क्यूँ होता भयभीत तू
किस उलझन का मनमीत तू
क्या बीते कल के बर्बादी में
या आते कल के आबादी में
सब मिट्टी के जाल है
समय के जल में घुल जाएंगे
पग बढ़ाओ मेरे लाल
मार्ग खुद खुल जाएंगे
kumar shivam hindustani
अक्सर व्यक्ति परेशान रहता है कि लाइफ में क्या चल रहा है ,समझ न आ रहा , करना तो बहुत कुछ है पर कर न पा रहा , उलझा हुआ है ,
तो उसको अक्सर बोला जाता भाई 1st स्टेप तो ले....
तो पढियेगा
शीर्षक- "पग बढ़ाओ मेरे लाल
मार्ग खुद खुल जाएंगे"
क्यूँ होता भयभीत तू #Poetry#Trending#hindi_poetry#motivatation
स्वप्नों के लिए स्वप्न तोड़ रहे
खुद से खुद का मन मोड़ रहे
पंक्षी पंथी सब पड़े विराने में
डगमग करते देह छोड़ रहे
पर
आकाश पवन में उड़ता देखा
बाधाओं से भिड़ते देखा
चिंगारी लिए जिगर में #Motivational#Trending#motivatation
kumar shivam hindustani
mere sath aisa hi hota hai
Trending SAD Broken mshivamofficial