Nojoto: Largest Storytelling Platform
nojotouser3756621947
  • 218Stories
  • 861Followers
  • 3.6KLove
    80Views

रामाश्रित

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
433dbd54bf4061e9dda1e0a1955b0b0c

रामाश्रित

मैं आपके हिसाब का नही,
तो आप, मेरे हिसाब के 
कैसे हो सकते हो,?
यदि आप गलत नही,
तो मुझे खराब,
कैसे कह सकते हो?

©रामाश्रित
433dbd54bf4061e9dda1e0a1955b0b0c

रामाश्रित

या तो मुझे सही मानलो,
या तो मुझे गलत मानलो।
पर ऐसा नही होगा,
मैने अच्छा किया तो,
सही मानलो।
मैंने ग़लत किया तो,
गलत मानलो

©रामाश्रित #blindtrust
433dbd54bf4061e9dda1e0a1955b0b0c

रामाश्रित

आप कितने ही सही हो
एक दिन गलत कहलाओगे
आप कितने ही गलत हो,
एक दिन सही हो जाओगे।
इसलिए न गलत हो, न सही हो।
पाप पुण्य बराबर कर पाओगे।

©रामाश्रित #rain
433dbd54bf4061e9dda1e0a1955b0b0c

रामाश्रित

बात मान ली जाए
तो बात बन जाती है
गलती मान ली जाए
तो बात बन जाती है
हम सही दूसरा गलत हो जाये
तो बात बिगड़ जाती है

©रामाश्रित #गलती #झगड़ा #love❤ 

#leaf
433dbd54bf4061e9dda1e0a1955b0b0c

रामाश्रित

तुम्हे यही नही पता
मैं तुमसे कब कब
किस बात पे रूठा

जब भी कोई काम तुमसे कहा
तुम्हारे वहानो से रिश्ता टूटा

©रामाश्रित #Love  #breckup #ब्रेकअप 

#dawnn
433dbd54bf4061e9dda1e0a1955b0b0c

रामाश्रित

364 दिन हो nice
पूरी हो आपकी ख्वाइश
आपको मिले अपनी choice
hello, hi गाइस
this is my voice

©रामाश्रित #HappyNewYear
433dbd54bf4061e9dda1e0a1955b0b0c

रामाश्रित

खूबसूरत लोगो का
दिल देखा है हमने
बेबफा दिलो में
शामिल देखा है हमने

©रामाश्रित #ब्रेकअप 

#safar
433dbd54bf4061e9dda1e0a1955b0b0c

रामाश्रित

कैद कर लेते खूबसूरती को काश और और खूबसूरती को
निहारा करते।
जैसे ही खूबसूरती धुंदली पड़ती
उसको कैद
दुबारा करते।

©रामाश्रित #खूबसूरती 

#AdhureVakya
433dbd54bf4061e9dda1e0a1955b0b0c

रामाश्रित

हर फूल मुरझायेगा
तुम किस खेत के फूल हो
याद दिला रहे है
शायद तुम्हे हमेशा खिले
रहने की भूल हो

©रामाश्रित #lif
#Life_experience #सत्य 
#Rose
433dbd54bf4061e9dda1e0a1955b0b0c

रामाश्रित

साथ रहकर पता पड़ा  🕺कि साथ छूटता भी है।
पता पड़ा कि साथ रहकर
🕺कितना अच्छा लगता है।
बहुत अच्छा लगा तो पता पड़ा
🕺कि साथी रूठता भी है।

©रामाश्रित #feelingslove #feelings 
#AdhureVakya
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile