Nojoto: Largest Storytelling Platform
mrjaved7653
  • 84Stories
  • 230Followers
  • 405Love
    0Views

mr. javed

writer of Urdu shayri shop owner at royal steel

  • Popular
  • Latest
  • Video
3e428850f56aa3dbcdf48bf2137ef788

mr. javed

तेरे ईश्क की चाह में हम चलते रहेंगे

तुने जो आग लगाई है उसी में जलते रहेंगे

हमें मालूम है तेरे चाहने वाले कत्ल कर देगें

हम भी तेरी तस्वीर हाथों में लेकर निकलते रहेगें।
                                       mr javed
3e428850f56aa3dbcdf48bf2137ef788

mr. javed

हम एक दुसरे को जानते तक न थे
 
ये तकदीर हमारी कहां ले आई

जुबां न खुली उसको देखता रह गया

न जाने मेरी आंखें क्युं भर आई।

                                        mr javed
3e428850f56aa3dbcdf48bf2137ef788

mr. javed

ये आग हवाओं से कुछ कहना चाहती है
घरों को जलाकर आसमान में बहना चाहती है
क्या मालूम तुम्हें किसी के जुदा होने का गम
डाल सूखे हुए पत्तो का बोझ भी सहना चाहती है।
                              mr javed

3e428850f56aa3dbcdf48bf2137ef788

mr. javed

ईश्क की शोहबत में फुरसत कहां
फकीरों के हाथों में विरासत कहां

आशियाना मेरा दरिया किनारे है मगर
तुफानों का डर है यहां सलामत कहां

तेरे जुल्म से पराये मुल्क में बसने गये
तेरी आंखों में कैद थे  एसी हिफाज़त कहां

लड़ते इंसाफ की लड़ाई पर मजबूर थे
तेरे नाम की गवाही देते एसी सियासत कहां

 अपनी मौत से एक मोहलत मांग लेते मगर
तेरे जुल्म से रिहा होते कोई करामत कहां

तेरे करीबी दुश्मनों से जंग लड़नी है
हमे तो तूने बुजदिल बना दिया है अब बगावत  कहां।
                                mr javed

3e428850f56aa3dbcdf48bf2137ef788

mr. javed

नीलाम कर दो मुझे मैं कहीं न जाऊंगा,
टूटी हुई कश्ती है दरिया पार करना है मरम्मत न करवाऊंगा।
प्यासा हूं मुद्दतों पर समंदर तेरे बस में है,
खुद्दारी हम में भी है ‌एक कतरे की अर्जी न लगाऊंगा।
महफ़िल में तेरे चाहने वालों के पैर कट गये है,
फ़ुरसत में हूं पर बैसाखियां न बनाऊंगा।
महफूज हूं बस्तियों में शहर की चाहत नहीं,
विरासत में बुजुर्गों की जमीन है पर ईमारत न बनाऊंगा।
तिनके चुन रहे थे आशियाने के लिए,
शैलाबों का डर है यहां ठिकाना न बनाऊंगा।
                                   mr javed
3e428850f56aa3dbcdf48bf2137ef788

mr. javed

ख़ुशी के मौके पर नये लिबास लेकर आती है
जिस मिट्टी पर कदम रखे वो मिट्टी पाक हो जाती है
सलामत है तू अगर तो सवर गयी मेरी जिंदगी
तेरे दामन में सर रखूं मुझे सपने में जन्नत नजर आती है।
                               mr javed
3e428850f56aa3dbcdf48bf2137ef788

mr. javed

इश्क की शोहबत में फुरसत कहां
फकीरों के हाथों में विरासत कहां

                             mr javed
3e428850f56aa3dbcdf48bf2137ef788

mr. javed

कोई गवाह बुला दो मैं गिरफ्तार होना चाहता हूं,
इश्क ने कहां-कहां न सजदे करवाया मुझसे
जी भर गया है सर टेकते अब गुनाहगार होना चाहता हूं
                                     mr javed

3e428850f56aa3dbcdf48bf2137ef788

mr. javed

मायूसी अपने हक़ में ईख्तयार कर लिया 
हम फकीरों की शोहबत में है कौन।
mr javed

3e428850f56aa3dbcdf48bf2137ef788

mr. javed

यहां की मिट्टी, मिट्टी नहीं हमारी जान है
वतन की हिफाजत करना हमारा ईमान है
ईस मिट्टी हमारे बुजुर्गों का खून मिला है
बच्चा  कुरबान हो जाए ऐसा हिन्दुस्तान है

     mr javed

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile