Nojoto: Largest Storytelling Platform
jahanwiraj3840
  • 377Stories
  • 1.2KFollowers
  • 6.8KLove
    849Views

Jahanwi Raj

"Pure Soul"...💞 I write...✍ what i think! what i observe! what i feel!

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
482d38a6d568bb096651f0faa60174c2

Jahanwi Raj

अब प्यार हुआ भी तो भी नहीं जतायेंगे, ना बताएंगे दिल की दास्तां,
 लोग बातें नहीं समझते तो जज्बात क्या ही समझेंगे, 
वापस तोड़ देंगे वो दिल और हम टूट के बिखर जाएंगे।।

~जाह्नवी

©Jahanwi Raj
482d38a6d568bb096651f0faa60174c2

Jahanwi Raj

WhatsApp Chat  मे सबसे ऊपर रहने वाला सख्स अब ना जाने कहां खो गया...
दिन कब हुई रात भी गुजर ही गई,
ना होश रहा ना खबर हमें हुई,
और यूंही देखते देखते वक्त गुजर गया..।।

बीन बताए ना बीन कोई आवाज़ दिए..
वो लापता सा हो गया..
अपनापन जता कर वो बैगना सा कर गया..
खता का पता नहीं, ये वक्त की ही साज़िश समझ लो..
होठों पे हसीं दिल में जख्म सा हो गया..
मुस्कुराते हुए ना जाने ये दिल क्यूं रो गया..
और यूंही देखते देखते वक्त गुज़र गया।।।

©Jahanwi Raj #Time
482d38a6d568bb096651f0faa60174c2

Jahanwi Raj

482d38a6d568bb096651f0faa60174c2

Jahanwi Raj

चलो चलें कोई मुलाकात करते हैं।

कोई मोड़ हो या कोई राह ही सही...
 गुफ्तगू हो दो पल की या रात ढल जाए बातों में ही..

आओ! चलो दिल से  दिल की बातें करते हैं...

थोड़ा तुम कहना कुछ हम सुनेंगे
कुछ राज़ हो अगर या खोलना हो दिल के सारे अधुरे किस्से 
तुम आंखो से कहना हम इशारे पढ़ लेंगे..

जो रह गए बाकी कुछ अल्फाज़ दिल के, बेखौफ आंखें ही आंखो मे करते हैं।
कल की फ़िकर छोरो, आज को जी भर के जी लेते है,
चलो चलें अब कोई मुलाकात करते हैं..

©Jahanwi Raj
  #Love

Love #Poetry

482d38a6d568bb096651f0faa60174c2

Jahanwi Raj

दिल मे किसी और की तस्वीर,
जिंदगी मे कोई और, 
महफ़िल मे नाम किसी और का,
किस्मत मे जाने कौन?

~जाह्नवी

©Jahanwi Raj #Love
482d38a6d568bb096651f0faa60174c2

Jahanwi Raj

जिस दिन मेरी शिकायतें खत्म हो गई ,
उस दिन समझ लेना तुमने मुझे खो दिया..!

~जाह्नवी

©Jahanwi Raj #togetherforever
482d38a6d568bb096651f0faa60174c2

Jahanwi Raj

गर सोहबत हो तेरा तो फासलों में भी कुर्बत बढ़  जाए 
हयात-ए-जिंदगी में जीने की वजह मिल जाए।

©Jahanwi Raj #Connection
482d38a6d568bb096651f0faa60174c2

Jahanwi Raj

चलो शुरुआत से शुरू करते हैं...
एक नई शुरुआत करते हैं ..।
तुम वही हो मैं भी वही हूँ ..
थोड़ा सोच में बदलाव करते हैं..
इस दफ़ा दोस्ती थोड़ी और करते हैं..
बाहर के शोर को छोड़ो,अंदर के सन्नाटे को स्वीकार करते हैं..
एक साथ बढ़ते हैं और एक साथ सीखते हैं..
कुछ खामियों  को नजरअंदाज भी करते हैं...
"तुम" और "मैं" नहीं "हम" का ख्याल रखते हैं..
 चलो एक नई शुरुआत करते हैं..। 

~ जाह्नवी

©Jahanwi Raj #MusicLove
482d38a6d568bb096651f0faa60174c2

Jahanwi Raj

"उम्मीदें आपको कमजोर और नाजुक बनाती हैं, खुद को ज्यादा सोचने पर मजबूर कर देती हैं लेकिन,
स्वीकृति आपको ताकत देती है और समय के साथ आपको मजबूत बनाती है"।

"Expectations make you weak and delicate ,force yourself to overthinking but,
Acceptance gives you strength and makes you stronger over time."

©Jahanwi Raj expectations vs acceptance 

#darkness

expectations vs acceptance #darkness #Thoughts

482d38a6d568bb096651f0faa60174c2

Jahanwi Raj

ख्वाबों को अपने जिसने किनारा कर दिया।
अपनों के वास्ते सारी खुशियां ठुकरा दिया।
ख्वाब तो थे उस माँ के भी कई।
पर अपने बच्चों के खातिर खुद से समझौता भी  कर लिया।

©Jahanwi Raj
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile