#dayshayari किसी ने मेरा किरदार कुछ ऐसा कर दिया
मैं भले ही बुरा था मगर मुझे उस से भी बदतर कर दिया
अब तो मैं जैसे इस दुनिया में कोई दाऊद हूं
जिस किसी ने भी देखा उसने बदनाम कर दिया #badnaam#शायरी
🇮🇳🇮🇳🇮🇳🙏🙏
जिस दिन होते है झूठे वादे प्यार के ,उस दिन ये वतन पे जान लूटा गए
प्यार महबूब से छोड़ वतन से करना सिखा गए
तुम क्या सोचते हो इनकी जिंदगी मे दुःख नहीं हैं
मगर ये वो थे जो देश की खातिर सारे गम भुला गए
#blackdayforindia2022#raavikishayri
sha #समाज#PulwamaAttack