Nojoto: Largest Storytelling Platform
nikku4053404091106
  • 337Stories
  • 317Followers
  • 1.9KLove
    227Views

निकुंज शर्मा {NIKKU}

Lyricists https://youtu.be/irE2ELppSlI https://youtu.be/3npUB0hLYCE

https://www.facebook.com/Kavi-Nikunj-Sharma-1820209681640459/

  • Popular
  • Latest
  • Video
467089c7fcc896c33ad601df6fb2146f

निकुंज शर्मा {NIKKU}

सबके लिए वो मुझसे दूर है 
लेकिन वो  मेरे दिल में दिल के पास रहती है
वो मेरी ज़िंदगी की ऐसी खिड़की है
जिसके खुलते ही सबसे प्यारी सांस आती है।।

©निकुंज शर्मा {NIKKU}
467089c7fcc896c33ad601df6fb2146f

निकुंज शर्मा {NIKKU}

आए बहोत गए भी बहोत
ना जानें क्यों दिल में तू रह गया
ना तूने मुझे छोड़ा ना मैने तुझे छोड़ा
फिर भी ना जानें क्यों तू चला गया
तू नहीं जानता मेरा सुकूं तेरे पास रह गया है
तुझको लगता है तू चुप गया है
लेकिन सिर्फ़ मैं जानता हूं तू बहोत कुछ कह गया है।।

©निकुंज शर्मा {NIKKU} #Sunrise
467089c7fcc896c33ad601df6fb2146f

निकुंज शर्मा {NIKKU}

मैं उससे दूर हूं अपनी मौत के करीब हूं
मैं खोया रहता हूं उसकी यादों में 
सब बोलते हैं मैं अजीब हूं
अब चाह कर भी उसे नहीं ला सकता
क्योंकि मैंने खुद ही तो दूर किया था
मुझे छोड़ जाएं वो उनको मजबूर भी तो मैने ही किया था
दिन में काम अब रात को रोना है 
जब वो था तब मुझे सोना है
काश वो दिन पुराने वापस आ जाए
काश वो बिन बुलाए वापस आ जाए
काश वो मुझे सीने से लगाए
और मेरी आंखे हमेशा के लिए बंद हो जाए।।।

©निकुंज शर्मा {NIKKU} #gandhijayanti
467089c7fcc896c33ad601df6fb2146f

निकुंज शर्मा {NIKKU}

कभी आ
कभी बैठ
कभी पूछ
कभी सुन
मेरे दिल हसरते कितनी ऊंचाइयों तक
और सोच कितनी गहराई तक जाती हैं।।

©निकुंज शर्मा {NIKKU} #Drown
467089c7fcc896c33ad601df6fb2146f

निकुंज शर्मा {NIKKU}

सुना है तुझे घूमने का शोक है
कभी देख मेरे दिल में भी आके
कैसे शमसान बनाया एक हस्ते हुए दिल को तूने।।

©निकुंज शर्मा {NIKKU} #Time
467089c7fcc896c33ad601df6fb2146f

निकुंज शर्मा {NIKKU}

लोगों ने पूछा क्या शौक रखते हो मैंने कहा शायरी
पूछा शायरी में क्या रखते हो मैने कहा उसकी यादें
पूछा उसकी यादें कहा रखते हो मैने कहा दिल में 
पूछा दिल कहां रखते हो मैने कहा उसके पास
पूछा उसको कहां रखते हो मैंने कहा ख़ुदा से ऊपर
पूछा खुदा को कहां रखते हो मैंने कहा उसके दिल में
पूछा उसके दिल को कहां रखते हो मैंने कहा अपनी यादों में
पूछा अपनी यादों को कहां रखते हो मैने कहा शायरी में।।NIKKU

©निकुंज शर्मा {NIKKU} #Photos
467089c7fcc896c33ad601df6fb2146f

निकुंज शर्मा {NIKKU}

आये थे तेरे दर पर अपनी जान ले कर
बड़ा गुरुर था हमे अपने ईमान को ले कर
थोड़ा गुरुर टूटा थोड़ा ईमान भी टूट गया
हमसे हमारी ज़िंदगी का धागा भी छूट गया
कहते हैं टूटे आशिकों का कोई नहीं होता
और हमारा तो हमारे खुदा से भी नाता टूट गया।।

©निकुंज शर्मा {NIKKU} #Marriage
467089c7fcc896c33ad601df6fb2146f

निकुंज शर्मा {NIKKU}

467089c7fcc896c33ad601df6fb2146f

निकुंज शर्मा {NIKKU}

467089c7fcc896c33ad601df6fb2146f

निकुंज शर्मा {NIKKU}

कहते हैं वो समंदर था
मुझे ग़म में डुबा गया।

©निकुंज शर्मा {NIKKU} #Ocean
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile