Nojoto: Largest Storytelling Platform
nirbhaychandra9145
  • 12Stories
  • 5Followers
  • 102Love
    31.4KViews

नीर _नादान

  • Popular
  • Latest
  • Video
4927d8f6f0392f5a288ade046ea3ec91

नीर _नादान

वो क्या कह रहे थे तुम,....
शब्द सुनने हैं, शेर लिख दूं ?
शेर सुनने हैं, कुछ ढेर लिख दूं?

क्या ? दिल ऊब गया, अब ?
मोती पड़े हैं संदूक में, गीत लिख दूं ?

अच्छा अच्छा, ये सुनो...
अय्यारी करोगे, जान दांव पर रख दूं ,

नाराज़ मत हो, ये बताओ...
सिर्फ़ एक ही इश्क़ करोगे अगर,
तो ज़िंदगी की किताब के हर पन्ने पर तारीख के बगल में तुम्हारा नाम लिख दूं ?

हाए...... ऐसे शर्माओगे अब ...
अच्छा ज़ुल्फ ज़रा आहिस्ता झटको, 
इनके साए में सूरज छिपा कर, 
धुंधली सी सवेर लिख दूं ?

शब्द अच्छे लगे ? शहर हूं नादान सा..
चंद अल्फाजों को आपके हुज़ूर कर दूं  ?

©नीर _नादान
  #शब्द #शेर #हुज़ूर
4927d8f6f0392f5a288ade046ea3ec91

नीर _नादान

होता होगा लोगों को हाड़ मांस के पुतलों से इश्क़
हमें तो एक शहर से मोहब्बत है,
तहजीब, तर्रन्नुम, तकल्लुफ, तफ़री का शहर,
वो शहर जिसकी हवा में मदहोशी है,
वो शहर जिसमें हर मुलाकात में गर्मजोशी है,
वो हिंदी, उर्दू और भातखंडे का शहर,
चटपटी चाट और गोलगप्पो की लजाजत का शहर,

आज की तारीख़ में, बात कई है, बनावट कई हैं,
अशिको के माशूक कई हैं,
पर वो शहर जो सुकून दे, वो शहर , शान ए अवध
बस,
शहर ए लखनऊ ही है ।

©नीर _नादान #लखनऊ #शहर
4927d8f6f0392f5a288ade046ea3ec91

नीर _नादान

नादान आदम माटी का, 
जो सांचों सो घड़ा हो जाए,

ठोकर जो मारी अगर, 
चटके चटक बिखर जाए,

हाथ लगाओ जतन करो, 
माटी का लेपन करो,

टूटा बिखरा एक बार जो,
फिर माटी में मिल ही जुड़ पाए ।

©नीर _नादान
  #naadan #Aadam #Maati #Ghada
4927d8f6f0392f5a288ade046ea3ec91

नीर _नादान

तुमसे कहना था, कि चंद सवाल थे,
जवाब दोगे क्या ?
तुमसे कहना था, कि पढ़ना था तुम्हारे दिल को,
अपने चेहरे की किताब दोगे क्या ?

तुमसे कहना था, कि,
यूंही इश्क़ में बेहोश रहते हो, तो पूछा कि,
उस आगोश से निकल कर, 
उस नशे में होश लोगे क्या ?

तुमसे कहना था, कि सफ़र बड़ा लम्बा सा है,
मुश्किल तो आसान लग भी जाएगी,
पर आसान रास्तों पर जब भटकेंगे कदम,
संभाल लोगे  क्या ?

तुमसे कहना था, कि
हर बात शब्दों में पिरो पाना मुझे शायद नहीं आता,
मेरी ख़ामोशी में भीगे गीत सुनोगे क्या ?

तुमसे कहना था, कि बस एक सवाल है,
अधूरी कहानी लिख दी अगर,
पूरी कर दोगे क्या ?

©नीर _नादान
  #Barsaat #मेरी_कलम_से #यूंही
4927d8f6f0392f5a288ade046ea3ec91

नीर _नादान

साल दर साल बीते यहां, पर ये शहर अपना सा ना लगे,
महीनों दशकों जाना जिन्हें पर वो कोई दोस्त सा ना लगे,
शिद्दत, मेहनत, कोशिश कितनी भी करो हर बार कुछ कम सी लगे,
सन्नाटा बहुत चीखता है मन में, कोई शोर बताओ जो सुकून सा लगे।

©नीर _नादान
  #Likho #शहर #सन्नाटा #शोर
4927d8f6f0392f5a288ade046ea3ec91

नीर _नादान

साल दर साल बीते यहां, पर ये शहर अपना सा ना लगे,
महीनों दशकों जाना जिन्हें पर वो कोई दोस्त सा ना लगे,
शिद्दत, मेहनत, कोशिश कितनी भी करो हर बार कुछ कम सी लगे,
सन्नाटा बहुत चीखता है मन में, कोई शोर बताओ जो सुकून सा लगे।

©नीर _नादान #Likho #शहर #सन्नाटा #शोर
4927d8f6f0392f5a288ade046ea3ec91

नीर _नादान

मन चला मन चाहे की सब यूं चले,
मन चला मन चाहे की वो क्यों चले,
मन चला मन जब सोचे तब रुक पड़े,
मन चला मन बहके फिर ना मिले,
मन चला मन रोए यूं की ना हसे,
मन चला मन कब सुने है एक तरफ,
मन चला मन धीर कहे की क्यों धरे,
मन चला मन चुने रास्ते सबसे परे,
मन चला मन किस ओर चला ये कौन कहे,
मन चला मन अपने मन की भी कब सुने ?

©नीर _नादान
  #citylight #मन #मनचला
4927d8f6f0392f5a288ade046ea3ec91

नीर _नादान

कभी तारों में अपनी किस्मत ढूंढते हो,
कभी दरिया के बीच अपना साहिल ढूंढते हो,
बड़े निराश लगते हो, सबमें बस खामियाँ ढूंढते हो,
किसी शायर की उधड़ी हुई शायरी में,
 अपनी अधूरी जिंदगी की कहानी ढूंढते हो ।

©नीर _नादान
  #शायरी #जिंदगी #कहानी
4927d8f6f0392f5a288ade046ea3ec91

नीर _नादान

कभी कभी टूटे हुए शीशे के बिखरे हिस्सों में,
 खुद को देख लेना चाहिए,
यूंही उन बिखरे हिस्सो में कहीं,
अपनी दबी ख्वाहिशों का अक्स दिख जाता है ।

©नीर _नादान
4927d8f6f0392f5a288ade046ea3ec91

नीर _नादान

एक शहर था,
 जिसकी शाम यारी थी,
जिस शहर की सुबह सुकून थी,
जिस शहर की हवा में इश्क़ था,
जिस शहर की बे-अदबी  में तहज़ीब थी,
वो शहर जहां कोई आम इंसान बस्ता ही नहीं,
जिस शहर का हर बाशिंदा नवाब हुआ करता था,
उस शहर को संग लेकर, कुछ सपनों के पीछे बहुत दूर निकल आए हैं
अमा यार , बतलाओ कि अब क्या बतलाए कि किस शहर से आए हैं !

©नीर _नादान
  #शहर #लखनऊ #इश्क
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile