Nojoto: Largest Storytelling Platform
rohitnailwal7359
  • 2Stories
  • 5Followers
  • 11Love
    0Views

Rohit Nailwal

  • Popular
  • Latest
  • Video
3b429a217870ce1aaeab7200cf8b1da2

Rohit Nailwal

Alone Quotes In Hindi आपका मन अगर शांत है तो, 
आपके पास जिन्दगी भर का सुकून है,
मन को शांत रखिये,
सुकून का एहसास हो जायेगा...

- Rohit Nailwal "कलाकार" #stay_home_stay_safe #quote #story #poet #poetry #writer #selfwriter
3b429a217870ce1aaeab7200cf8b1da2

Rohit Nailwal

बचपन कि बात ही कुछ निराली थी,
गोद में खिलाने वाली,प्यारी सी दादी नानी थी,
हमारी शरारतों से,माँ रूठ जाने वाली थी,
बात ना मानें तो,बापू से डाँट पढ ही जाती थी,
वो एक रूपये की टाैफी लाना,
मिल बाँट के दोस्तों के साथ खाना,
हँसना खेलना कूदना,मस्ती में खूब झूम जाना,
हर बच्चे कि अपने ही एक निशानी थी,
सबकी अपनी अपनी ही एक कहानी थी,
बचपन की नादानीयाँ,छोटी छोटी परेशानीयाँ,
करते खुद की मनमानियाँ,जीद्द पर अढे रेहने कि आदत,
जरा सी बात के लिये,बना देते माँ बाप के लिये बढी आफत,
ऊँची दिवारों से छलाँग लगाना और गिर जाना,
गिर कर हाथ पैर पर चोट का आना,चोट लगने पर, 
जोर जोर से चिल्लाना,डाँकटर को ना दिखाना, 
इनजेकशन ना लगवाना,दवाईयाँ ना खाना,
माँ बाप कि एक और आफत बन जाना,
मिट्टी में लोट पोट होकर,कपडे़ गन्दे कर,
गिली मिट्टी से,खुद के लिये नये खिलोने बनाना,
खिलोना टूट जाये तो,आँखों से दो बूँद आँसू बहाना,
माँ बाप कि एक और आफत बन जाना,
जायें जब बाजार तो,आईस-कृीम पर नजरें टिकाना,
मूँह से मिठी लार टपकाना,माँ से चुप चाप आईस-कृीम दिलवाना,
आईस-कृीम का पिघलना,हाथों में गिरना,
हाथों को नई शर्ट पर पोछना,
माँ बाप कि एक और आफत बन जाना,
यूँ तो कितने आफत वाले काम किये,
सारी उम्र अपने माँ बाप कि छाँव में हम जिये,
छोटे से बड़े हुये,
कयी जख्म हमने उन्हें दिये,दूर होने का एहसास,
कभी ना होने दिया,जो भी किया सब हमारे लिये किया,
जहाँ माँ ममता कि मूरत है,वहीं बाप अपने बच्चों का रखवाला,
पढी जिसने जग में,अपने माँ बाप की पाठशाला,
पा लिया उसने जीवन भर का,
अमृत रस का प्याला... 
- Rohit Nailwal "कलाकार" #poetry #story #bachpan #writer

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile