Nojoto: Largest Storytelling Platform
rohitkumar5723
  • 17Stories
  • 7Followers
  • 167Love
    27Views

Rohit Kumar

  • Popular
  • Latest
  • Video
3d71cd7bd56ffbe2754afde23d10838d

Rohit Kumar

हर ले भक्तों के दुःख
सुख दे अपने साधक को
शक्ति स्वरूपा शक्ति दे
दूर कर राह के बाधक को

©Rohit Kumar #navratri
3d71cd7bd56ffbe2754afde23d10838d

Rohit Kumar

तेरा ख्याल नहीं रख पाता,
पर अपना भी ऐसा ही हाल है
तुझे दे नहीं पाता तेरी हक की खुशियां,
इस बात का मलाल है l

©Rohit Kumar #dhoop #rkquotes #mishraji
3d71cd7bd56ffbe2754afde23d10838d

Rohit Kumar

आंखों को झील, चेहरे को चांद, होंठो को गुलाब लिख दिया
तेरी खूबसूरती पर हमने किताब लिख दिया l
छुअन को जादू, मिलन को सपना, गुस्से को आग लिख दिया l
तेरी खूबसूरती पर हमने किताब लिख दिया l

©Rohit Kumar #girl #rkquotes
3d71cd7bd56ffbe2754afde23d10838d

Rohit Kumar

लिखना था तुम्हारी हंसी
मैंने रागिनी लिख दी
करना था बयां तेरी खूबसूरती 
मैंने चांदनी लिख दी l

©Rohit Kumar #viratanushka #rkquotes
3d71cd7bd56ffbe2754afde23d10838d

Rohit Kumar

अगर बनना ही है तो तुम सूर्य बनो चांद नहीं
हर कोई आँख उठा के देखे ये हमें मंजूर नहीं l

©Rohit Kumar #risingsun #rkquotes
3d71cd7bd56ffbe2754afde23d10838d

Rohit Kumar

#Sukha #rkquotes #mishraji
3d71cd7bd56ffbe2754afde23d10838d

Rohit Kumar

मिला जब उससे तो उसके चेहरे पर खुशी थी
लग रहा था कि बहुत दिनों बाद वो हंसी थी
आँखों में थी उसकी एक अजीब सी चमक
खुशी से उसका चेहरा भी रहा था दमक
की उसने ढेर सारी बातें,
बताई उसके साथ जो बीती थी 
सुनाया किस्सा की किस हालात में वो जीती थी
मैं सुनता रहा, क्यूंकि अब मेरे बस में कुछ नहीं था l
काश करती भरोसा मुझ पर जब सब सही था l 
तब तूने मेरा कहा न माना था,
 मुझसे ज्यादा किसी और को जाना था
सुनाती थी मुझको अपने सपने, 
की चाहिए मुझको बड़े घर और गहने
मेरे पास नहीं था उतना की सच कर पाता तेरा सपना

पर हाँ जितना था काफी था कि जी लेते हम
तेरी खुशी के लिए सारे ग़म पी लेते हम
पर अब क्या फायदा ईन सब बातों का
समय हाथ से फिसल चुका है, 
वक्त काफी आगे निकल चुका है l

©Rohit Kumar
  #Sukha #rkquotes #mishraji
3d71cd7bd56ffbe2754afde23d10838d

Rohit Kumar

सबसे कठिन चुनाव है जीवन का
चुनना सही जीवन साथी 
पर इससे भी कठिन है चुनना
क्या पहनूँगी मैं कल साड़ी l

©Rohit Kumar #sparsh
3d71cd7bd56ffbe2754afde23d10838d

Rohit Kumar

नया नया प्रेम नदी की तरह होता है
इठलाती, शोर करती, टेढ़ी मेढ़ी चाल 
पर पुराना प्रेम होता है सागर की तरह
शांत, गम्भीर पर नदी से विशाल

©Rohit Kumar #seashore #rkquotes #mishraji
3d71cd7bd56ffbe2754afde23d10838d

Rohit Kumar

प्रभु श्री राम में है जिनकी भक्ति 
श्री चरणों से मिलती उनको शक्ति 

राम कथा का करते बखान 
नित्य करते हैं उनका ध्यान 

व्यसनों से ग्रसित हमारा मन, राम कथा ज्यों गंगा पानी 
धूल जाते हैं पाप हमारे, चामत्कारिक है उनकी वाणी 

सोनू किशन रोहित परमानन्द को भक्ति मार्ग सिखलाते छोड़ कर निज काज 
 राम भक्त श्री रामचरित मानस कृपाकांक्षी श्री दीनानाथ शरण जी महराज

©Rohit Kumar #ramsita
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile