Nojoto: Largest Storytelling Platform
srishtidewangan5824
  • 2Stories
  • 17Followers
  • 9Love
    0Views

Srishti

Love to Read Rock on Beat

  • Popular
  • Latest
  • Video
391afeb015f67e4df470b63d8257cd16

Srishti

आख़री इच्छा

अगर मुझसे पुछे कोई मेरी आख़री इच्छा,
तो यारो मेरी बात समझना ।
        पूरी दुनिया कुछ एसी हो जाए,
        सन्नाटे से ज्यादा शांत हो जाए ।टूट जाए दुश्मनी का भाला,
बुझ जाए नफरत की ज्वाला ।
        न हो अपनो से गद्दारी ,
        न देश के प्रति रहे गैरजिम्मेदारी ।स्वच्छ भारत ये देश हमेशा केहलाए,
भारतीय संस्कृति और सभ्यता कभी न मिट पाए ।
        हो सुरक्षित देश की हर एक बेटी ,
        उन्हे बोझ न समझकर सुधारे अपनी गलती ।
मिट जाए लड़का-लड़की का भेद,
भेद भाव भूलकर हम सब हो जाए एक ।
        आए देश मे राम राज्य का फिर एक दौर,
        मेरे मित्र करना इस बात पर गौर ।हो हरियाली इस देश में जाए जहां नज़र,
पूरा विश्व सुनें भारत की एकता की खबर ।
         रहे सब निरोग, हो कुछ ऐसा संयोग,
        मिट जाए सब की तकलीफ़, न रहे देश में कोई गरीब ।
हो भाईचारा हम सब का स्वभाव,
ईष्र्या द्वेश न हो किसी का भाव ।
        बनी रहे ईश्वर की कृपा हम पर,
        महान है हमारा भारत और रहेगा अमर । #Aakhri_ichchaa
#poetry
391afeb015f67e4df470b63d8257cd16

Srishti

अपनों के संग 

सोचते थे किसी वक्त,
फुर्सत मिल जाए काम से कमबख्त,
खाएंगे मीठा और उड़ाएंगे पतंग,
कुछ नई यादें बनाएंगे अपनों के संग ।
            रोज कुछ नया सीखेंगे,
            कुछ नया सिखाएंगे,
            हो गए थे कभी काम से तंग,
            मिला है कुछ वक्त बिताने को अपनों के संग ।
रात देर तक जागते थे, 
सुबह काम पर जल्दी भागते थे,
थी कभी चैन और सुकून भंग, 
अब अपनी भी नींद पूरी करें अपनों के संग ।
            कभी पराठे खाते थे,
            कभी खाना आधा छोड़ जाते थे,
            अब तो स्वादिष्ट लगता है चावल और रसम
            क्योंकि वक्त गुजर रहा है अपनों के संग ।
लॉक डाउन तो बहाना है,
वक्त परिवार के साथ बिताना है,
यह सोचकर लड़े कोरोना से जंग,
निश्चिंत रहे घर पर अपनों के संग । #Apon_ke_sang
#poetry

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile