Nojoto: Largest Storytelling Platform
raavi8622624728742
  • 44Stories
  • 6Followers
  • 360Love
    201Views

raavi

a lyricist, a shayar and a poet ishq se haara huaa

  • Popular
  • Latest
  • Video
415dced85b74d839d9d0ab0eb90cf4ea

raavi

हो कुछ ऐसा की मुझे कही तू दिख जाए
मैं हाथ लगाऊं तेरे गालों पे और दिल पे इश्क का रंग लग जाए
मैं आज इन रंगों में में तेरी परछाई ढूंढने वाला हु 
तू दुआ करना की रंग लगते ही ये रावि तुझमें मिल जाए

©raavi #Colors #happyholi
415dced85b74d839d9d0ab0eb90cf4ea

raavi

किसी ने मेरा किरदार कुछ ऐसा कर दिया
मैं भले ही बुरा था मगर मुझे उस से भी बदतर कर दिया
अब तो मैं जैसे इस दुनिया में कोई दाऊद हूं
जिस किसी ने भी देखा उसने बदनाम कर दिया

©raavi #dayshayari किसी ने मेरा किरदार कुछ ऐसा कर दिया
मैं भले ही बुरा था मगर मुझे उस से भी बदतर कर दिया
अब तो मैं जैसे इस दुनिया में कोई दाऊद हूं
जिस किसी ने भी देखा उसने बदनाम कर दिया #badnaam

#dayshayari किसी ने मेरा किरदार कुछ ऐसा कर दिया मैं भले ही बुरा था मगर मुझे उस से भी बदतर कर दिया अब तो मैं जैसे इस दुनिया में कोई दाऊद हूं जिस किसी ने भी देखा उसने बदनाम कर दिया #badnaam #शायरी

415dced85b74d839d9d0ab0eb90cf4ea

raavi

हम सबसे बड़ी गलती यही कर रहे थे 

शायर होते हुए भी मोहब्बत कर रहे थे

©raavi #lonely #shayarthamain
415dced85b74d839d9d0ab0eb90cf4ea

raavi

एक शख्स बड़ी नजाकत से ,
 बरसो से मेरे दिल से खेल रहा था 💔
तोड़ दिया फिर भी नही रुका ,
 खेलता गया और अच्छा खासा खेला ।।❤️‍🩹💔

©raavi #rain #dil #tutadil
415dced85b74d839d9d0ab0eb90cf4ea

raavi

करोगे इश्क तो तुम भी रात से डरना छोड़ दोगे
मरोगे किसि पे तो तुम भी इश्क करना छोड़ दोगे
तुम पूछते हो ना मैं सारी बाते क्यूं नही बताता तुम्हे 
सच तो ये है की सच बता दिया तो तुम भी शहर में रहना छोड़ दोगे

©raavi #raatoseharahuaa
415dced85b74d839d9d0ab0eb90cf4ea

raavi

आ बैठ पास तुझे एक गाना सुनाऊ

आँखो मे आँखे मिलाए हम, 
एक दूजे मे कहीं खो जाए हम

फिर मिलकर इस कदर खुशी मनाए
लोग कहते जाए और हम सुनते जाए

तू मान जाए मेरा दिल रखने को
फिर दिल को मना ले दिल की बात कहने को

आज कहदो बात दिल की हम चुपचाप सुन लेंगे
कोई हो या ना हो, मेरे गम मे भी तेरी खामोशी पढ़ लेंगे

इश्क़ दोनो को हो जाए खास ऐसा खुदा करे
दोनो की जान इस कदर एक हो जाए , हम मर जाए कोई हमे जुदा करे

©raavi ishq ki kahaani😥🥰🥰

#MusicLove

ishq ki kahaani😥🥰🥰 #MusicLove #शायरी

415dced85b74d839d9d0ab0eb90cf4ea

raavi

#PulwamaAttack जिस दिन होते है झूठे वादे प्यार के ,उस दिन ये वतन पे जान लूटा गए
प्यार महबूब से छोड़ वतन से करना सिखा गए
तुम क्या सोचते हो इनकी जिंदगी मे दुःख नहीं हैं
मगर ये वो थे जो देश की खातिर सारे गम भुला गए

©raavi 🇮🇳🇮🇳🇮🇳🙏🙏
जिस दिन होते है झूठे वादे प्यार के ,उस दिन ये वतन पे जान लूटा गए
प्यार महबूब से छोड़ वतन से करना सिखा गए
तुम क्या सोचते हो इनकी जिंदगी मे दुःख नहीं हैं
मगर ये वो थे जो देश की खातिर सारे गम भुला गए
#blackdayforindia2022
#raavikishayri
sha

🇮🇳🇮🇳🇮🇳🙏🙏 जिस दिन होते है झूठे वादे प्यार के ,उस दिन ये वतन पे जान लूटा गए प्यार महबूब से छोड़ वतन से करना सिखा गए तुम क्या सोचते हो इनकी जिंदगी मे दुःख नहीं हैं मगर ये वो थे जो देश की खातिर सारे गम भुला गए #blackdayforindia2022 #raavikishayri sha #समाज #PulwamaAttack

415dced85b74d839d9d0ab0eb90cf4ea

raavi

मैं एक फौजी था , मैं एक काफिले मे मारा गया था
यूं तो जिंदगी हर किसी को परखती है मगर हम सा ना परखा गया था
आज रो रहा था देश सारा 
मगर फिर भी अपनो के लिए हम सा ना तरसा गया था

©raavi fauji tha main 🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳
#blackdayforindia2022

fauji tha main 🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳 #blackdayforindia2022 #प्रेरक

415dced85b74d839d9d0ab0eb90cf4ea

raavi

हमने सुना हैं तुम्हारे चूमे नीम से आम मिल गए 
इन आँखो के पीछे के आशिक बदनाम मिल गए
कुछ हमारे जैसे डरते रह गए
और कई इश्क़ जाहिर करते सरेआम मिल गए

©raavi humare jaise darrte rah gaye
#shayaribyraavi

#kissday

humare jaise darrte rah gaye #shayaribyraavi #kissday #शायरी

415dced85b74d839d9d0ab0eb90cf4ea

raavi

दिल टूटने के सिलसिले पैहाम (लगातार) होने लगे है
टूटे दिल अब किसी के लिए इश्क़ का पैग़ाम होने लगे है
हम सोच रहे थे किसी से रूहानी मोहब्बत करे
मगर यहां तो जिस्मों के धंधे सरेआम होने लगे है

©raavi jishmo ke dhandhe
#shayaribyraavi
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile