Nojoto: Largest Storytelling Platform
anupamsingh2438
  • 11Stories
  • 1Followers
  • 53Love
    0Views

Anupam Singh

jindagi jeene ka naam...

  • Popular
  • Latest
  • Video
3c2c7f868fd220e14e788a214dbdc958

Anupam Singh

वो आज मुझसे जुदा है, 
खैर कारण कुछ भी हो |
इक बार मिलन जरूरी है, 
फिर जीवन मरण कुछ भी हो ||

इक बार तू फिर मेरी सुन,
दिल और मन की कर जिरह |
अगर समझ न आये कुछ, 
तब तू मुझसे कर विग्रह ||

न फिर तुझसे पूछुँगा,
फैसला तुम्हारा कुछ भी हो |
क्यूँ फिर मुझसे जुदा है, 
फिर कारण कुछ भी हो ||

©Anupam Singh #writer
3c2c7f868fd220e14e788a214dbdc958

Anupam Singh

शाम का गहराता धुंधलका, 
सूरज का क्षितिज की ओट पर छिपना, 
दूर आसमॉ मे चाँद का चमकना, 
असंख्य तारों का टिमटिमाना |

पूर्णिमा के चाँद की उजियारी रात, 
बाहो के घेरे मे, महबूबा के डेरे पे,
चुपके चुपके दो दिलों का मिलना,
निगाहों निगाहों मे खामोशी से बातें करना |

आहट के अहसास पर सहमना, 
भोर मे पक्षियों का चहचहाना,
रात के मधुर मिलन का अहसास लिये, 
प्रेमी जुगल का फिर यूँ बिछड़ना ||

©Anupam Singh #Shaam
3c2c7f868fd220e14e788a214dbdc958

Anupam Singh

छोड़ने आया था वो मुझे, 
अधरों पर झूठी मुस्कान लिये |

नैनों ने पर्दाफ़ाश किये, 
संग आया दिल में कितने दर्द लिये ||

अधरों से कुछ कह न सका, 
खड़ा रहा अंकों मे मुझे समेटे हुये |

दिल की धड़कन ने सब कह डाला, 
छिपा रहा था इतने दिन जो समेटे हुये ||

©Anupam Singh #loveforever
3c2c7f868fd220e14e788a214dbdc958

Anupam Singh

नेताओं की नेतागिरी, 
भाषाओं का दुष्प्रयोग |
अमृत का दे लालच, 
पिला दिया हलाहल |
झूठ की खड़ी कर इमारत, 
छिपाये सच का लगा प्लास्टर |
बंगला भर गया गोदाम भर गया,
पेट कभी न इनका भर पाया |
घोटालों पर घोटाले कर,
हो जाते ये छूमंतर |
चुनाव समय आ जाने पर, 
खड़े हों ये हाथ जोड़कर |
नये नये वादों का पर्चा, 
साथ मे जनता पर जेब का खर्चा |
जितना खर्च करेंगे, 
कई गुना उसका लूटेंगे |
फिर से चुने गये, 
या फिर आये कोई नये |
सबकी यही रीति, 
जेब के आगे कोई नही नीति |
जनता हो गई इनसे त्रस्त,
ये अपनी मस्ती मे मस्त |
फिर भी कहते लोग लोगान,
अपना भारत देश महान |

©Anupam Singh #नेतागिरी
3c2c7f868fd220e14e788a214dbdc958

Anupam Singh

अजीब खेल है उस परमात्मा का...
        लिखता भी वही है...
          मिटाता भी वही है...
भटकाता है राह तो...
दिखाता भी वही है...
      उलझाता भी वही है...
        सुलझाता भी वही है...
जिंदगी की मुश्किल घड़ी में...
दिखता भी नहीं है,
मगर साथ देता भी वही हैं...!

©Anupam Singh
3c2c7f868fd220e14e788a214dbdc958

Anupam Singh

ऐ जिंदगी मेरा इक काम कर दे,
मै कुछ न कहूँ और तू बयाँ कर दे ।

दिया जला दे चौखटों पर,
और महफिलों को वीरां कर दे ।

जख्म दे कुछ ऐसा कि नासूर बन जाये,
हो सके तो मेरे लहजें को खाक कर दे ।

बाकी है क्या कुछ ऐसा यहाँ,
ऐ जिंदगी तू आज इसकी भी दवा कर दे ।।

©Anupam Singh #अंजूबाला
3c2c7f868fd220e14e788a214dbdc958

Anupam Singh

कल एक झलक ज़िंदगी को देखा,
            वो राहों पे मेरी गुनगुना रही थी,
फिर ढूँढा उसे इधर उधर
       वो आँख मिचौली कर मुस्कुरा रही थी,
एक अरसे के बाद आया मुझे क़रार,
           वो सहला के मुझे सुला रही थी
हम दोनों क्यूँ ख़फ़ा हैं एक दूसरे से
          मैं उसे और वो मुझे समझा रही थी,
मैंने पूछ लिया- क्यों इतना दर्द दिया कमबख़्त तूने,            
वो हँसी और बोली- मैं ज़िंदगी हूँ.......
                    तुझे जीना सिखा रही थी.....

©Anupam Singh #अंजू
3c2c7f868fd220e14e788a214dbdc958

Anupam Singh

कितने वर्षो बाद उनसे मिलना हुआ फ़िर,
इक हिचक बाकी रही रिश्तो मे सिर्फ,
गिले शिकवे साझा करना था इक दूजे से,
न वो कह सके, न कह सके हम ।।

दिल की बाते दिल मे ही रह गई,
आँखे भी कुछ न आँखो से बोली,
इक हलचल सी हुई, लगा बोलूँगा जरूर,
थिरकते लब फिर से गये न जाने क्यूँ जम ।।

न जाने किस मोड़ पर फिर मुलाकात होगी,
आँखो ही आँखो मे क्या बात होगी ?
आने वाला वक्त दफन किये बैठा है ये राज, 
उलझने दिल की न जाने कब होंगी कम ।।

©Anupam Singh #ravishkumar
3c2c7f868fd220e14e788a214dbdc958

Anupam Singh

नासूर सा बनके दिल मे,
ताउम्र का दर्द बस गया ।
कुरेदता है हर एक शै जख्मो को,
कौन बनेगा इसकी फ़िर दवा ।।

वो कहते रहे साथ ताउम्र निभायेंगे,
पहले ही हमे छोड़कर चला गया ।
खुश रहे वो चाहे जहा भी रहे,
दिल से निकलती है यही दुआ ।।

©Anupam Singh #ravishkumar
3c2c7f868fd220e14e788a214dbdc958

Anupam Singh

गम न करो,
जो इक रास्ता बंद हुआ है,
तलाश फिर करो,
और रास्ते मिलेंगे जरूर ।

गम न करो,
ठोकरे सिखाती है चलने का हुनर,
अगर फिर भी न संभले,
टूटेगा इक दिन तेरा गरूर ।।

©Anupam Singh #ravishkumar
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile