Nojoto: Largest Storytelling Platform
cartoon5837
  • 51Stories
  • 400Followers
  • 678Love
    663Views

Kritika

Poetry and syari are the feelings which can't be express. Sometimes lines relate with ourselves, which take the heart away to the place which doesn't exist. #dance addicted #food lover #love myself. never want to be change.

  • Popular
  • Latest
  • Video
48c6311ef8a2b94e6586faf8338d4727

Kritika

रहो जमीं पे मगर आसमां का ख्वाब रखो,
तुम अपनी सोच को हर वक्त लाजवाब रखो.

खड़े न हो सको इतना न सर झुकाओ कभी,
तुम अपने हाथ में किरदार की किताब रखो.

उभर रहा जो सूरज तो धूप निकलेगी,
उजालों में रहो मत धुंध का हिसाब रखो.

मिले तो ऐसे कि कोई न भूल पाये तुम्हें,
महक वफा की रखो और बेहिसाब रखो.

©Kritika #allalone
48c6311ef8a2b94e6586faf8338d4727

Kritika

किसी दिन ज़िंदगानी में करिश्मा क्यूं नहीं होता
मैं हर दिन जाग तो जाता हूं ज़िंदा क्यूं नहीं होता

मिरी इक ज़िंदगी के कितने हिस्से-दार हैं लेकिन
किसी की ज़िंदगी में मेरा हिस्सा क्यूं नहीं होता

जहां में यूं तो होने को बहुत कुछ होता रहता है
मैं जैसा सोचता हूं कुछ भी वैसा क्यूं नहीं होता

हमेशा तंज़ करते हैं तबीअत पूछने वाले
तुम अच्छा क्यूं नहीं करते मैं अच्छा क्यूं नहीं होता

ज़माने भर के लोगों को किया है मुब्तला तू ने
जो तेरा हो गया तू भी उसी का क्यूं नहीं होता #lost
48c6311ef8a2b94e6586faf8338d4727

Kritika

अगर हो महसूस हर एक पल किसी की कमी तो,
आँखों में ना चाहते हुए भी, आ ही जाती है नमी। 
विरह किसी ख़ास अपने की, अंदर से तोड़ देती हैं, 
हमें सूनी लगने लगती हैं, इतनी विशाल सी ज़मीं। 
"कृतिका" #Love #Shayari #Missing
48c6311ef8a2b94e6586faf8338d4727

Kritika

मैं जब भी अपनी आँखों में कोई ख़्वाब देखूं तो 
अचानक एक आहट से, वो सारे टूट जाते हैं। 
मैं जब किसी को अपना मानकर हक़ जता दूँ तो 
मेरी बस एक गलती से, सब पीछे छूट जाते हैं। 
मैं जब भी बच्चों सी कोई हरकत कभी कर दूँ तो
मेरी हल्की सी शरारत से, वो हमसे रूठ जाते हैं।
मैं जब दुनियाँ की भीड़ में ख़ुद को ढूढ़ने निकलूं तो 
मेरी ही ख्वाईशो के चोर, मुझको लूट जाते हैं।
"कृतिका"
 #lostsoul #love #findyourself
48c6311ef8a2b94e6586faf8338d4727

Kritika

1.  Divorced: She can’t keep a man 
2.  Raped: What was she wearing? 
3.  Childless Marriage: She is barren 
4. Doesn't give birth to a male child: it's all her fault, there's no son in her womb 
5.  Rich and Independent: she's a prostitute 
6.  A bad child: It's all the mother’s fault because she spoilt him
7.  She wants to play some sports: You're a girl!! It's too difficult for you, that's not your purpose in life 
8.  She is single and drives a car: she would drive away all potential suitors. 
9.  She speaks her mind: She is bossy.
10.  Unmarried in her /30s/40s: She is irresponsible. 
11.  Married: Becomes her husband's property.
12. Cheating spouse: Its her fault, She made him do it.
13.  Widowed: She killed her husband to take over his properties. 
14. Remarries: She didn’t Mourn her late husband enough
15.  Domestic Abuse: What did the woman do?. 

When you come to think of it.
It is really not easy for a woman to pass her life among us.
Respect women. Please #allalone
48c6311ef8a2b94e6586faf8338d4727

Kritika

“शिक्षक…. 
सुन्दर सुर सजाने को साज बनाता हूँ । 
नौसिखिये परिंदों को बाज बनाता हूँ ।। 
चुपचाप सुनता हूँ शिकायतें सबकी । 
तब दुनिया बदलने की आवाज बनाता हूँ ।। 
समंदर तो परखता है हौंसले कश्तियों के । 
और मैं डूबती कश्तियों को जहाज बनाता हूँ ।। 
बनाए चाहे चांद पे कोई बुर्ज ए खलीफा । 
अरे मैं तो कच्ची ईंटों से ही ताज बनाता हूँ ।।” 
🌴🌸🌸🌸🌴
A Teacher #Teacher  #thankful

Teacher #thankful

48c6311ef8a2b94e6586faf8338d4727

Kritika

सिखाया हैं हमें कठोर रास्तो पर चलना, 
बताया हैं हमे मंजिल तक पहुँचना। 
गुरू बनके आपने हमेशा साथ निभाया, 
और हमेशा सही रास्ता है दिखाया। 
क्या सही है क्या गलत पहचान करवाई, 
जब भी हम हारे हमारी हिम्मत बढ़ायी। 
कभी हमें पीछे मुड़के देखने ना दिया, 
मंजिल से कभी मुह फेरने ना दिया। 
आपकी दी हुई सीख से हम आगे बढ़े हैं, 
आपकी वजह से आज ऊंचाइयो पर खड़े हैं। 
ऐसे ही सदा हमारा साथ निभाइयेगा, 
ऐसे ही हमें मंजिल तक पहुॅचाइयेगा।।।
"कृतिका" #teachersday2020 #Thanks
48c6311ef8a2b94e6586faf8338d4727

Kritika

जल जाता है वो दिए की तरह, 
कई जीवन रोशन कर जाता है।
कुछ इसी तरह से हर गुरु,
अपना फर्ज निभाता है।

अज्ञान को मिटा कर,
ज्ञान का दीपक जलाता है।
गुरु कृपा से अपनी
अनमोल शिक्षा दे जाता है।

जिसे देता है हर व्यक्ति सम्मान,
जो करता है वीरों का निर्माण।
जो बनाता है इंसान को इंसान,
ऐसे गुरु को हम करते हैं प्रणाम।

गुमनामी के अंधेरे में था पहचान बताता है
दुनिया के गम से मुझे अनजान बनाता है

गुरू बिना ज्ञान कहां,
उसके ज्ञान का आदि न अंत यहां।
गुरू ने दी शिक्षा जहां,
उठी शिष्टाचार की मूरत वहां।

गुरु तेरे उपकार का, कैसे चुकाऊं मैं मोल,
लाख कीमती धन भला, गुरु हैं मेरे अनमोल

Happy teacher's day to all #teachersday2020
48c6311ef8a2b94e6586faf8338d4727

Kritika

कहाँ पर बोलना है और कहाँ पर बोल जाते हैं।
जहाँ खामोश रहना है वहाँ मुँह खोल जाते हैं।।

कटा जब शीश सैनिक का तो हम खामोश रहते हैं।
कटा एक सीन पिक्चर का तो सारे बोल जाते हैं।।

नयी नस्लों के ये बच्चे जमाने भर की सुनते हैं।
मगर माँ बाप कुछ बोले तो बच्चे बोल जाते हैं।।

बहुत ऊँची दुकानों में कटाते जेब सब अपनी।
मगर मज़दूर माँगेगा तो सिक्के बोल जाते हैं।।

अगर मखमल करे गलती तो कोई कुछ नहीँ कहता।
फटी चादर की गलती हो तो सारे बोल जाते हैं।।

हवाओं की तबाही को सभी चुपचाप सहते हैं।
च़रागों से हुई गलती तो सारे बोल जाते हैं।।

बनाते फिरते हैं रिश्ते जमाने भर से अक्सर हम
मगर घर में जरूरत हो तो रिश्ते भूल जाते हैं।।
 
कहाँ पर बोलना है और कहाँ पर बोल जाते हैं
जहाँ खामोश रहना है वहाँ मुँह खोल जाते हैं।। #Khamoshi #life_lessons
48c6311ef8a2b94e6586faf8338d4727

Kritika

अपनी दीवानगी का आलम क्या कहे मेरे सनम,,, 
जब भी तेरा ख्याल आता हैं खुद से बिछड़ जाते हैं हम...
"कृतिका"  #MoonHiding #Love #Diwangi
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile