Nojoto: Largest Storytelling Platform
sakshishukla5163
  • 2Stories
  • 9Followers
  • 11Love
    12Views

SAKSHI SHUKLA

  • Popular
  • Latest
  • Video
37049a217cfe379a4d6f3bf2b4b99970

SAKSHI SHUKLA

#Maa #everydayismothersday
37049a217cfe379a4d6f3bf2b4b99970

SAKSHI SHUKLA

#OpenPoetry सारे सपने टूट गये  
सारी उम्मीदें छूट  गयीं 
नयनों के मध्य कुहासा है 
जीवन में शेष निराशा है।
हम तपे बहुत ,हम जले बहुत।
      कंटक थे फिर भी चले बहुत।     
  पर प्राप्त न कुछ परिणाम हुआ। 
कि  हर प्रयास नाकाम हुआ।
श्रम किया बहुत पर जान सके न 
        श्रम की क्या परिभाषा है!     
    जीवन में शेष निराशा है।
पर रुको तनिक आँखें खोलो 
कुछ देर सही सांसें तो लो
सपने तो फिर जुड़ जाने हैं 
उम्मीदों के पल आने हैं
ये कुहरा भी छँट जायेगा 
गर मानव धैर्य दिखायेगा..
तुम ध्यान से देखो निज प्रयास
कुछ कसर दिखेगी सपने में ।
मालूम पड़ेगा फिर तुमको 
क्या कमी रह गयी तपने में 
परिणाम नहीं मिल पाया 
तो ये मत समझो तुम हार गये।
अवसर है पुरानी रीति तजो।
प्रतिमान गढो इस बार नये।
जो सोचा है कर जाओगे। 
जो चाहा है वो पाओगे।
निकट दिखेगी विजय अगर 
आशा का दीप जलाओगे।
जब सब सोयें तुम जागोगे । 
न कठिनाई से भागोगे।
न मोह सके आराम तुम्हें ।
चित प्रसन्न है जब तक इसको  
उपलब्धि की आशा है जीवन में कहाँ निराशा है।
. #OpenPoetry

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile