Nojoto: Largest Storytelling Platform
sonusohanlal6837
  • 110Stories
  • 358Followers
  • 960Love
    19.3KViews

Sonu Sohanlal

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
42fda29cc48f873001257d16dcfc8287

Sonu Sohanlal

White दलितों ने झेली मुसीबतें हजार , दलित होना कितना कठिन मेरे यार
कोई कहता चूढ़ा कोई कह चमार , दलित होना कितना कठिन मेरे यार
वर्ण की व्यव्स्था से जूझते रहे
  किस जात के हो हम से सब ये पूछते रहे
गालियां मिली भूख मार गई 
 उम्मीद की किरण दिन होते ढल गई
सपने हुए ना पूरे देखे जो बार बार
दलितों ने झेली मुसीबतें हजार,
 दलित होना कितना कठिन मेरे यार
झूटन मिली खाने को कुछ और ना मिला
मिलती हो जहा बराबरी वो मोड़ ना मिला
मजबूरियों के हाथों खुशियां बेकनी पड़ी
सर उठा कर चल सके ऐसा दौर ना मिला
हम हो गए नीलाम अपने ही देश में
हम गुलामों के भी गुलाम अपने ही देश
मर गया दलित रोजाना ऐसा आता समाचार

©Sonu Sohanlal #sad_shayari
42fda29cc48f873001257d16dcfc8287

Sonu Sohanlal

मैं लिख दूं तेरे नाम के दो अक्षर किसी किताब पर
पता नहीं कलम उठाते ही हाथों को हो जाता क्या है
एक दिन तेरा फोटो मेरी किताब से क्या निकला
 पकड़ कर गिरेबान wife बोली तू चाहता क्या है

©Sonu Sohanlal
42fda29cc48f873001257d16dcfc8287

Sonu Sohanlal

तेरी सारी इच्छा पूरी करूंगा और तेरी जिद भी
तेरे साथ होली दिवाली मनाऊंगा और ईद भी
तुझसे जो वादे किए है वो सारे सच्चे है 
मैं इसी जन्म में करके दिखा दूंगा सिद्ध भी
happy birthday meri लाडली

©Sonu Sohanlal
42fda29cc48f873001257d16dcfc8287

Sonu Sohanlal

White एक अरसा हो गया तुमको देखे बिना
क्या गुनाह हो गया जो तुमको देखे भी ना
सुबह की किरणों से पूछते रोजाना हाल तेरा
और आप हो के नाम मेरा लेते भी ना

©Sonu Sohanlal #Moon
42fda29cc48f873001257d16dcfc8287

Sonu Sohanlal

Blue Moon  मैं हूं नहीं मनुष्य,मनुष्य तो मनु का अंश है
मैं तो बस एक इंसान हूं बाबा साहब को पूजता मन से है
तू ही आईना तू ही दर्पण, मेरा सब कुछ तुझे अर्पण
भक्ति में लीन इस कदर हूं, जय भीम बोले कण कण
महीना अप्रैल का आते आते होने लगते पागलपन से है
मैं हूं नहीं .................................................!

तू ही धन है तू ही दौलत, हम शिक्षित है तेरी बदौलत
जान भी तुझे निछावर है अगर मिल जाए एक मोहलत
सोनू सोहनलाल तेरा दीवाना बना बैठा बचपन से हैं
मैं हूं नहीं.........................................!

©Sonu Sohanlal #bluemoon
42fda29cc48f873001257d16dcfc8287

Sonu Sohanlal

कंकड़ पड़ेगा मारना पानी में हलचल के लिए
ठहर जाए ये लम्हा बस कुछ पल के लिए
सारे मत खत्म कर देना समोसे और कोल्ड ड्रिंक
छोड़ देना कुछ कल के लिए।
जन्मदिन मुबारक मेरे भाई को।
Happy birthday Mayur Bhai

©Sonu Sohanlal #againstthetide
42fda29cc48f873001257d16dcfc8287

Sonu Sohanlal

कुछ लिख रहा हूं आपके लिए बहुत इत्मीनान से
चाहते है हम सब आपको बड़ी जीजान से
हमारी अनुपस्थिति में भी उपस्तिथि कायम रहेगी
पर कुछ मंगवा लेना हमारे लिए भी दुकान से
Happy birthday mayur Bhai
आप खुश रहे सुरक्षित रहे
आप हर वो मुकाम हासिल करे जो आप चाहते है

©Sonu Sohanlal #lakeview
42fda29cc48f873001257d16dcfc8287

Sonu Sohanlal

कुछ लिख रहा हूं मैं आपके लिए बड़े ईदमिनान
चाहते है हम सब आपको बहुत जी जान से
हमारी अनुपस्थिति में भी उपस्तिथि कायम रहेगी 
पर मगवा लेना हमारे लिए भी कुछ दुकान से
happy birthday Mayur bhai
आप खुश रहे सुरक्षित रहे
जीवन में आपको हर वो मुकाम हासिल हो जो आप चाहते है

©Sonu Sohanlal #lakeview
42fda29cc48f873001257d16dcfc8287

Sonu Sohanlal

Holi is a popular and significant Hindu festival celebrated as the Festival of Colours, Love, and Spring. मेरे पक्ष और विपक्ष में रहने वाले सभी दोस्तों को दिल की गहराईयो से होली की शुभकामनाएं।  अपना प्यार और आशीर्वाद मुझ पर ऐसे ही बनाए रखें हैप्पी होली।

©Sonu Sohanlal #holi2024
42fda29cc48f873001257d16dcfc8287

Sonu Sohanlal

बात नहीं कहता मैं क्रोध में 
ना मैं हूं किसी धर्म के विरोध में
पढ़ चुका हूं ओशो,अंबेडकर, लेलिन, नेसनल मंडेला,
 कार्ल मार्क्स जैसे महापुरुषों के शोध में
जब बात धर्म और शिक्षा की होगी
बैठ जाऊंगा जाकर शिक्षा की गोद में
************************
ना जाने इंसान क्यों हो रहा अंधा है
राजनीति में धर्म सिर्फ धंधा है

©Sonu Sohanlal
  #swiftbird
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile