Nojoto: Largest Storytelling Platform
vedsahu4158
  • 126Stories
  • 103Followers
  • 1.2KLove
    1.2KViews

VED

keep smiling always

  • Popular
  • Latest
  • Video
386fbc109b83e8b6e1c4b0fdf3bea4cf

VED

White 2 October 2024 to 2 October 2027

मां के आंखो में आंसू चंचल और उसकी मां के कारण 😡

©VED #sad_qoute
386fbc109b83e8b6e1c4b0fdf3bea4cf

VED

कौन एक दिन में कितने आशिक मारेगा,
ये इश्क, जहर से शर्त लगाया करता था।

©VED   मोटिवेशनल कोट्स फॉर वर्क

मोटिवेशनल कोट्स फॉर वर्क

386fbc109b83e8b6e1c4b0fdf3bea4cf

VED

White जितनी उंगलियां उठ रही मेरी तरफ उन उंगलियों को मोड़ दूंगा,
रास्ता बहुत है लंबा उन रास्तों को मेरी तरफ मोड़ लूंगा,
जख्म बहुत गहरा है दोस्त पर एक दिन भर जायेगा, पर जिस दिन जख्म भर गया उस दिन कहर आएगा।

©VED #GoodMorning
386fbc109b83e8b6e1c4b0fdf3bea4cf

VED

White कसर किसी ने नही छोड़ी बस तेरा खुरेदना बाकी है
तेरे बाद मेरा बिखरा घर समेटना बाकी है,
मैने सोचा इससे ज्यादा बर्बाद क्या ही हो जाऊंगा,
फिर याद आया, अभी उसको किसी और के साथ देखना बाकी है।

©VED
  #Sad_Status
386fbc109b83e8b6e1c4b0fdf3bea4cf

VED

White राधा कृष्णा तो बना लोगे अपने बच्चो को किंतु,
 क्या उन्हे प्रेम की स्वतंत्रता दे पाओगे......?

©VED #love_qoutes
386fbc109b83e8b6e1c4b0fdf3bea4cf

VED

White माना दिल नाकाम है प्यारे,
समझो ये ईनाम है प्यारे।

आशिक तो  मरते रहते है,
हम तो यूंही बदनाम है प्यारे।

पहले हाथों में हाथ था उसका,
अब हाथो में जाम है प्यारे।

शायर, पागल और आवारा,
मेरा कहते सब यही नाम है प्यारे।

वो छोड़ गई है जब से मेरे,
दिल को कहां आराम है प्यारे।

दर्द, बिरहा और तन्हाई,
यही इश्क का अंजाम है प्यारे।

©VED
  #moon_day
386fbc109b83e8b6e1c4b0fdf3bea4cf

VED

White मर्दों ने सम्हाला है,,,,

प्यार 

दोस्ती 

परिवार 

परिस्थिति 

बंगला 

गाड़ी 

ना सम्हाल पाए तो बस स्वयं को

©VED #sad_shayari
386fbc109b83e8b6e1c4b0fdf3bea4cf

VED

White कभी सारा शहर अपना था और तुम अजनबी थे,
तुम अपने हुए तो शहर अजनबी हो गए ,
अब ना तुम अपने हो ना शहर अपना है
उस मोड़ से शुरू करनी है फिर से जिंदगी 
जहां सारा शहर अपना था और तुम अजनबी थे।

©VED #sad_shayari
386fbc109b83e8b6e1c4b0fdf3bea4cf

VED

White मेरे ख्वाबों का जलता हुआ मंजर देखो,
जरा झांककर मेरी नींदों के अंदर देखो l

जिसको कैद करके रखा है अपनी आंखो में,
कितना गहरा है वो गम का समंदर देखो l

मैं रो रहा हूं उसकी जुदाई में यहां, 
वहां मुस्कुरा रहा है कैसे मेरे सितमगर देखो

जहां खिलते थे फूल हमेशा मोहब्बत के,
उस जमीन को अब तुम बंजर देखो।

मेरे बिखरे हुए ख्याबो टूटे हुए अरमानों 
क्यूं चला गया वो,एकबार पूछ के देखो।

जहां मिला करते थे छुप छुपकर हम ,
उन्ही गलियों में उन्हें ढूंढ कर देखो ।

©VED
  #flowers
386fbc109b83e8b6e1c4b0fdf3bea4cf

VED

White इतनी गहराई से लिखूंगा तुम्हे अपने पन्नो में की,
 पढ़ने वालों को भी तुम्हे देखने की तलब हो जायेगी।

©VED #Moon
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile