Nojoto: Largest Storytelling Platform
deepakivnedips5627
  • 7Stories
  • 11Followers
  • 61Love
    86Views

Deepak Ivne

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
3e878a69975fb2a825a6e4aea0466623

Deepak Ivne

White  पथ में पथिक कई मिलेंगे , तू अपनी राह चल
शूल बाधित राह होगी , तू अपनी मशाल ले चल ।
 
कोई ना होगा जग में ऐसा जो राह तुझे दिखायेगा
अपनी राह स्वयं बना हर मंजिल को पा जाएगा ।।

©Deepak Ivne #sad_shayari
3e878a69975fb2a825a6e4aea0466623

Deepak Ivne

काश आसान होता मुस्कुराना, गिरने के बाद संभल जाना!
जब-जब कुछ टूट जाता,आसान होता उसे जोड़ पाना
अपने गमों को भूल ,सभी की खुशियों में गा पाना ||

किसी के चले जाने के बाद उसका लौट कर आना
आसान होता काश,
 साथ टूटने के बाद भी ,उसका दिल में रह जाना ||

तेरे धोखे के बाद तुझे गले लगाना,सब कुछ छोड़ आगे बढ़ पाना,
 काश आसान होता तेरी आने की उम्मीद  छोड़ जी पाना।।

©Deepak Ivne #alone
3e878a69975fb2a825a6e4aea0466623

Deepak Ivne

मंजिल पाए बिना सुकून नहीं पाऊंगा 
पाना है मंजिल तो किस भी हद से गुजर जाऊंगा ,
क्योंकि , जंग वक्त से है मेरी 
और मैं वक्त को हराऊंगा ।।

©Deepak Ivne
3e878a69975fb2a825a6e4aea0466623

Deepak Ivne

ख्यालों का सैलाब उमड़ आता है दिल में ,
 तन्हा चांदनी रात में जब आसमान निहारता हूं।

©Deepak Ivne

3e878a69975fb2a825a6e4aea0466623

Deepak Ivne

कुछ ज़ज़्बात अभी बाकी है , कुछ अल्फ़ाज़ अभी बाकी है।
कह ना सका उसे कुछ , वो बात अभी बाकी है।
मोहब्बत  बेइंतेहा है उससे ,पर बेखबर है वो।
उसे मोहब्बत से रूबरू कराना भी अभी बाकी है।

                                               :- दीपक इवने #love #shayri #propose #voiceofheart
3e878a69975fb2a825a6e4aea0466623

Deepak Ivne

दौर मुश्किल है पर गुजर जाएगा,
रख धैर्य , कर्तव्य पथ पर अडिग रह,
हर राह होगी आसान वो दौर भी आएगा

दौर मुश्किल है पर गुजर जाएगा।

(पुलिस,डॉक्टर,सुरक्षाबल एवं मजदूरों को समर्पित पंक्तियां)

ना जाने कैसा वक़्त आया है,
अपनो को ही अपनों से दूर पाया है।
घर होकर भी , घर नहीं जा पा रहें है,
शपथ ली है ऐसी, पहले कर्तव्य निभा रहें है।

आओ मानवता की एक झलक दिखाए ,
है घर से जो दूर ,उन्हें अपनो का अहसास कराए।

कह गया था जो कि , वो वापस आएगा
इस कठिन घड़ी में जाने कैसे घर जा पायेगा।

दौर मुश्किल है पर गुजर जाएगा।

मुश्किले होंगी , हालात बुरे भी होंगे, 
तुमने सोचा ना था जो ,परिणाम कुछ वैसे भी होंगे।
कुछ समय का संकट है , फिर नया सवेरा आएगा।

दौर मुश्किल है पर गुजर जाएगा।

फिर बाज़ार गुलज़ार होगा, चाय की टपरी पे हर यार होगा
फिर सड़कें रोशन होंगी ,हर चेहरा मुस्कुराएगा।

दौर मुश्किल है पर गुजर जाएगा।

                                       :-दीपक इवने #Poetry #lockdwon #life #life_experience #unity

Poetry lockdwon life life_experience unity

3e878a69975fb2a825a6e4aea0466623

Deepak Ivne

I loved खुद भी वो हमसें बिछड़ कर अधूरा सा हो गया;
मुझको भी इतने लोगों में तन्हा बना दिया ;;

3e878a69975fb2a825a6e4aea0466623

Deepak Ivne

Great Thought:
When we can't laugh again on the same joke. Then why do we cry again and again for the one and the same pain. #Quotesb#stories

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile