Nojoto: Largest Storytelling Platform
gulshanburman6028
  • 51Stories
  • 120Followers
  • 409Love
    0Views

Gullu

Healthcare

  • Popular
  • Latest
  • Video
493928d0e4394ec6f5af15584b305331

Gullu

बड़े हसीन थे सपने घर सजाने के
क्या पता ये सपना घर छुड़ा देगा

©Gullu # सज़ा

#covidindia

# सज़ा #covidindia

493928d0e4394ec6f5af15584b305331

Gullu

पहली बार तैनात हुए हैं सिपाही 
शहर में सरहद को छोड़कर,
इंसानी वजूद खतरे में लगता है
निशान कहीं मिट न जाये धारा से
हर शख्स फ़र्ज़ निभाने में लगा है
यहाँ हर कोई जान बचाने में लगा है

©Gullu दहसत

#Trees

दहसत #Trees

493928d0e4394ec6f5af15584b305331

Gullu

क्या कहूँ दिल बेचारा 
तो मै कौन हूँ
वो उड़ता सितारा तो मैं कौन हूँ
वो कशिश नुमाईश का 
मै झोंका  शर्द हवा हूँ
वो पर्दा है इश्क़ में 
तो मैं कौन हूँ #दिल_बेचारा
493928d0e4394ec6f5af15584b305331

Gullu

दुखड़ा दिखाते सभी हैं, 
कोई सुनता किसी का नहीँ
समझाते सब हैं सभी को
समझाता कोई किसी का नहीँ

493928d0e4394ec6f5af15584b305331

Gullu

और बता तुझे क्या क्या दिया जाये
दर्द आंसू  वक़्त ख़ुशी या तनहा और जिया जाये
दिल तू ही बता और क्या क्या किया जाये
तेरे हर घड़ी का हिसाब बाकि है 
कहो तो गिन गिनकर सबसे लिया जाये
अपने पराये सबको सवाल है तुझसे,
कहो तो सबको जवाब दिया जाये
अभी यही पे मिलेंगे सब्र तुझको
थोड़ा सब्र कर,
और बता तुझे क्या क्या दिया जाये और बता

और बता

493928d0e4394ec6f5af15584b305331

Gullu

ॐ गजाननं प्रसन्नम भवतु

493928d0e4394ec6f5af15584b305331

Gullu

एक सच और सवाल यही,
सब अपने हैं

493928d0e4394ec6f5af15584b305331

Gullu

उलझने कहाँ नही है 
बता दो चला जाता हूँ
गया जहाँ भी दो चार
साथ लाया हूँ
हर गली नुक्कड़ को 
परेशान पाया हूँ
रहा कोई किनारा नहीँ इससे 
गुजरा जहाँ जहाँ से जब भी 
सुनसान पाया हूँ
बता दो उलझनें कहाँ नही है
चला जाता हूँ।। #बता_दो◆◆●

बता_दो◆◆●

493928d0e4394ec6f5af15584b305331

Gullu

चलते चलते छाले छिल गये पैरों के
निशान है के दिखता नही
जले होंगे जल-जले से जलते धुप में
पाँव है के, पेट के लिये रुकता नही
जलते जलते कटी होगी रात भूख की आग मे
तभी तो तपते धुप में पाँव रुके नही #पाँव
493928d0e4394ec6f5af15584b305331

Gullu

Tu rhata dar badar hai
M firta dar badar hu

Na mera koi ghar hai
 na tera koi ghar hai
Hum dono dar badar hai 
Hum dono hi beghar hai....

Tu rahta dar badar hai 
Mai Firta dar badar hu. #तू रहता दर-बदर है

#तू रहता दर-बदर है

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile