Nojoto: Largest Storytelling Platform
sauravranjan8268
  • 69Stories
  • 140Followers
  • 601Love
    828Views

Saurav Ranjan

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
3930a42f21fc812b123db41a6b397c83

Saurav Ranjan

White कान के झुमके,‌ फुलों का गजरा, पेशानी पर तिलक, या काजल का पहरा, सारे अपनी जगह, पर
उनके दाएं बाजू का वो तिल काला, मुझे पसंद है।

देख मुस्कुराना, कभी इठलाना, हक जताना, फिर गले लगाना, 
इस तरह उनका मेरा होना, मुझे पसंद है।

पसंद है मुझे इस भिड़ का धुंधला होना, हल्की सी आहट और उनका होना, इतने पर भी पूछी जाती है पसंद मेरी;
अरे उनके मस्तक-मेरा-कुमकुम, मुझे पसंद है।

संवारता हुं शब्दों से जिन्हें हर घड़ी हर्फ़ दर हर्फ़,
उस शख्स का लाल जोड़े में मेरा होना, मुझे पसंद है।

चलो ठीक है, कह हीं देता हूं, एक
शख्स है बेहद करीब मेरे, और वो शख्स मुझे पसंद है।

©Saurav Ranjan
  #love_shayari #mujhepasandhai 
#Love #love4life
3930a42f21fc812b123db41a6b397c83

Saurav Ranjan

White  ये झुमके - ये गजरे, ये काजल - ये बिंदी, 
ये पायल - ये चुड़ी, ये जुल्फें - ये बोली ,
सारे एक तरफ,

उनका हंसना - मुस्कुराना, आंखों से शर्माना,
सर पे लाल चुनर सजाना और  पुरे हक़ से 
मुझे अपना बताना, एक तरफ है।

©Saurav Ranjan
  #sad_shayari  love
3930a42f21fc812b123db41a6b397c83

Saurav Ranjan

White  रूठे कभी वो शख्स तो, तरीके
मनाने के तलाशें हम।

आंखें बड़ी हंसी हैं उनकी, 
कह दें तो उनमें काजल सजाएं हम।

ये दोस्त पुछने लगे हैं मुस्कुराने की वजह मेरी,
अब कैसे इस महफ़िल में उनका नाम बताएं हम।

सुना है हर रोज तिलक सजातिं हैं वो, कह दें तो
उनके पेशानी पर चंदन बन निखर जाएं हम।

ऊपर वाले से इक छोटी सी आरज़ू है मेरी, 
कुछ ऐसा करना की उनको आजिवन अपना बताएं हम।

बेहद मासूम हैं वो, अपनी अहमियत पुछतीं है, अब कोई बताए उन्हें, 
इस जहां में वो शब्द कहां से लाएं हम।।

©Saurav Ranjan
  #good_night_images #love #life #poetry #lovepoetry
3930a42f21fc812b123db41a6b397c83

Saurav Ranjan

अब कहीं इस चौखट से दूर निकलूं तो देखुंगा, ये मन लगने को तो लग जाएगा पर कितना लगेगा देखुंगा।

जमाना कहता है नजरों से दूर की दुनिया बेहद हंसीं है, अब निकल हीं रहा हूं तो वो भी देखुंगा।

ना जाने कितने रास्ते होंगे मेरे शहर से निकलने को,
पर जो मेरे घर तक लौटे, वैसा कोई देखुंगा।

सारा दिन तो देख लुंगा ये चमक-दमक शहरों का,
पर दिन ढले आशियाने लौटूं तो कौन नजर उतारेगा देखुंगा।

ये दोस्त-यार, गली-चौराहे सारे वायदे कर रहे थे मिलने की, अब कभी फुर्सत मिली तो छुट्टियों के चन्द दिन गिन कर देखुंगा।

©Saurav Ranjan
  Every step costs something, sometimes smiles, sometimes tears and sometimes memories.

#Life❤ #Life_A_Blank_Page #Life_experience #Friend #City

Every step costs something, sometimes smiles, sometimes tears and sometimes memories. Life❤ #Life_A_Blank_Page #Life_experience #Friend #City #Poetry

3930a42f21fc812b123db41a6b397c83

Saurav Ranjan

कमाया कुछ, लुटाया कुछ, यहां कहां कोई मेरी तबियत पुछते बैठा है;
मतलब कि ये दुनिया है मालिक, पर चलो अच्छा है।

चारों पहर थक कर लौटी थी जिंदगी, चौखट पर ही जिम्मेदारी ने पुछ लिया;
खाली हाथ लौट आए, क्या ये अच्छा है।

नाराज़गी उस शख्स की जायज़ है, जिसने हंसती हुई तस्वीर बनवाई थी;
घर छोड़ते हुए आंसू चिढ़ा रहे, हंसता है, अच्छा है।

ले-देकर यही कुछ खत थे मिल्कियत में मेरे, उनके भी आखिरी श़फ में लिखा था;
पढ़ कर जला देना, चलो अच्छा है।

मैंने तो रंज ही पढ़ें थे महफ़िल में, ये तो लोग हैं, 
जो तालियां बजातें हैं;
कहते हैं, ये कलम लिखती बड़ा अच्छा है।

©Saurav Ranjan #ArabianNight life says 'अच्छा है '

#ArabianNight life says 'अच्छा है ' #Poetry

3930a42f21fc812b123db41a6b397c83

Saurav Ranjan

गुजरते हुए मौसम देखे ऐ ज़िन्दगी,
फिर तेरी ओर देखा और नजारे देखे।

कुछ तो बात जरूर थी उस भंवर में,
किसी ने लहरें देखीं तो किसी ने किनारे देखे।

मैंने देखा था मजबूरी को सुखी रोटी खाते,
दुर कहीं बैठ गरीबी का ये तमाशा संसार देखे।

इस साल कि पहली बारिश क्या हुई,
भीगे बदन से छत कि ओर आत्मसम्मान देखे।

दिए जलाए रखें थे उम्मीद ने किसी तरह, झरोखों
ने फटकार लगाई फिर निराशा का खेल अंधकार देखे।

किसी दहलीज पर सर झुकाए बैठे थे सारे, निर्लज्जता 
ने गुलामी देखीं और आस्था ने भगवान देखे।

©Saurav Ranjan
  #God #Life #Life_A_Blank_Page 
#Life_Experiences
3930a42f21fc812b123db41a6b397c83

Saurav Ranjan

लिखने क्या बैठा एक खत तुम्हें, शब्द जो बिखेरे थे मैंने
अपने कमरे में, वो खुद ही पन्ने से आ लगे।

दुआ है तुम्हें देखु और देखता ही रहूं, कई दिनों से ये शख्स सोया नहीं
शायद इसी बहाने निंद मेरी आंखों से आ लगे।

नज़रें मिलते ही तुझसे अब बंद कर लेता हूं आंखें अपनी, 
कहीं तुम्हें मेरी हीं नजर ना लगे।

ना जाने कितने दुश्मन बना रखे हैं मैंने, देखते हीं मुझे
ये हवाएं उनकी ज़ुल्फों से जा लगे।

रूठ कर देखा है कई दफा, छलकतीं आंखों से खिलखिलाता हुआ
छोटे बच्चे कि तरह ये ज़िंदगी, हर बार मुझसे आ लगे।

एक अरदास मेरी भी सुन ले ऐ ऊपर वाले
अरे कोई मुझे भी देखे मुस्कुराए और गले से आ लगे।

©Saurav Ranjan
  #citylight #love
3930a42f21fc812b123db41a6b397c83

Saurav Ranjan

आज पलट रहा था पन्ने पुराने,
तुम्हारे नाम का जीकर् मिला तो ठहर गया।

गुजर रहा था शहर से तेरे तन्हाई लिए
निशां मिली तुम्हारे कदमों की तो ठहर गया।

अर्षों से तलाश रहा था विराने में खुद को
धुंधली जो तस्वीर देखी तुम्हारी तो ठहर गया।

सिरहाने आकर बैठ गया वो झरोखा तुझसे गुजर कर
उनमें तुम्हारी खुश्बू मिली तो मैं भी ठहर गया।

मैं राही था इक सफर का, जिस मुहाने भी 
तुम मिले मैं हर उस मुहाने ठहरा। 

ठहरा कभी शफ़ तो कभी हर्फ दर हर्फ ठहरा
हर उस दहलीज जिसने तेरी ओर इशारा किया,
उसको खुदा मान, मैं खुदा के हर दहलीज पर ठहरा।

©Saurav Ranjan ठहर गया..... 
#Love #Journey 

#betrayal

ठहर गया..... #Love #Journey #betrayal

3930a42f21fc812b123db41a6b397c83

Saurav Ranjan

ये लहजा ये सादगी गहने हैं तुम्हारे, पर
कभी कभी आंखों में काजल सजा लेना, अच्छी लगती हो।

मैंनें देखा है इन झरोखों को शताते तुम्हें, सुनो
ये जुल्फें बांध लेना, अच्छी लगती हो।

सुना है मेरे बाग के परिंदे दोस्त हैं तुम्हारे
उन संग गित कभी मेरी भी गुनगुना लेना, अच्छी लगती हो।

शब्दों से अपने इक तस्वीर पिरोई थी तुम्हारी
कभी फुर्सत से मिलना दिखलाऊंगा, अच्छी लगती हो।

आते तो होंगे वो सितारे छत पे तुम्हारे भी, मेरी नजरों
से कभी उनमें खुद को तलाशना, यकिनन अच्छी लगती हो।

©Saurav Ranjan Aachi lgti ho...
#Love

Aachi lgti ho... #Love

3930a42f21fc812b123db41a6b397c83

Saurav Ranjan

 ना जाने कितने किले बनाकर, वो
मजदूर, सङकों किनारे सो गया।
     सोने के पिंजरे से बिछङकर वो पंछी, उङा तो 
     इतना उङा की बादलों में ही खो गया।
सैंकड़ों की भुख मिटाकर, वो बच्चा
जुठे बर्तन ही धोता रह गया।
     जिंदगी के लिए सब ऐसे लगे थे दौङ में कि,
     बचपन ने देखा तो रोता हीं रह गया।
दिया जलाए रखा था मैंनें, अंधियारे के लिए,
पर रात इतनी गहरी हुई कि, दिया भी खो गया।
     कई दिनों से गुम था मैं मुझसे,
     आज जो मैंनें मैं लिखा, तो खुद का हो गया ॥

©Saurav Ranjan
  Things which one ignores easily

#Life #Life_Experiences #Love

Things which one ignores easily #Life #Life_Experiences Love

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile