Nojoto: Largest Storytelling Platform
manishshunyam0006977
  • 57Stories
  • 367Followers
  • 395Love
    6Views

Manish Tusham Panipat

🖌️🎨📝 कला प्रेमी 📝 🎨🖌️ एक अध्यात्मिक अज्ञात व्यक्ति 🌺🥀✍️☸️🕉️🔯

https://instagram.com/manish_artist_panipat?igshid=4uuhgmavaya7/https://www.facebook.com/MTpanipat/https://twitter.com/ManishTshamArt/status/1114975968576147457?s=19

  • Popular
  • Latest
  • Video
3e27d15ae99e5bf4d70859a2e2fc100c

Manish Tusham Panipat

बाहर जंजाल ही जंजाल,
भीतर कमाल ही कमाल।

Manish Tusham Panipat #BuddhaPurnima
3e27d15ae99e5bf4d70859a2e2fc100c

Manish Tusham Panipat

दीए तों होंगें बाहर,
 जानता भी है कि...अंधेरा भीतर है।

वे दीए ही किस काम के,
जो तुम्हारे भीतर रोशनी ना दें।

Manish Tusham Panipat भीतर दीया जगे,तो बाहर भी रोशनी होगी।

भीतर दीया जगे,तो बाहर भी रोशनी होगी।

3e27d15ae99e5bf4d70859a2e2fc100c

Manish Tusham Panipat

प्रेम उसका रंग है, 
प्रेम उसका ढंग है, 
प्रेम उसकी छवि है। 
जिसने प्रेम का प्याला पी लिया,
वही रंगीला होकर...मदोमस्त हो गया। 

दुनिया के सब रंग फिके मालूम पड़ते हैं,
जब मेरे यार का रंग देखता हूं।

निगाहें भी गीली हो जाती है..
बैठे-बैठे आनंद में...।

Manish Tusham Panipat #Color
3e27d15ae99e5bf4d70859a2e2fc100c

Manish Tusham Panipat

अपने आपको बदलना शुरू कर देना,
ये भी किसी मुहोबब्त से कम नहीं हैं भाई।
निकालता जा परत पे परत।

Manish Tusham Panipat चुप चुपचाप चलते रहो,समय अपने आप आपके कामि की गवाही देगा।

चुप चुपचाप चलते रहो,समय अपने आप आपके कामि की गवाही देगा।

3e27d15ae99e5bf4d70859a2e2fc100c

Manish Tusham Panipat

...🌹..गृह हमारा शुन्य  में..🌹..

संसार  में  रहो, 
लेकिन अपने भीतर जीओ।
जब  मौका  मिले, 
जल्दी से भीतर डुबकी लगाओ ।
असली  जीवन  वहीं है....
बाहर का जीवन थोड़ा सहयोग तो देगा
लेकिन असली साम्राज तो भीतर ही है ।
 वहीं खोजें।

Manish Tusham Panipat #leaf
3e27d15ae99e5bf4d70859a2e2fc100c

Manish Tusham Panipat

धर्म की परिभाषा तभी समझ आती हैं,
जब मनुष्य की चेतना अंतर्मुखी होकर,
 अपने  असली  स्वरूप  को  देखती  है।

लेकिन याद रहे जिन्हें हम धर्म कह रहे हैं,
वो धर्म नहीं ।
यहां लोगों को कड़वी दवाई मीठे तौर पर पिलाई जा रही है।
और उन्हें मालुम ही नहीं।
प्रेम के नाम पर गले काटे जा रहे हैं।
जब तक ये धर्म है,तब तक मनुष्य खतरे में है।
बाहर निकलो इस गंदगी से,
और कह दो सबसे ,मेरा कोई धर्म नहीं।

Manish Tusham Panipat #Delhi_Riots
3e27d15ae99e5bf4d70859a2e2fc100c

Manish Tusham Panipat

प्रेम की सर्वश्रेष्ठ सीमा आजादी है,
पूरी आजादी।
किसी भी रिश्ते के खत्म होने का मुख्य कारण आजादी का न होना ही है।

Manish Tusham Panipat #Freedom_in_love
3e27d15ae99e5bf4d70859a2e2fc100c

Manish Tusham Panipat

माना की पिंजरा बहुत प्यारा है।
परंतु पिंजरा-पिंजरा है,
चाहे सोने का हो,या चांदी का।

तोड़ो इस निद्रा को,
ये खुला आकाश बुला रहा है निरंतर।
पिंजरे में रहते-रहते  उड़ान खोती जा रही है,
 भूल ही गया ये पंछी... कि वो उड़ भी सकता है,
कोई जगाए तो तुम्हें दुश्मन-सा लगता है।

Manish Tusham Panipat #Dwell_in_possibility# जागो जाग तुम सकते हो

#Dwell_in_possibility# जागो जाग तुम सकते हो

3e27d15ae99e5bf4d70859a2e2fc100c

Manish Tusham Panipat

जो अकेला हुआ,
फिर कभी अकेला नहीं रहता।
अस्तित्व साथ खड़ा है उसके।
भीड़ वाला मनुष्य सदैव अकेला है,
जीतना दूसरों से जुडता है... 
खुद से दूर होता जाता है।


Manish Tusham Panipat अकेला व्यक्ति कभी अकेला नही रहता।

अकेला व्यक्ति कभी अकेला नही रहता।

3e27d15ae99e5bf4d70859a2e2fc100c

Manish Tusham Panipat

मैं अपना सर झुकाता रहूं,
जो भीतर बैठा उससे बुलाता रहूं। ये झुकने की कला ही जीवन में आनंद की बोछार लाती है।

ये झुकने की कला ही जीवन में आनंद की बोछार लाती है। #Quote

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile