Nojoto: Largest Storytelling Platform
shreyashitiw3101
  • 116Stories
  • 816Followers
  • 2.1KLove
    913Views

shreyashitiw

दिल से लिखावट तक,,,,,

https://instagram.com/dil_se_likhawat_tak___?igshid=YmMyMTA2M2Y=

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
447babac4f39b7dab765528fa5511190

shreyashitiw

समेटने लगी हूँ
 खुद को खुद में ही।

यहाँ लोग बिखरे हुए
 चीजों को अपना मानने लगे हैं ।

©shreyashitiw #standAlone🤠🤠

standAlone🤠🤠 #Shayari

447babac4f39b7dab765528fa5511190

shreyashitiw

मेरे कमरे के दीवार पर एक पुराने से frame में पुरानी सी तस्वीर टंगी है।
जिसपर मेरा ध्यान शायद ही कभी न जाता हो,
वो तस्वीर बिना कुछ कहे बहुत कुछ कह जाती है।
वो मुझे मेरे सच्चाई से रुबरु कराती है।
वो पुरानी तस्वीर मेरे लिए बहुत खास है ,
फ़िर भी न जाने क्यूँ मैं उसकी तरफ जब भी देखती हूँ,
ऐसा लगता है!मानों वो मेरा मज़ाक उड़ा रही है।
कभी मन में ये ख्याल आता है
उतार उस तस्वीर को किसी बक्से में बन्द कर दूँ।
या फ़िर उस जगह कोई नयी तस्वीर लगा लूँ।
पर एक तस्वीर को हटाकर जीवन की सच्चाई नहीं बदली जा सकती है।
महज एक मलाल रह जाता है।
कभी-कभी मैं उस तस्वीर में खो सी जाती हूँ,
इस दिखावटी भरे जीवन से हटकर उसी मासूम सी जिन्दगी में लौट जाती हूँ,
कुछ पल में ही पुरानी जिन्दगी जी आती हूँ।
हमेशा उससे निकलकर अपनी उसी खुशी को ढूंढती हूँ ,
जो उस पुरानी तस्वीर में है।
पर अफ़सोस! ये है की वो हसीं,वो सुकून कही चोरी हो गयी है।
अब बस बच गयी है,
 तो कुछ यादें और ये पुरानी तस्वीर जो बिना कुछ कहे बहुत कुछ कह जाती है।।

©shreyashitiw #puraniyaadein #puranitasweer
447babac4f39b7dab765528fa5511190

shreyashitiw

अरसों बाद आज कलम उठाया,
और ये सोचकर रुक गयी की कुछ बचा ही नहीं अब लिखने को,,
तभी एक ख्याल हल्के से सहलाती हुई
मुझे एहसास कराती  है,
तू खुद एक समंदर है जिसे तुम खुद भी नहीं नाप सकती,,
तो क्यूँ न खुद को समझने का कोशिश किया जाये,
आज खुद की तारीफ में कुछ लिखा जाये।
यही कि मैं खुबसूरत हूँ,
मैं अच्छी नहीं  बल्कि बहुत अच्छी हूँ,
खुद को आईने में गौर से देख लूँ 
तो खुद से प्यार हो जाये,
आज खुद की तारीफ में कुछ लिखा जाये।
मेरी जुल्फे किसी कैद से कम नहीं,
इस कैद से कैसे निकला जाये,
आज खुद की तारीफ में कुछ लिखा जाये।
 Makeup और blusher की जरुर नहीं मुझे,
बस मुस्कुरा दूँ और सामने वाला मदहोश हो जाये,
आज खुद की तारीफ में कुछ लिखा जाये।।

©shreyashitiw #selflove
447babac4f39b7dab765528fa5511190

shreyashitiw

कच्चे रंग की ख्वाहिश ने,
पक्के रंग पर दाग चढ़ा दिया।

©shreyashitiw #रंग
447babac4f39b7dab765528fa5511190

shreyashitiw

किस्मत की तिजोरी से तेरे लिये खुशियाँ चुराऊगी,
अपने होठों की हसीं तेरे होठों पर सजाऊगी,
बस एक बार आँखों में आँख डालकर कह दो
मोहब्बत नहीं है मुझसे....
रब दी सौंगन्ध तेरे लिये नया आशिक़ मैं खुद ढूंढकर लाऊगी।

©shreyashitiw #Love
447babac4f39b7dab765528fa5511190

shreyashitiw

Rasto se shikayat tab tak thi,
Jab tak manzil ka pata nahi tha.
Jab se manzil ka pata chla hai,
  Har raste hasin lagne lage hain..

©shreyashitiw #manzil📖

manzil📖

447babac4f39b7dab765528fa5511190

shreyashitiw

तजुर्वा कहता है!
जिसके लिये आप जितना रोते हो,
 उसे उतना ही खोते हो।

©shreyashitiw #lose
447babac4f39b7dab765528fa5511190

shreyashitiw

आहट सुन जब उसके पास गयी,
मैंने देखा!वो किसी और के लिये आहें भर रहा था।

©shreyashitiw #standAlone
447babac4f39b7dab765528fa5511190

shreyashitiw

जो तेरा है!उसे भी माँगने की जरूरत पड़े 
तो समझ लेना वो तेरा कभी था ही नहीं।

©shreyashitiw
  😌😌

😌😌

447babac4f39b7dab765528fa5511190

shreyashitiw

ऊब गयी है जिन्दगी झुठे रिश्तों के पिंजरे में 
बन्द बन्द,
इसे रियाह कर ये मालिक🙏🏻
फ़िर देख जिन्दगी कैसा रंग दिखाएगी।
जो अपना बनने का दिखावा करते हैं,
उनसे मीलों दूर चली जाएगी।

©shreyashitiw #fakerelation
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile