Nojoto: Largest Storytelling Platform
chetanatripathi1498
  • 83Stories
  • 173Followers
  • 1.0KLove
    4.2KViews

ख़ुश्क आँसू

यादें, अनुभव ,ज़िन्दगी,रिश्ते और न जाने क्या क्या.? साथ तेरा के सिर्फ अहसास तेरा?

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
36a1341b2b0dda3b14720c0b0ed3c0a9

ख़ुश्क आँसू

#महिला #महिलादिवस

#LikesAndDislikes
36a1341b2b0dda3b14720c0b0ed3c0a9

ख़ुश्क आँसू

#WistfulTalks
36a1341b2b0dda3b14720c0b0ed3c0a9

ख़ुश्क आँसू

उसूल दुनिया का है कि चढ़ते सूरज को सलाम करती है ।
यूँ तो छुपते हुए सूरज की भी लाली  कुछ कम नही होती।

©ख़ुश्क आँसू
36a1341b2b0dda3b14720c0b0ed3c0a9

ख़ुश्क आँसू

कहीं रोशनी की हैं आहटें ,
कहीं सन्नाटे से पसरे हैं 
 फूलों की खुशबू है कहीं
तो पतझर की कहीं खामोशी ;
हर सांस पे पहरा है कहीं ,
कहीं ज़िंदगी की धूप है
बदलते रहते हैं मिजाज- 
मौसम हो या के ज़िंदगी ।।

©ख़ुश्क आँसू #moonlight
36a1341b2b0dda3b14720c0b0ed3c0a9

ख़ुश्क आँसू

#अनकहे #अहसास #याद 

#storytelling
36a1341b2b0dda3b14720c0b0ed3c0a9

ख़ुश्क आँसू

तेरा नाम हजारों बार हाथों पे लिख के मिटाया होगा 
अश्क आँखों से बहा कर दुपट्टे में सुखाया होगा 
वक़्त कि चादर में लपेटे हुए वो एहसास 
सूखी हुई वो स्याही दुपट्टे कि वो नमी 
मचल के बाहर आने को यूं बेताब क्यूँ है

©ख़ुश्क आँसू #अनकहे 
#आंसू 
#अनसुना
36a1341b2b0dda3b14720c0b0ed3c0a9

ख़ुश्क आँसू

जाने कब से 
हम तुम्हारे,तुम हमारे
जाने कब से 

इक कसम इक ज़ब्त ने 
बांधा हुआ है 
हमको तुमसे
जाने कब से

तुम तिरंगे से उड़े हो
आसमां पर
हम ज़मीं पर
 बिखरे हुए सेफूल है
जाने कब से

एक शोला भावना का 
दिल में रौशन
साँस में बजता हुआ सा 
तेरा गीत है 
जाने कब से

एक खिलती सी कली है
प्रेम की
जन्म तुझसे मरण तुझ पे
तुझ से जुडी हर भावना
जाने कब से

मेरी माटी मेरा झंडा
मेरा वतन है देश है
सांस का हर पल निछावर
तुझ पे वन्देमातरम्
जाने कब से

©ख़ुश्क आँसू #वन्देमातरम
36a1341b2b0dda3b14720c0b0ed3c0a9

ख़ुश्क आँसू

पल पल 
जूझते खुद से
करण ने भी किये होंगे
खुद से सवाल कुछ ऐसे ही
निःशब्द,चुपचाप;

जहां साहस जवाब दे चले
विवेक दिग्भ्रमितहो चले
सत्य दिखाते है राह
बनते हैं सम्बल

पर जहां सत्य ही मरीचिका हो
करन सदृश व्यक्तित्व का टूटना
धागे धागे में बिखरना
असम्भव नही
पल पल

©ख़ुश्क आँसू #टूटना 
#टूटन 
#परिस्थितियां
36a1341b2b0dda3b14720c0b0ed3c0a9

ख़ुश्क आँसू

मौत चलती है साथ साथ हर कदम
ज़िन्दगी का दामन थाम कर उम्र भर
और मौत आते ही निकल जाती है ज़िन्दगी
हाथ छुड़ा कर यूँ मनो कोई पहचान न थी

©ख़ुश्क आँसू #मौत

#lost
36a1341b2b0dda3b14720c0b0ed3c0a9

ख़ुश्क आँसू

एक मौत और एक ज़िन्दगी

मौत कभी ज़िन्दगी का खात्मा नही हो सकती
एक रेख है बड़ी दूर से चलती चली आती है
अनगिनत बिंदुओं को समेटे हुए
स्पर्श करते,सहलाते,
कुछ लेते कुछ देते हुए

एक बिंदु पर ही हठात् 
ख़त्म कैसे हो जायेगी कहानी
ज़िन्दगी तो रहेगी
तेरे मेरे दरमियान
कहानियां बन के
हंसी और नसीहत बन के
इक दूर का तारा बन के 

बिखर जाएंगे यूँ ही तेरे आसपास
नज़र आएंगे यादों में 
बंद पलको की कोर पर
थमे आसुओं में
मौत ज़िन्दगी का दामन पकड़ के चलती है 
साथ साथ ,उम्र भर
ज़िन्दगी जुदा मौत से क्यों हो जायेगी

©ख़ुश्क आँसू #ज़िन्दगी 
#मौत 
#दार्शनिक 
#philosophy of life

#EveningBlush
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile