिल में आता है,एक दिन
मैंने ईश्वर से पूछा ये यादें क्या ,होती हैं और ये इंसान के
ज़िंदगी में क्या महत्व देती हैं।
तो ईश्वर ने कहा कि ,
यादें वो होती हैं जिसे भूल पाना बहुत
मुश्किल होता है,चाहें वे दुःख की हो चाहें खुशी की यादें #कविता#standAlone