Nojoto: Largest Storytelling Platform
ashitapandey6889
  • 292Stories
  • 6Followers
  • 3.3KLove
    750Views

ashita pandey बेबाक़

writer by passion dreamer by soul...

  • Popular
  • Latest
  • Video
417f9c13b343f3fef66c8f6aa146032e

ashita pandey बेबाक़

बड़ी हिम्मत से
एक बाज़ दफा 
उस को देखा
फिर उस के बाद
इन आखों ने 
कभी किसी को
नहीं देखा...
नज़रे,या तो उठी ही नहीं
उठी भी तो महज
उस एक चेहरे तक...

©ashita pandey  बेबाक़ #gandhi_jayanti  बॉलीवुड फिल्म Hinduism फिल्म भोजपुरी Extraterrestrial life

#gandhi_jayanti बॉलीवुड फिल्म Hinduism फिल्म भोजपुरी Extraterrestrial life #फ़िल्म

417f9c13b343f3fef66c8f6aa146032e

ashita pandey बेबाक़

White वो इंद्रधनुष जैसा हैं, 
ज़िंदगी को मेरी
रंग उस पर ना हो 
तो 
आसमान मेरा भी
फीका सा पड़ ही जाता हैं

©ashita pandey  बेबाक़ #Sad_Status  कोट्स इन हिंदी लाइफ कोट्स

#Sad_Status कोट्स इन हिंदी लाइफ कोट्स

417f9c13b343f3fef66c8f6aa146032e

ashita pandey बेबाक़

White या तो दुनियां की तरह 
रख लो मुझे 
या, फिर ये समझ लेना
मै, दुनियां में नहीं 
अलहदा शक्स हु,चाहिए 
अदीब मुझ को
या तो मुकम्मल साथ रहेगें 
या फिर अजनबी भी नहीं 
मुझे अपनी मोहब्बत पर 
काबिल ए गुमा तो हैं 
ना बताया, न जताया
मगर 
वो दुनियां हैं मेरी
दुनिया ही रहेगा
उस को फुरसत कहा 
मैं उस के काबिल भी नही
वाजिब हैं तल्खी जरा
मुझको नर्मियो की आदत भी नहीं 
रहेगा कैद दिल में याद में जज़्बात में भी वो
फिर वो आजाद हैं 
जाए चाहें जहा में वो
उसकी नजरें ना देखे बेशक रास्ता मेरा
महज उस एक अजनबी से ही रहेगा
फिर भी हर वास्ता मेरा....

©ashita pandey  बेबाक़ #sad_qoute  मोटिवेशनल कोट्स फॉर स्टूडेंट्स

#sad_qoute मोटिवेशनल कोट्स फॉर स्टूडेंट्स

417f9c13b343f3fef66c8f6aa146032e

ashita pandey बेबाक़

ये अलग बात हैं 
की,हर मुमकिन सूरतों में 
तो 
बवाल रही
ज़िन्दगी फ़िर भी
तुझ से नहीं मुझ को 
शिकायतें बाक़ी
जैसी भी रही
तू,क़माल रही
वो मुझ को मिल भी न सका 
मैं कुछ हु भी नहीं उस के लिए
सब ख़राशे समेट कर अब
खामोशी से गुज़र जाना है
मासूम से मेरे मन को
तू हमेशा ही ज़वाल रही
क्यों नहीं एक अदद ख्वाईश 
भी कभी,पूरी हुई
सांसों तक जो चुभेगा 
तू,वो सवाल रहीं
क्या मुझ को तजुर्बा भी भला
तुझे भी रंज़ कहा मैंने दिए 
वो सबब बन के भी मंजूर तो था
वो सबक बन के भी तो ख़ास ही है
न करें बातें,न थामे हाथ, न संग चले मेरे
वाकिफ़ ही कहा,देखें भी नहीं
उस ने अभी तो हौसले मेरे
क़दम क़दम पर ठोकरें खाई
सब मरम्मते भी खुद की नसीबों की,अपने
मुझें न कभी टुटने वाला ये हौसला हैं दिया
जिंदगी अब तलक़ तो तू 
बेमिसाल रहीं
रही खुद पे भी सवाल रहीं
जितनी भी रही, क़माल रही....

©ashita pandey  बेबाक़ #Sad_Status  life quotes in hindi life shayari in hindi

#Sad_Status life quotes in hindi life shayari in hindi #Life

417f9c13b343f3fef66c8f6aa146032e

ashita pandey बेबाक़

तुम से अपना रुख
मोड़ कर तो नहीं जाऊंगी
मेरे ख़यालो में 
तुम सिर्फ मेरे हो
मैं, ये भरम तोड़ कर नहीं जाऊंगी
मुझें कब मयस्सर हुई 
ख्वाईशें,चाहते मेरी
तुम्हें हक़ हैं, 
तुम्हारे फैसले तुम्हारे लिए है, बेशक़
इकतरफ़ा ही सही बेहद अज़ीज़ हैं, 
मेरा ईश्क़ मुझ को 
मैं क़तरा क़तरा अब तलक 
जिंदगी में रोज़ मरती आई हूं
तुम्हारे होने से,ज़िन्दा होना सीखा है
मत थामना हाथ मेरा,न हाल पूछना,
न तारूफ़ करना,न बातें
तुम कभी मत आना मेरी तरफ 
तुम्हारी मर्ज़ी
मैं सब उम्मीदे फ़ना कर दूँगी
अब जो भी हो
जीते जी,मैं तुम्हें
छोड़ कर तो नहीं जाऊंगी
कौन डरता हैं, ठोकरों से बेबाक़
मैंने तो उम्र भर संवारी हैं
अब ठुकरा दिए जाने के डर से
मैं,मुह मोड़ कर नहीं जाउंगी
नहीं जाउंगी,न लौटूंगी 
किसी और मंज़िल की तरफ़
सफ़र इकतरफ़ा भी हो तो
मुझ में 
ईमानदारी क़माल बाकी हैं
तुम से कहा कोई शिकायतें हैं मुझें
मैं, अलग शय हु
मेरे हिस्से में अभी
कई ज़वाल बाक़ी हैं
तुम न करना क़भी पलट के मोहब्बत मुझ से
आला मयार शक़्स जो हो
मैं,ही मामूली रही
मेरे हिस्से में 
ये भी तो मलाल बाक़ी हैं.....

©ashita pandey  बेबाक़ #good_night  heart touching life quotes in hindi positive life quotes life quotes in tamil

#good_night heart touching life quotes in hindi positive life quotes life quotes in tamil #Life

417f9c13b343f3fef66c8f6aa146032e

ashita pandey बेबाक़

दिलों में फर्क़ 
पड़ जाए
तो,इतना याद रखना
तुम
दलीलें, मिन्नतें और फ़लसफ़े
सब बेकार
जाते हैं...

©ashita pandey  बेबाक़ #good_night  one sided love shayari sad love shayari

#good_night one sided love shayari sad love shayari #Love

417f9c13b343f3fef66c8f6aa146032e

ashita pandey बेबाक़

यू नहीं, के मैने कभी
चाहा नहीं उसे
उस ने ही कभी
अपनाया नहीं मुझे
बेहतर हैं, नहीं ज़ाहिर की कभी
मैंने चाहतें अपनी
सामने से रुसवाई
बिखेर देती मुझें
ज़िन्दगी औऱ भी 
मुश्किलात ले कर तो आती हैं
अब क्या बात,फ़िर बेबात का
इल्ज़ाम क्यों तुझें
मैं नहीं ख़ास,ना सही
शिकायतें,क्यों कर
रहेगा वो मुसलसल
एहम तो ता-ज़िन्दगी मुझें...

©ashita pandey  बेबाक़ #good_night  heart touching life quotes in hindi life shayari in hindi

#good_night heart touching life quotes in hindi life shayari in hindi #Life

417f9c13b343f3fef66c8f6aa146032e

ashita pandey बेबाक़

उसे उस की 
हर इक
नज़रअंदाज़गी की 
माफ़ी हैं
मेरी बात औऱ हैं
बेबाक़
मुझें,मेरा इकतरफ़ा इश्क़
काफ़ी हैं...

©ashita pandey  बेबाक़ #good_night  love shayari in english love quotes hindi sad love shayari

#good_night love shayari in english love quotes hindi sad love shayari #Love

417f9c13b343f3fef66c8f6aa146032e

ashita pandey बेबाक़

प्रेम में 
थोड़ी मूर्खता
अत्यंत अनिवार्य हैं
अधिक,बुद्धिमान व्यक्तियों
के लिए
प्रेम का 
प्रादुर्भाव असंभव हैं
आप के प्रति
मेरा निश्छल,एकल प्रेम
यदि
मुझें, नितांत मूर्ख भी सिद्ध
कर दे
मुझें,उसमें भी अति प्रसन्न
अत्यंत सम्मान की अनुभूति होंगी
मुझें अपने सहज,सरल,पवित्र एकल प्रेम पर
सदैव गर्व ही रहेगा
अभिमान मेरे हिस्से में कभी आया ही नहीं
मैं, अत्यंत स्वाभिमान से
जीवनपर्यन्त आप के प्रति अपने एकल
प्रेम का निर्वहन करूंगी
ये, मेरा निर्णय हैं
मुझे इस के लिए किसी अनुमति
किसी प्रत्युत्तर की कोई आवश्यकता नहीं
आशुतोष से प्रार्थना हैं
आप सैदव प्रसन्न रहें
आप का प्रसन्नमुख
मुझें, अत्यंत प्रिय हैं...

©ashita pandey  बेबाक़ #good_night  reality life quotes in hindi shayari on life

#good_night reality life quotes in hindi shayari on life #Life

417f9c13b343f3fef66c8f6aa146032e

ashita pandey बेबाक़

उजाले दिन के हैं..,
यादों का साया ..
ठग रहा है, क्या..???
नहीं हूं..!!
पास में, मैं...!!
मन तुम्हारा...
लग रहा हैं क्या..???

©ashita pandey  बेबाक़ #good_night  life shayari in hindi

#good_night life shayari in hindi #Life

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile